Tu hi Tu Nazar Aaye – BK Song Lyrics in Hindi

Tu hi Tu Nazar Aaye – BK Song Lyrics in Hindi

तू ही तू नज़र आए… तू ही तू नज़र आए
जी करता है बाबा मैं, खोया रहूं तेरे प्यार में।
बस तू ही तू नज़र आए, बाबा मेरे संसार में।

तू ही मेरा सच्चा साथी, जीवन का आधार है।
कैसे कहूं मैं ओ बाबा, मुझे तुमसे कितना प्यार है।
बसे हो मेरे नैनो में, सांसों के तार तार में।
(बस तू ही तू नजर आए, बाबा मेरे संसार में…)

रह ना पाऊं बिन तेरे मैं, तू ही जीवन दाता है।
मेरा बाबा मेरा बाबा, यही गीत दिल गाता है।
हमने पाया निराकार को, संगम पर साकार में।
(बस तू ही तू नजर आए, बाबा मेरे संसार में…)

जिसको पुकारा जन्म-जन्म, तुम ही वो भगवान हो।
सुख शान्ति और पवित्रता का, मेरे लिए वरदान हो।
अनुभव पाया एक अनोखा, प्रभु तेरे दीदार में।
(बस तू ही तू नजर आए, बाबा मेरे संसार में…)


Thanks for reading this article on ‘Tu hi Tu Nazar Aaye – BK Song Lyrics in Hindi’

Aavaj Se Pare – BK Song Lyrics in Hindi

Aavaj Se Pare – BK Song Lyrics in Hindi

आवाज़ से परे, मधुर साज़ से भरे
अंदाज में बुलाए बाबा, पुकार के
बच्चे आओ…..
सितारों से दूर, सितारों का जहा,
रहता परम सितारा, बेहद सुकून वहां।
बच्चे आओ…..

नूरे समंदर, दिखता सुंदर
लहराए निरंतर, आनंदित अंतर।
मौजों की मौज लेने का है समा
वो प्रेम डोर से खींचे वहां।
जी भर निहारके, लिए पंख प्यार के
हम उड़ चले…
(आवाज़ से परे..)

राहें देखे बाबा बांहे खोले
दिल से सुन ले, मृदुल स्वर में वो बोले
कुर्बान करके आ पुराना जहां
सुन प्यार से पुकारे वो शिव शमा।
(जी भरे निहार के…)

Thanks ffor reading ‘Aavaj Se Pare – BK Song Lyrics in Hindi’

Us Rab Ka Shukrana – BK Song Lyrics in Hindi

Us Rab Ka Shukrana - BK Song Lyrics in Hindi

Us Rab Ka Shukrana – BK Song Lyrics in Hindi

उसे देखना इबादत है, उसे सोचना इबादत है
सुनना भी इबादत है, उसे दिल की सुनाना,
उस रब का शुक्राना

कभी भूलकर भी ना उसको भूलाना, ऐ दिल मेरे गाना
(उस रब का शुक्राना..)

अपना बनाने का, आंखो में बसाने का,
दिल में बिठाने का, लाखों शुक्राना
(उस रब का शुक्राना..)

गज़ब का प्यार दिया, हंसी परिवार दिया,
ऐहसान हम पे किया, मुश्किल है सुनाना
(उस रब का शुक्राना..)

सबका जो सपना है, मेरा वो अपना है,
प्यारा वो कितना है, खुशी का ना ठिकाना
(उस रब का शुक्राना..)

जीना सिखाया है, मंजिल दिखाया है
खूबी से सजाया है, जिंदगी बनाना
(उस रब का शुक्राना..)