The fire of remembrance! | Sakar Murli Churnings 31-01-2020

The fire of remembrance! | Sakar Murli Churnings 31-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

एक रूहानी-अविनाशी पतित-पावन शिवबाबा की योग-अग्नि से, विकर्म-विनाश पावन-सतोप्रधान हो पुण्य-आत्मा बनते (सुखधाम-अमरलोक के मालिक, हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस सम्पन्न)… जबकि यह सर्वश्रेष्ठ-ज्ञान बाबा ने हमे दिया है, तो पुरानी दुनिया को भूल बाबा को सच्चे-लव से याद कर, पवित्र धारणा-मूर्त बन… अपने सर्व खजाने को सफल करे (तो ऊँच-पद बनेंगा)

चिन्तन

सदा याद को अग्नि-रूप बनाने लिए… अपनी ज्ञान के अध्ययन-चिन्तन वा योग-अभ्यास को एसा श्रेष्ठ-तीव्र बनाए, कि… सेकण्ड में अशरीरी हो, बाबा के बिल्कुल समीप उनके सर्व ज्ञान-गुण-शक्तियों से भरपूर बन… सदा सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The fire of remembrance! | Sakar Murli Churnings 31-01-2020’

Talking in soul-consciousness! | Sakar Murli Churnings 30-01-2020

Talking in soul-consciousness! | Sakar Murli Churnings 30-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

हम मीठे-रूहानी बच्चे जानते है, कैसे राजयोग (आत्मा समझ पतित-पावन सर्वशक्तिमान की याद) द्वारा पावन-सतोप्रधान बन नई दुनिया-स्वर्ग का मालिक बनते… तो सदा खुशी-मौज में रहना है (और सबको यह खुराक की खातिरी करनी है)… रूहानी-सेवा करनी है (महावीर बन, सबको आत्मा देखना)

चिन्तन

जबकि आत्मिक-दृष्टि से सम्पर्क में आने से हम भी व्यर्थ-मुक्त रहते, औरों की भी अच्छी सेवा होती… तो सदा ज्ञान-चिन्तन द्वारा स्वयं को आँखों द्वारा देखने वाले, कानों द्वारा सुनने बाली, शरीर द्वारा कर्म करने वालो आत्मा realize कर… औरों को भी इसी दृष्टि से देखते, निराकार-बाबा से सर्व-शक्तियों लेते सर्व को देते, सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Talking in soul-consciousness! | Sakar Murli Churnings 30-01-2020’

Being a royal flower! | Sakar Murli Churnings 01-02-2020

Being a royal flower! | Sakar Murli Churnings 01-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि इस संगम-परिवार में… स्वयं निराकार-ऊँच रचता सद्गति दाता बाप और दादा… हम मीठे-बच्चों को… प्यार से पढ़ाकर, वर्सा-सद्गति कर स्वर्ग में ले जाते (और समय थोड़ा है)

2. तो ड्रामा के पॉइंट से ममत्व को हल्का कर… सदा बुद्धि बाबा की ओर उपर बड़े प्यार से रख, रॉयल-फ्लावर नशे-सम्पन्न बन

3. प्रदर्शनी आदि में खूब सेवा कर (बड़ों को invite कर), तन-मन-धन सफल करतेे-कराते… ऊँच-पद कर्मातीत बन, लक्ष्मी-नारायण समान बन जाए

चिन्तन

जबकि हम सर्वश्रेष्ठ-ऊँच-रॉयल बापदादा के रॉयल-बच्चे है… तो सदा अशरीरी हो बाबा की करन्ट से सम्पन्न बन, सदा सतोप्रधान-खुशी-नशे से भरपूर… अपनी रॉयल-देवताई-सुखदाई चलन द्वारा सबको सम्पन्न कर कल्याण करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Being a royal flower! | Sakar Murli Churnings 01-02-2020’

Applying ourself the Raj Tilak! | Sakar Murli Churnings 29-01-2020

Applying ourself the Raj Tilak! | Sakar Murli Churnings 29-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि हम सतयुगी-बादशाही के प्रिंस बन रहे (स्वयं दिलवाला-शान्ति सागर-रूहानी बाप हमें पढ़ाते)… तो स्वयं को राज-तिलक देने, याद में समर्पित-कुर्बान हो, पावन धारणा-मूर्त बन (साथ में अपना तन-मन-धन विश्व-वकल्याण में सफल कर)… इस अन्तिम-काल में कर्मातीत-पास विद् आनर होकर दिखाए

चिन्तन

जबकि हमे स्वयं को आपेही राज-तिलक देना है… तो सदा स्मृति के तिलकधारी बन, बाबा के दिल-तख्तनशीन याद में रह सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बन… स्वतः सारे विश्व-कल्याण के ताजधारी बनते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Applying ourself the Raj Tilak! | Sakar Murli Churnings 29-01-2020’

The wings of spiritual knowledge! | Sakar Murli Churnings 28-01-2020

The wings of spiritual knowledge! | Sakar Murli Churnings 28-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि हमे सतयुगी-देवता बनाने स्वयं सुप्रिम बाप-टीचर-सतगुरू पढ़ाते… तो सदा एकान्त में ज्ञान का चिन्तन-मंथन सिमरण कर (सबसे चित-चेट भी करते), पतित-पावन शिवबाबा की याद द्वारा पावन-खुश गुणवान बने (सदा मुख से रत्न)… लाइट-हाउस बन कल्याण का शौक हो

चिन्तन

जबकि हमे ज्ञान-योग के दिव्य-पंख मिले हैं… तो सदा इनका प्रयोग कर, उड़ती कला में उड़ते-उड़ाते फरिश्ता बन… सदा स्वयं को ऊपर (वतन में, बाबा के साथ) मेहसूस कर, छोटी बातों से सहज उपराम रहते, शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर रहने-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The wings of spiritual knowledge! | Sakar Murli Churnings 28-01-2020’

Remembering Baba in variety of ways! | Sakar Murli Churnings 27-01-2020

Remembering Baba in variety of ways! | Sakar Murli Churnings 27-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि नई सतयुगी-सुख की देवताई राजधानी-वर्सा हमारे सामने है (ऊँच ते ऊँच ज्ञान-सूर्य बाबा, संगम पर एक्यूरेट टाइम पर आकर सुनवाई कर ज्ञान पढाते)… तो सदा याद-योग silence के बल द्वारा (बगीचे-खाने पर… छुट्टी ले कर भी याद कर सकते)… सबसे प्रेम-नम्रता से चल, फर्स्टक्लास-मीठे-सुखदाई बोल द्वारा सेवा करनी है (शौक से)


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ”

Remembering One! | Sakar Murli Churnings 25-01-2020

The Importance of One | एक का महत्व | 25-11-2018 Avyakt Murli Churnings image

Remembering One! | Sakar Murli Churnings 25-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि ऊँच-ते-ऊँच भगवान् आए है हम वर्थ-पाउन्ड ब्राह्मणों को पावन-पूज्य देवता बनाने (राम-राज्य सतयुग के)… तो सदा स्वयं को छोटी-बिन्दी आत्मा समझ पतित-पावन बिन्दी-परमात्मा को महीन-प्रीतबुद्धि बन आशिक-माशुक समान कर्मयोगी बन याद करना है (औरों से दिल लगाकर सजा के भागी नहीं बनना)

2. साथ में सबको त्रिमूर्ति-शिव का परिचय देते रहना (त्रिमूर्ति गोले-झाड़ के चित्र-झण्डे द्वारा)… शिव-जयन्ती पर बहुत अच्छे से सेवा करनी है (भल अखबारों में डालने का खर्चा हो)

चिन्तन

जबकि हम एक-बाबा के सच्चे-सच्चे पिताव्रता-आशिक है… तो सदा एक बाबा दूसरा ना कोई के स्मृति-स्वरूप बन, उनकी प्यार-भरी दिव्य यादों में खोए रह… सदा दिव्यता-शान्ति-प्रेम-आनंद से सम्पन्न बन, अपने दिव्यगुण-सम्पन्न उज्ज्वल चेहरे-चलन द्वारा सबका बाबा से कनेक्शन जुड़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Remembering One! | Sakar Murli Churnings 25-01-2020’

The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020

The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

अपने को अशरीरी-आत्मा समझ यथार्थ रीति-प्रीत बुद्धि बन निराकार पतित-पावन मोस्ट-बिलवेड बाबा को याद करने से देह-दुनिया भुले रहते (यही गीत का आध्यात्मिक-अर्थ है)… यह राजयोग स्वयं ऊँच-ते-ऊँच परमात्मा-भगवान ने हम मीठे ब्राह्मण बच्चे-स्टूडेंट को सिखाया है… जिससे ही मायाजीत-सदा खुश-अतीन्द्रिय सुख से भरपूर बन, नई पवित्रता-सुख-शान्ति-सम्पत्ति सम्पन्न सतयुगी-दुनिया का मालिक बनते… हमारे पास सम्पूर्ण-ज्ञान है, अब बाकी थोड़ा समय है

चिन्तन

जबकि बाबा ने हमें सभी शास्त्र-गीतों का सार तो क्या, सम्पूर्ण-विश्व का सत्य-ज्ञान दे दिया है… तो सदा ज्ञान-स्वरूप हो, अपने सत्य-स्वरूप में टिक, बाबा को यथार्थ-रीति याद कर… सदा जीवन में नेचरल शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते, श्रीमत पर सबको खुशियां बांटते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति! 


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020′

Our wonderful medal! | Sakar Murli Churnings 23-01-2020

Our wonderful medal! | Sakar Murli Churnings 23-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि संगम पर स्वयं निराकार-शिव-भगवान् हमे ऊँच-निराकारी मत-ज्ञान पढा़ते (जिससे ही नई दुनिया-स्वर्ग-बहिश्त का वर्सा मिलता, हम देवता-प्रिंस बनते, सम्पूर्ण-सुखी)… तो बहुत खुशी से धारणा कर, प्रदर्शनी-चित्र-बैज द्वारा (मन्दिर-आश्रम में भी) सबका कल्याण करने का शौक हो (बुजुर्ग-कुमार-माता, सब कर सकते)

2. इस योग-सेवा में सफलता लिए मुख्य है देही-अभिमानी बनना… बाबा को बहुत प्रित से याद-योग द्वारा, विकर्म-विनाश कर खुशी से भरपूर बनना

चिन्तन

जबकि बाबा ने हमें सर्वश्रेष्ठ-मेड़ल (बैज) दिया है… तो हम भी ज्ञान-योग द्वारा सदा श्रेष्ठ-स्थिति रूपी मेड़ल को धारण कर… सबको अपने दिव्य-वाइब्रशन मधुर-बोल शीतल-नैन प्योरिटी-पर्सनैलिटी द्वारा बाबा से जुड़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Our wonderful medal! | Sakar Murli Churnings 23-01-2020’

Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020

Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. स्वयं नॉलेजफुल-लिबरेटर-गाइड शिवबाबा एक्यूरेट समय पर आकर … हम मीठे-ब्राह्मण बच्चों को… याद-मन्मनाभव-राजयोग सिखाते (अपने को आत्मा-दीप समझ पतित-पावन शिवबाबा को याद करना)

2. जो सच्चाई से करने से विकर्म-विनाश पावन-खुश बनते (जिससे गोल्डन ऐज-गार्डन ऑफ फ्लावर्स-सतयुग-वर्से-सद्गति में ऊँच पद पाते, सम्पूर्ण सतोप्रधान-पावन-दिव्य रूप में)… शिव-जयन्ती पर खूब अच्छी सजावट-लाइट्स द्वारा योगयुक्त ज्ञान-गंगा बन सेवा करनी है

चिन्तन

जबकि शिव-जयन्ती नजदीक आ रही, जिसमें हमें बहुत योगयुक्त हो सेवा करनी है… तो अभी से अपने सलोने-शिव-साजन से combined शिव-मई शिव-शक्ति बन… सदा मायाजीत शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बन… सबके लिए भी विघ्न-विनाशक बन जियदान देते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020’