The Magic of God’s love | भगवान के प्यार में लवलीन | Sakar Murli Churnings 31-12-2018
1. हम अपने को आत्मा समझ (अर्थात देही अभिमानी बन) बाप को याद करते हैं… तो हम हो गए रूहानी आशिक, एक माशूक बाप से सच्ची मुहब्बत रखने वाले… इसके फल स्वरूप, बाबा हमें:
- अपने साथ स्वीट होम (शान्तिधाम) में ले चलेंगे
- सभी पापों से मुक्त कर देंगे
- फिर स्वर्ग (कृष्णपुरी, वैकुण्ठ) में भेज देंगे
2. बहुत खुशी में रहने के लिए:
- अपने से मीठी-मीठी बातें करनी है
- ज्ञान का चिन्तन करना है
- स्वदर्शन चक्रधारी बनना है
- आपस में ज्ञान की ही बातें करनी है
3. याद करने के लिए हमारे पास बहुत समय है:
- कर्म करते
- खाना पकाते, खाते, पीते
- ट्रेन में सफर करते
- जब दफ्तर में थोडी फुर्सत मिले
- आदि
4. जो प्राप्तियां हमें हुई, वह सभी मित्र-संबंधियों को भी करानी है… लाइट हाउस बन सबको राह दिखानी है… एक आंख में मुक्ति. दूसरी आँख में जीवनमुक्ति, दुःखधाम से मुक्त!
सार
तो चलिए आज सारा दिन…मन वचन कर्म से ज्ञान सागर के ज्ञान में ही बहुत प्यार से रमण करते रहे… तो हमारी स्थिति स्वतः बहुत श्रेष्ठ, शान्त वा खुश रहती… और सबको भी आगे बढ़ाते रहेंगे… जिससे सहज ही यह संसार स्वर्ग बन जाएगा… ओम् शान्ति!