Truly serving the world! | Sakar Murli Churnings 06-01-2020

Truly serving the world! | Sakar Murli Churnings 06-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. स्वयं प्रभु-ईश्वर पतित-पावन सुखकर्ता-परमात्मा बाप… हमें मुक्ति-जीवनमुक्ति की राह-ज्ञान-श्रीमत देते (सिर्फ पावन-फूल बनना है)… तो भारत भी राम-राज्य (नई दुनिया-दिन हेवन-सतयुग-स्वर्ग-परिसतान सचखण्ड-सुखधाम) बनता, सम्पूर्ण पीस-प्रासपर्टी (लम्बी आयु-धनवानहैप्पी), राइटियस-रिलीजस-सालवेन्ट-पवित्र देवताओं की… यही भारत की सच्ची-रूहानी सेवा-प्यार है (जैसे बाबा हमारी निराकारी-निरहंकारी ओबीडियेन्ट सर्वेन्ट बन सेवा करते)

2. तो बहुत-बहुत खुशी-नशे में, दिव्यगुण-सम्पन्न बनने लिए… अपने को अशरीरी-आत्मा समझ रूहानी-बाप की याद में रहना है… पुरुषार्थ पूरा करना है (तो प्रालब्ध भी पूरी मिलेंगी)

चिन्तन

जबकि देश हम एक-एक के कर्म-वाइब्रेशन से ही बनता, इसलिए देश की सच्ची-सेवा करने स्वयं को सम्पूर्ण-सतोप्रधान बनाना पड़े… तो सदा बाबा के ज्ञान-चिन्तन योग-प्रयोगों द्वारा, स्वयं को सदा ऊँची-फरिश्ता शान्ति-प्रेम-आनंद सम्पन्न-स्थिति में स्थित करते-सबको कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Truly serving the world! | Sakar Murli Churnings 06-01-2020’

Holiest of Holy! | Sakar Murli Churnings 04-01-2020

Holiest of Holy! | Sakar Murli Churnings 04-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम ब्राह्मण-बच्चों-आत्माओं को अन्दर देखना है, कितने पाप खत्म कर पावन-सतोप्रधान पुण्य-आत्मा बनें है (जो चलन-आसानी-खुशी-सेवा से प्रत्यक्ष होता)… जितना याद करेंगे, उतना उन्नति-खुशी होती, अन्त में कर्मातीत बनेंगे

2. जितना टीचर बन औरों का कल्याण करते (बाबा का परिचय देते रहते), अपनी ही याद बढ़ती (सर्विस-लायक बनते जाना हैं)… यह सब हम सत्य-ज्ञान सागर परमात्मा-इश्वर शिवबाबा की श्रीमत-ज्ञान-पढ़ाई के आधार पर करते… फिर (वाया शान्तिधाम-घर) नई-पावन दुनिया स्वर्ग-सतयुग का मालिक बनते (हम सारे झाड़-ड्रामा को जानते)

चिन्तन

जबकि हम होलीएस्ट ऑफ होली बाबा के बच्चें है… तो सदा अपनी स्थिति-खुशी-दिव्यगुणों की धारणा की चेकिंग करते, इस अव्यक्त-मास में अपने याद के चार्ट को रोज़-रोज़ बढ़ाते, सदाकाल के परिवर्तन का अनुभव करते… सदा शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर रहने-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Holiest of Holy! | Sakar Murli Churnings 04-01-2020’

A clean, happy Intellect! | Sakar Murli Churnings 03-01-2019

A clean, happy Intellect! | Sakar Murli Churnings 03-01-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

इस संगम-परिवार-स्कुल में… स्वयं परमात्मा-भगवान्-प्रभु ईश्वर पतित-पावन सुखदाई मात-पिता… हमें स्प्रीचुअल नॉलेज (वा याद की यात्रा सिखाकर) स्वच्छ-पावन-खुशी से भरपूर (रोमांच खड़े) कर… स्वर्ग-सतयुग-नई दुनिया का वर्सा देते (ऊँच-सतोप्रधान-सूर्यवंशी लक्ष्मी-नारायण रूप में, सम्पूर्ण सुखमय-प्रकृति-शरीर)… हम सारी सीधी-झाड़-ड्रामा को जानते (समय अब थोड़ा है, माया के पॉम्प से बचे रहना है)

चिन्तन

जबकि आन्तरिक स्वच्छता ही सच्ची खुशी का आधार है… तो सदा बाबा से सच्चे-साफ यह, ज्ञान-जल और योग-अग्नि द्वारा, सारा दिन बीच-बीच में स्वयं को रिफ्रेश करते… अपने दिव्य-दैवी शान्ति-प्रेम-आनंद के संस्कार को सदाकाल जागृत करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ”

Blessing ourself! | Sakar Murli Churnings 02-01-2020

Blessing ourself! | Sakar Murli Churnings 02-01-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. स्वयं ऊँच ते ऊँच, रूहानी-निराकार सर्व का सद्गति-दाता, सुखदाई शिवबाबा…. प्रजापिता-ब्रह्मा द्वारा… हम मीठे-सिकिलधे ब्राह्मण-बच्चो-आत्माओं को… रूहानी-ज्ञान देकर उस एक को याद करना सिखाते, जिससे विकर्म-विनाश हो दिव्य-गुणवान सुखदाई बनते, बाबा के सच्चे-वारिस बन विजय माला में आ जाते… ऊँच-सतोप्रधान देवता लक्ष्मी-नारायण विश्व के मलिक रूप में (ईश्वरीय राज्य-वर्से में)

2. तो स्वयं पर आपेही कृपा कर, पढाई द्वारा आत्मा का पाठ पक्का कर, पक्का-मातेला बच्चा बनना… भुतों (विकारों की प्रवेशता) से बचे रहना

चिन्तन

जबकि कर्मों के ज्ञान अनुसार हमें ही स्वयं पर कृपा करनी है… तो सदा हर कदम श्रीमत (जो बाबा की सबसे बड़ी कृपा है) पर चल ज्ञान-योग-धारणा-सेवा सम्पन्न ईश्वरीय-दिनचर्या द्वारा… अपनी आन्तरिक अवस्था को शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर होता अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Blessing ourself! | Sakar Murli Churnings 02-01-2020’

The magic of churning! | विचार सागर मंथन | Sakar Murli Churnings 31-12-2019

The magic of churning! | विचार सागर मंथन | Sakar Murli Churnings 31-12-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. इस संगम-ब्रह्मा तन द्वारा… हम मीठे बच्चे-स्टूडेंट-ब्राह्मण अनादि-अविनाशी आत्माओं को… ज्ञान-सागर बाबा ज्ञान-रत्नों से मालामाल करते, जिनको मंथन-धारण कर, हम दिव्यगुण-सम्पन्न (सदा खुश, हर्षित, मधुर) बनते… सब को भी बांटते रहते… फिर सतयुग-वर्से-सद्गति के मालिक, सम्पूर्ण-धनवान सर्वगुण-सम्पन्न लक्ष्मी-नारायण बनते

2. तो बाकी सब भूल, अपने कर्मों पर पूरा अटेन्शन रखना है… एक पतित-पावन शिवबाबा-परमात्मा-ईश्वर की याद में रहना है (जिससे मायाजीत रहते)

चिन्तन

जबकि ज्ञान-सागर बाबा हमें सर्वश्रेष्ठ ज्ञान-रत्नों से सम्पन्न कर रहे… तो सदा इन्हीं के चिन्तन में रहते, स्वयं को भिन्न-भिन्न स्वमान में स्थित कर, बाबा के समीप आते… सदा शक्तिशाली शान्ति-प्रेम-आनंद से सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The magic of churning! | विचार सागर मंथन | Sakar Murli Churnings 31-12-2019’

Looking at our future form! | Sakar Murli Churnings 30-12-2019

Looking at our future form! | Sakar Murli Churnings 30-12-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. इस संगम-बेहद रात में… हम मीठे-रूहानी बच्चें (अविनाशी-अमूल्य आत्मा, सत-चित्-आनंद शान्त-स्वरूप).. अपने रूहानी-सत्य-सुखकर्ता निराकार शिव बाप-टीचर संग ज्ञान सुनते… अपना भविष्य-पुरूषोत्तम-दैवी लक्ष्मी-नारायण स्वरूप देख रहे (नई दुनिया-सद्गति सुखधाम-फूलों के बगीचे का)

2. जिसके लिए सिर्फ अपने मीठे-पावन एक-बाबा को प्यार से याद कर… पावन-सतोप्रधान-मीठा-खुशबुदार फूल बनना है… सबको बाबा का परिचय देते रहना (हमें सारे ड्रामा का ज्ञान है, एक पार्ट न मिले दूसरे से)

चिन्तन

जबकि हमारा सम्पूर्ण-भविष्य-दैवी स्वरूप हमारे सामने है… तो सदा उसी को देखते-चिन्तन करते, उन जैसे मीठे-दैवी लक्षण अपने में धारण करने लिए… बाबा की प्यार-भरी मीठी यादों में खोए रह, सदा उसके साथ-combined-ऊपर रहते…. शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर मायाजीत रहते-करते, सतयुग बनाते चले.. ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Looking at our future form! | Sakar Murli Churnings 30-12-2019’

Being a true Pandav! | Sakar Murli Churnings 28-12-2019

Being a true Pandav! | Sakar Murli Churnings 28-12-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. इस संगम-ब्रह्मा तन द्वारा… स्वयं बड़ा व्यापारी-सोनार-ज्ञान सागर सतोप्रधान परमात्मा-बाप… हमें प्रितबुद्धि-याद करना पढ़ाकर, दिव्यगुण-पावन बनाकर सच्ची-कमाई कराते… अर्थात् नई देवताओं की दुनिया-धर्म-राज्य की स्थापना करते (ऊँच लक्ष्मी-नारायण का दैवी घराना, सम्पूर्ण धनवान)… हम कितना ऊँच बनते, बाकी समय थोड़ा है (बाबा सदा तो बैठे नहीं रहेंगे)… हम सारे चक्र-ड्रामा को जानते

2. तो रोज़ पढ़ाई की लिंक न टूटे… योगबल के मुख्य अस्त्र-शस्त्र द्वारा माया पर विजयी जरूर बनना है (अभिमान से भी परे)… रूप-बसन्त बन सबकी सेवा करनी है

चिन्तन

जबकि हम बाबा के सच्चे-सच्चे प्रीतबुद्धि-पाण्डव है… तो सदा अपने पाण्डव-पति बाबा की श्रीमत पर, बाबा को बहुत प्यार से याद करते, सारे पुराने-पन के कीचड़े को भस्म कर मायाजीत बन… सदा सुख-शान्ति-प्रेम-आनंद-दिव्यगुण सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Being a true Pandav! | Sakar Murli Churnings 28-12-2019’

Sparkling the Star within! | Sakar Murli Churnings 27-12-2019

Sparkling the Star within! | Sakar Murli Churnings 27-12-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. इस संगम-ब्रह्मा मुख द्वारा… स्वयं ऊँच-ते-ऊँच रूहानी बाप-टीचर-सतगुरू परमात्मा-भगवान् शिवबाबा… हम बच्चें (अशरीरी आत्मा-बिन्दी-सितारों) को… ज्ञान-योग समझाकर-पारसबुद्धि बनाकर, नई-पावन-दैवी दुनिया सतयुग-स्वर्ग-वैकुण्ठ के वर्से-सद्गति में ले जाते (देवता-रूप में, सदा सुखी-धनवान)… वाया शान्तिधाम-घर (हम सारे चक्र को जानते)

2. तो नई दुनिया, और वहां ले जाने वाले बाबा को याद जरूर करना है… जिस ताकत से ही पावन-पवित्र बन, बैटरी-चार्ज होती (भल माया आए, तब कहेंगे मुरब्बी-बच्चा)… बाकी सब का अपना-अपना पार्ट है, हमें पुरुषार्थ कर माला में आना है (अपने भाई-आत्माओं को भी समझाना)

चिन्तन

जबकि भगवान् आए है हम सितारों को डल से प्रकाशवान बनाने… तो सदा ज्ञान सूर्य-चन्द्रमा से combined रह, सदा दिव्यता-शान्ति-प्रेम-आनंद के प्रकाश से सम्पन्न बन, सारे विश्व को प्रकाशित करते, स्वर्णिम-दुनिया सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Sparkling the Star within! | Sakar Murli Churnings 27-12-2019’

Reserving a first-class seat! | Sakar Murli Churnings 26-12-2019

Reserving a first-class seat! | Sakar Murli Churnings 26-12-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. कल्प-पहले जैसे… इस संगम-स्कुल-यज्ञ-ब्रह्मा तन द्वारा… स्वयं परमात्मा-भगवान् रूहानी-परलौकिक शिवबाबा-टीचर-गाइड… हमें सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान (अगम-निगम के भेद, अमरकथा) सुनाते… पहले देवता-धर्म फाउण्डेशन, फिर द्वापर में नीचे गिरते (माया दुःखी करती)

2. अब निराकारी-निरहंकारी बाबा हमारी सेवा पर उपस्थित हो, फिर से माया के दुःखों से छुड़ाने… याद-राजयोग-मन्मनाभव सिखाकर सुखी करते… जिससे फिर गति-सद्गति स्वर्ग-सतयुग में पहुंच जाते (सम्पूर्ण सुखी, बहारी मौसम)

3. फिर जितना पुरूषार्थ करेंगे, तो फर्स्ट-क्लास सीट मिलेंगी (सूर्यवंशी-देवता-मालिक)… औरों की भी ज्योत जगाकर, उनकी मदद करनी है

चिन्तन

जबकि स्वर्ग की टिकट-बुकिंग का यह सर्वश्रेष्ठ समय चल रहा है… तो फर्स्ट-क्लास एयर-condition टिकट प्राप्त करने लिए… अभी से बाबा की याद के एयर-conditioner में मस्त रह… सदा ऊंची अतीन्द्रिय सुख-आनंद-शक्ति से सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Reserving a first-class seat! | Sakar Murli Churnings 26-12-2019’

Remembering the Purifier! | Sakar Murli Churnings 25-12-2019

Remembering the Purifier! | Sakar Murli Churnings 25-12-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम रूहानी ब्राह्मण-बच्चें अविनाशी-आत्माएं… अपने रूहानी-बाप निराकार पतित-पावन शिवबाबा की… याद-राजयोग (जो उस बीजरूप-ज्ञान सागर ने ही सिखाया है) द्वारा… पावन-फूल बन… पावन-दुनिया स्वर्ग-सचखण्ड गार्डन ऑफ फ्लावर्स, सोने की चिड़िया के मालिक बनते (पुण्य-आत्मा देवता-रूप में, सम्पूर्ण सुखी-धनवान)… वाया शान्तिधाम-मुलवतन-घर (हम सारे झाड़-चक्र, सुख-दुःख काला-गोरा बनने के खेल को जानते)

2. हम टूथ-बाबा द्वारा सचखण्ङ के मालिक, सच्चे-देवता बन रहे… इस स्मृति से स्वतः अशुद्धता समाप्त हो जाती

चिन्तन

जबकि यह समय है ही पतित-पावन द्वारा पावन-दैवी बनने का… तो सदा उसके शुद्ध-ज्ञान को ही सुनते-चिन्तन करते, उस एवर-प्योर की ही प्यार-भरी पावन यादों में रहते… सदा दिव्यता-शान्ति-प्रेम-आनंद से सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते, श्रेष्ठ-रॉयल चेहरे-चलन द्वारा सबको आप-समान बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Remembering the Purifier! | Sakar Murli Churnings 25-12-2019’