Applying ourself the Raj Tilak! | Sakar Murli Churnings 29-01-2020

Applying ourself the Raj Tilak! | Sakar Murli Churnings 29-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि हम सतयुगी-बादशाही के प्रिंस बन रहे (स्वयं दिलवाला-शान्ति सागर-रूहानी बाप हमें पढ़ाते)… तो स्वयं को राज-तिलक देने, याद में समर्पित-कुर्बान हो, पावन धारणा-मूर्त बन (साथ में अपना तन-मन-धन विश्व-वकल्याण में सफल कर)… इस अन्तिम-काल में कर्मातीत-पास विद् आनर होकर दिखाए

चिन्तन

जबकि हमे स्वयं को आपेही राज-तिलक देना है… तो सदा स्मृति के तिलकधारी बन, बाबा के दिल-तख्तनशीन याद में रह सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बन… स्वतः सारे विश्व-कल्याण के ताजधारी बनते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Applying ourself the Raj Tilak! | Sakar Murli Churnings 29-01-2020’

The wings of spiritual knowledge! | Sakar Murli Churnings 28-01-2020

The wings of spiritual knowledge! | Sakar Murli Churnings 28-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि हमे सतयुगी-देवता बनाने स्वयं सुप्रिम बाप-टीचर-सतगुरू पढ़ाते… तो सदा एकान्त में ज्ञान का चिन्तन-मंथन सिमरण कर (सबसे चित-चेट भी करते), पतित-पावन शिवबाबा की याद द्वारा पावन-खुश गुणवान बने (सदा मुख से रत्न)… लाइट-हाउस बन कल्याण का शौक हो

चिन्तन

जबकि हमे ज्ञान-योग के दिव्य-पंख मिले हैं… तो सदा इनका प्रयोग कर, उड़ती कला में उड़ते-उड़ाते फरिश्ता बन… सदा स्वयं को ऊपर (वतन में, बाबा के साथ) मेहसूस कर, छोटी बातों से सहज उपराम रहते, शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर रहने-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The wings of spiritual knowledge! | Sakar Murli Churnings 28-01-2020’

Remembering Baba in variety of ways! | Sakar Murli Churnings 27-01-2020

Remembering Baba in variety of ways! | Sakar Murli Churnings 27-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि नई सतयुगी-सुख की देवताई राजधानी-वर्सा हमारे सामने है (ऊँच ते ऊँच ज्ञान-सूर्य बाबा, संगम पर एक्यूरेट टाइम पर आकर सुनवाई कर ज्ञान पढाते)… तो सदा याद-योग silence के बल द्वारा (बगीचे-खाने पर… छुट्टी ले कर भी याद कर सकते)… सबसे प्रेम-नम्रता से चल, फर्स्टक्लास-मीठे-सुखदाई बोल द्वारा सेवा करनी है (शौक से)


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ”

Remembering One! | Sakar Murli Churnings 25-01-2020

The Importance of One | एक का महत्व | 25-11-2018 Avyakt Murli Churnings image

Remembering One! | Sakar Murli Churnings 25-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि ऊँच-ते-ऊँच भगवान् आए है हम वर्थ-पाउन्ड ब्राह्मणों को पावन-पूज्य देवता बनाने (राम-राज्य सतयुग के)… तो सदा स्वयं को छोटी-बिन्दी आत्मा समझ पतित-पावन बिन्दी-परमात्मा को महीन-प्रीतबुद्धि बन आशिक-माशुक समान कर्मयोगी बन याद करना है (औरों से दिल लगाकर सजा के भागी नहीं बनना)

2. साथ में सबको त्रिमूर्ति-शिव का परिचय देते रहना (त्रिमूर्ति गोले-झाड़ के चित्र-झण्डे द्वारा)… शिव-जयन्ती पर बहुत अच्छे से सेवा करनी है (भल अखबारों में डालने का खर्चा हो)

चिन्तन

जबकि हम एक-बाबा के सच्चे-सच्चे पिताव्रता-आशिक है… तो सदा एक बाबा दूसरा ना कोई के स्मृति-स्वरूप बन, उनकी प्यार-भरी दिव्य यादों में खोए रह… सदा दिव्यता-शान्ति-प्रेम-आनंद से सम्पन्न बन, अपने दिव्यगुण-सम्पन्न उज्ज्वल चेहरे-चलन द्वारा सबका बाबा से कनेक्शन जुड़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Remembering One! | Sakar Murli Churnings 25-01-2020’

The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020

The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

अपने को अशरीरी-आत्मा समझ यथार्थ रीति-प्रीत बुद्धि बन निराकार पतित-पावन मोस्ट-बिलवेड बाबा को याद करने से देह-दुनिया भुले रहते (यही गीत का आध्यात्मिक-अर्थ है)… यह राजयोग स्वयं ऊँच-ते-ऊँच परमात्मा-भगवान ने हम मीठे ब्राह्मण बच्चे-स्टूडेंट को सिखाया है… जिससे ही मायाजीत-सदा खुश-अतीन्द्रिय सुख से भरपूर बन, नई पवित्रता-सुख-शान्ति-सम्पत्ति सम्पन्न सतयुगी-दुनिया का मालिक बनते… हमारे पास सम्पूर्ण-ज्ञान है, अब बाकी थोड़ा समय है

चिन्तन

जबकि बाबा ने हमें सभी शास्त्र-गीतों का सार तो क्या, सम्पूर्ण-विश्व का सत्य-ज्ञान दे दिया है… तो सदा ज्ञान-स्वरूप हो, अपने सत्य-स्वरूप में टिक, बाबा को यथार्थ-रीति याद कर… सदा जीवन में नेचरल शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते, श्रीमत पर सबको खुशियां बांटते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति! 


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020′

Our wonderful medal! | Sakar Murli Churnings 23-01-2020

Our wonderful medal! | Sakar Murli Churnings 23-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि संगम पर स्वयं निराकार-शिव-भगवान् हमे ऊँच-निराकारी मत-ज्ञान पढा़ते (जिससे ही नई दुनिया-स्वर्ग-बहिश्त का वर्सा मिलता, हम देवता-प्रिंस बनते, सम्पूर्ण-सुखी)… तो बहुत खुशी से धारणा कर, प्रदर्शनी-चित्र-बैज द्वारा (मन्दिर-आश्रम में भी) सबका कल्याण करने का शौक हो (बुजुर्ग-कुमार-माता, सब कर सकते)

2. इस योग-सेवा में सफलता लिए मुख्य है देही-अभिमानी बनना… बाबा को बहुत प्रित से याद-योग द्वारा, विकर्म-विनाश कर खुशी से भरपूर बनना

चिन्तन

जबकि बाबा ने हमें सर्वश्रेष्ठ-मेड़ल (बैज) दिया है… तो हम भी ज्ञान-योग द्वारा सदा श्रेष्ठ-स्थिति रूपी मेड़ल को धारण कर… सबको अपने दिव्य-वाइब्रशन मधुर-बोल शीतल-नैन प्योरिटी-पर्सनैलिटी द्वारा बाबा से जुड़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Our wonderful medal! | Sakar Murli Churnings 23-01-2020’

Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020

Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. स्वयं नॉलेजफुल-लिबरेटर-गाइड शिवबाबा एक्यूरेट समय पर आकर … हम मीठे-ब्राह्मण बच्चों को… याद-मन्मनाभव-राजयोग सिखाते (अपने को आत्मा-दीप समझ पतित-पावन शिवबाबा को याद करना)

2. जो सच्चाई से करने से विकर्म-विनाश पावन-खुश बनते (जिससे गोल्डन ऐज-गार्डन ऑफ फ्लावर्स-सतयुग-वर्से-सद्गति में ऊँच पद पाते, सम्पूर्ण सतोप्रधान-पावन-दिव्य रूप में)… शिव-जयन्ती पर खूब अच्छी सजावट-लाइट्स द्वारा योगयुक्त ज्ञान-गंगा बन सेवा करनी है

चिन्तन

जबकि शिव-जयन्ती नजदीक आ रही, जिसमें हमें बहुत योगयुक्त हो सेवा करनी है… तो अभी से अपने सलोने-शिव-साजन से combined शिव-मई शिव-शक्ति बन… सदा मायाजीत शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बन… सबके लिए भी विघ्न-विनाशक बन जियदान देते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020’

Being a spiritual cloud! | Sakar Murli Churnings 21-01-2020

Being a spiritual cloud! | Sakar Murli Churnings 21-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. संगम पर हम मीठे-मीठे बच्चे… (ज्ञान-सुख-शान्ति) सागर के बच्चें रूहानी-बादल है (जो सागर से मीठा पानी खिंचते, अर्थात् धारणा करते), और फिर खूब बरसते (सबको धारणा कराते), जिससे महिमा होती (राजा बनते)… मुख्य ज्ञान है आत्मा का (अविनाशी-आत्मा में 84 जन्म-ड्रामा का पार्ट नुन्धा है), और ऊँच-ते-ऊँच परमात्मा-भगवान् शिवबाबा-टीचर-सर्जन का ज्ञान

2. सबकुछ भूल, देही-अभिमानी बन बिन्दु बाप-हसीन मुसाफिर-सलोने शिव-साजन की याद में कुर्बान जाना है… जिससे सतोप्रधान-स्वच्छ-सर्वगुण सम्पन्न बनते (स्वर्ग-वन्दर ऑफ वर्ल्ड-सतयुग में)… हम सारे चक्र को जानते, जिसका सिमरण कर हर्षित रहना है (माया से परे), अपना तन-मन-धन सफल करना

चिन्तन

जबकि हम सर्व गुण-शक्तियों के सागर के बच्चें रूहानी-बादल है… तो सदा शिव-सागर से मीठा ज्ञान-पानी खिंचते, सर्व गुण-शक्तियों के सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न धारणा-मूर्त बन… सबको भी अपने दिव्य-वाइब्रेशन मीठे-बोल रॉयल-सुखदाई व्यवहार-चलन द्वारा रिफ्रेश करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Being a spiritual cloud! | Sakar Murli Churnings 21-01-2020’

Checking ourself! | Sakar Murli Churnings 20-01-2020

Checking ourself! | Sakar Murli Churnings 20-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि 100% पवित्रता-सुख-शान्ति सम्पन्न दैवी-सतयुगी स्वराज्य हमारे सामने है… और स्वयं righteous-नीराकार रत्नागर ज्ञान-सागर पतित-पावन शिवबाबा हमें प्यार से अपना बनाकर ज्ञान-रत्नों से भरपूर करते

2. तो हम ब्राह्मण-बच्चों को भी अपनी जाँच करनी है (कितने पाप-पुण्य है, आज दुःख-कुदृष्टि तो नहीं गई), बाबा को चार्ट भेजने से खबरदार-उन्नति होती रहेंगी… प्यार से याद-योग में रह विकर्म-विनाश कर कमल-फूल समान पवित्र रहना है… सेवा के शौक द्वारा ज्ञान-दान, कल्याण, राह दिखाते रहना (प्रदर्शनी-बैज-पर्चेे-धन द्वारा)

चिन्तन

जबकी हम सब दुःख की अनुभूति से परे रहना चाहते (और कर्मों के ज्ञाता भी है), तो सदा अपने कर्मों पर पूरा अटेन्शन रहे… सदा श्रीमत पर ज्ञान-चिन्तन वा योग-अभ्यास द्वारा ऊँची शान्ति-प्रेम आनंद से सम्पन्न निर्विकारी-पावन स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Checking ourself! | Sakar Murli Churnings 20-01-2020’

Being royal! | Sakar & Avyakt Murli Churnings 18-01-2020

Being royal! | Sakar & Avyakt Murli Churnings 18-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

साकार मुरली चिन्तन

1. जबकि स्वर्णिम नई दुनिया-राज्य हमारे सामने है (बापदादा भी हमें रूहानी-लव से ज्ञान-श्रीमत पढ़ाते)… तो सदा अन्तर्मुखी ज्ञान-सिमरण करते, बाबा को प्रीत-बुद्धि बन याद करे…

2. जिससे श्रेष्ठ-पावन-हीरा बनते, सदा खुश-नशे-उल्लास से सम्पन्न, देवताई-रॉयल मीठी-चलन वाले (जैसे कर्म हम करेंगे, हमें देख सब करेंगे… कभी तंग नहीं होना)… सबकी अलौकिक-सेवा करते रहना

अव्यक्त मुरली चिन्तन

1. प्योरिटी (संकल्प-स्वभाव-संस्कार में… ईर्षा-घृणा से परे) ही आधार है… यूनिटी का (स्वभाव-संस्कार मिलना, न मिले तो भी मिलाना, जैसे रास) … जबकि हम महारथी की लिस्ट में गिने जाते

2. ऐसा महाकाली-स्वरूप धारण करना है, कि कमज़ोर-वातावरण को भी परिवर्तन कर सके… फिर हम औरों को भी बिल्कुल स्पष्ट परखने वाले नॉलेजफुल बन जाएंगे

सार (चिन्तन)

तो इस 18 जनवरी को… सदा अपने परम-पवित्र मास्टर-सर्वशक्तिमान विश्व-महाराजन् स्वरूप को emerge कर… बाबा की मीठी-शिक्षाओं को अन्तरमुखी बन चिन्तन द्वारा स्वयं में समाते, उसकी प्रीत-भरी याद में डूबे, पावन-मीठे-हीरा बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Avyakt Murli Churnings

Recent Sakar Murli Churnings

Thanks for reading this article on ‘Being royal! | Sakar & Avyakt Murli Churnings 18-01-2020’