Becoming Mayajeet by remembering Baba in a variety of ways! | Sakar Murli Churnings 29-11-2019

Becoming Mayajeet by remembering Baba in a variety of ways! | Sakar Murli Churnings 29-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि स्वयं बाप-टीचर-सतगुरु ईश्वर हमें यह राजयोग की नई पढ़ाई पढ़ाते, तो सबकुछ भूल आत्मा समझ टीचर से योग रखना तो सहज होना चाहिए, जिससे नई दुनिया-पैराडाइज में पावन-देवता बनते, पद्मापद्म भाग्यशाली

2. सिर्फ माया की खिंच होती, इसलिए पुरूषार्थ करना पड़ता (भिन्न-भिन्न रीति से याद करना, मीठी बातें करना, पिछला बताकर हल्का होना, आदि)… तब ही हमारी सेवा में आत्म-अभिमानी का जौहर भरता, तीर लगता

चिन्तन

जबकि बाबा को याद करना इतना सहज-स्वाभाविक-आनंदमय है, तो माया से बचे रहने लिए… सदा बाबा को भिन्न-भिन्न अभ्यासों द्वारा याद करते रह, अपनी दिनचर्या को ही श्रीमत अनुसार यथार्थ ज्ञान-योग सम्पन्न बनाते, सदा दिव्यता-शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर रहते-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming Mayajeet by remembering Baba in a variety of ways! | Sakar Murli Churnings 29-11-2019’

Becoming a complete Brahmin! | Sakar Murli Churnings 28-11-2019

Becoming a complete Brahmin! | Sakar Murli Churnings 28-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. इस संगम पर स्वयं बाप-टीचर-सतगुरु-लिबरेटर-guide शिवबाबा हमें पढ़ाने-सद्गति करने की सेवा करते… हमारे बुद्धि में रचता-रचना का सारा ज्ञान है (विराट रूप, ब्रह्मा सो विष्णु, आदि)… हम सम्पूर्ण ब्राह्मण-कर्मातीत बन रहे, फिर नई-सतोप्रधान दुनिया में पहुँच जाएंगे

2. सारा दिन बुद्धि में ज्ञान घूमता रहे (ज्ञान-भक्ति का अन्तर, आदि)… हम छोटे-सितारे आत्माएं, अकाल-तख्त पर विराजमान हो अनादि पार्ट बजा रहे… अब याद द्वारा सतोप्रधान-श्रेष्ठ-देवता बन रहे (श्री श्री की श्रीमत से श्रेष्ठ), अभी ब्राह्मण है… सब को बाबा का परिचय देना है (अन्त में सब स्वीकार करेंगे)

चिन्तन

जबकि स्वयं भगवान् नें हमे adopt कर अपना श्रेष्ठ-पवित्र ब्राह्मण बच्चा बनाया है… तो सदा इस सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण कल्चर को दिल से अपनाते, श्रीमत अनुसार श्रेष्ठ-ईश्वरीय दिनचर्या को अपनाकर… सदा ज्ञान-चिन्तन वा बाबा-साथ द्वारा दिव्य-अलौकिक शान्ति-प्रेम-खुशी सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming a complete Brahmin! | Sakar Murli Churnings 28-11-2019’

A golden vessel! | Sakar Murli Churnings 27-11-2019

A golden vessel! | Sakar Murli Churnings 27-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. इस संगम पर हम दूरांदेशी-बच्चें सब जानते:

  • यह 5000 वर्श का चक्र… पहले नई-दुनिया सुख में थोड़ी आत्माएं (हद) होती, फिर सब बेहद हो जाता, फिर हद-बेहद से पार घर जाते
  • भगवान्… ऊँच ते ऊँच परमात्मा बाप-नॉलेजफुल-सतगुरू, जो ब्रह्मा-मुख (आकाश) द्वारा वाणी चलाते, हमें विश्व का मालिक सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बनाते
  • (माला का उदाहरण) बाप-फुल के बाद युगल-मेरु (महाराजा-महारानी), फिर सारी माला
  • यह सब उल्टे झाड़ के रूप में समझना सहज है

2. यह सब धारण करने लिए चाहिए पवित्र-सोने का बर्तन… जिसके लिए एक बाप से बुद्धियोग चाहिए (उल्टे-सिलते विचारों से परे)… तब ही मास्टर नॉलेजफुल बन अविनाशी ज्ञान रत्नों का दान कर सकेंगे… बहुत मीठा कमल-फुल-समान बनना है, माया तो आएगी, हम याद द्वारा विजयी बनना है

चिन्तन

जबकि बाबा रोज़ हम पर अमूल्य-ज्ञान-रत्नों की वर्षा करते, तो इन सबको अपनी बुद्धि में समाने लिए… सदा नॉलेजफुल बन सच्ची-अविनाशी खुशी को चुनते, सदा ज्ञान-चिन्तन वा याद में बुद्धि को बिजी़ रख शान्ति-प्रेम-आनंद से सम्पन्न रहते-करते… अपने हर कार्य-व्यवहार को यादगार-कल्याणकारी बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘A golden vessel! | Sakar Murli Churnings 27-11-2019’

The wonder of Shrimat! | Sakar Murli Churnings 26-11-2019

The wonder of Shrimat! | Sakar Murli Churnings 26-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. आसुरी मत नीचे गिराती (जो सबसे मिलती), और सुप्रीम-नॉलेजफुल बाप-गुरू की ईश्वरीय-श्रीमत (याद द्वारा) दिव्यगुण-सम्पन्न बनाती, ऊंचा चढ़ाती (श्रेष्ठ-पुण्य आत्मा देवता बनाती, नई-सतोप्रधान दुनिया स्वर्ग-सुखधाम-सद्गति में, 21 जन्म पद्मापद्म-भाग्यशाली)

2. सहज-याद के बीच माया आएंगी, उसमें भी योग के पुरूषार्थ-बल से ही विजय है (हमें आत्मा-परमात्मा का सम्पूर्ण-सत्य ज्ञान है, और ब्रह्मा-बाबा से तो कम ज़िम्मेवारी है)… साथ में कमल-फुल समान रहना है (धन्धा, आदि करते भी); हमारी विजय निश्चित है (हम सारे ड्रामा को जानते)

3. हमारे संगठित शुभ-भावनाओं के सहयोग-बल से ही सेवाओं में सफलता है, ऐसे हर कदम में पदम जमा करते जाना है

चिन्तन

जबकि सिर्फ एक श्रीमत से ही क्या से क्या बन, कहाँ से कहा पहुंच जाते… तो सदा हर संकल्प-कर्म में बाबा वा उसकी श्रीमत को सिरमाथे रख, सदा ज्ञान-चिन्तन वा बाबा की प्यारी-मीठी यादों में डूबे रह, शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The wonder of Shrimat! | Sakar Murli Churnings 26-11-2019’

The power of checking! | Sakar Murli Churnings 25-11-2019

The power of checking! | Sakar Murli Churnings 25-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हमें मंत्र तो मिल गया है… घर-गृहस्थ में भी जितना देह-अभिमानी बन (आत्मा ही सबकुछ करती, इसलिए पुराने-स्थूल का लगाव न हो)… और बाबा को याद करते (मीठी बाते, चिन्तन, आदि)… उतना वर्सा मिलता (खुशी रहती, पावन बनते)

2. तो स्वयं की जांच करनी है (कितना सम्पन्न बने है, क्या कमी-खामी-भूत-अवगुण है)… क्योंकि हमारा लक्ष्य बहुत ऊंचा है (परफेक्ट बन, लक्ष्मी को वरना, सुखधाम में)

3. खूब सेवा करनी है (मन्दिरों-गांवों में, चित्र-सहित)… सेवा तो बहुत है, सिर्फ शौक चाहिए… योग में रहने से ही तीर लगता, बाकी सबका अपना पार्ट है, माया भी अजगर-डुबन है

चिन्तन

जबकि सर्व प्राप्तियों के सागर बाबा (और उनसे शक्ति लेने की सर्वश्रेष्ठ विधि) हमारे सामने है… तो सदा चेकिंग द्वारा सभी व्यर्थ-leakage को बन्द कर, अपनी आत्मा-रूपी गागर को भरपूर-सम्पन्न करते रहे… तो सदा हमारी स्थिति शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर-सम्पन्न रह… हमारे वाइब्रेशन-चेहरे-चलन से स्वतः सेवा होंगी, हम सबकी जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The power of checking! | Sakar Murli Churnings 25-11-2019’

Achieving the highest position! | Sakar Murli Churnings 23-11-2019

Achieving the highest position! | Sakar Murli Churnings 23-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम लकी सितारे जितना आत्मा समझ सर्वशक्तिमान बाबा को याद करते (बाकी सब भूल)… उतना पवित्र बन, मुक्ति-जीवनमुक्ति में पहुँच जाते (नई-सतोप्रधन दुनिया स्वर्ग-शिवालय के मालिक, 21 पीढ़ी सुख-धन सम्पन्न)…

2.

  • जितना पुरूषार्थ, उतना पद… (हमें तो पास विद् आनर लक्ष्मी-नारायण बनना है)
  • इसलिए चार्ट रखना है… (हमारा बाप-टीचर-सतगुरु बैठा है; हमें पावन बनने का रास्ता दे, फिर साथ ले जाने)
  • फॉलो फादर करना है

3. हम सारे चक्र को जानते (तो अच्छे से खूब सेवा करनी है… इसके लिए होशियार बनना है, चित्र तो हमारे पास है, गाँव-गाँव में सेवा करनी है)

चिन्तन

जबकि हमें विश्व का सर्वश्रेष्ठ पद लक्ष्मी-नारायण बनने का चान्स मिला है… तो सदा श्रेष्ठ संकल्पों में रमण करते, दिन में बार-बार बुद्धि की तार बाबा से जोड़ते… सदा अपने अन्दर शान्ति-प्रम-आनंद की ऊर्जा बढ़ाते, सहज परिवर्तन अनुभव करते, सदा खुश रहते-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Achieving the highest position! | Sakar Murli Churnings 23-11-2019’

The single wonder of the world! | Sakar Murli Churnings 22-11-2019

The single wonder of the world! | Sakar Murli Churnings 22-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. इस संगम पर, हम श्रीमत पर अपने को आत्मा समझ निराकार पतित-पावन शिवबाबा की सहज याद-योग में ज्ञान-सहित बैठते… अर्थात्‌ हम जानते इससे पाप-कट पावन-सतोप्रधान (श्रृंगारे हुए कंचन-सच्चा सोना) बन… नई-पावन दुनिया स्वर्ग के मालिक बनते, लम्बी आयु-नेेचुरल ब्यूटी वाले-धनवान पद्मापद्म भाग्यशाली श्रेष्ठाचारी देवता-रूप में … हम सारे चक्रड्रामा को जानते

2. तो बाबा का हाथ पक्का-एकरस पकड़ कर रखना है… याद में रहने से ही माया से बच सकते… सबकी सेवा करते रहना है

3. माया मेहनत कराती, बाबा की छत्रछाया मौज में रखती (विजयी होने का सम्पूर्ण निश्चय)… ऐसे मौज में रहना-करना ही सच्ची सेवा है

चिन्तन

जबकि हम सच्चे-सच्चे वन्दर ऑफ वर्ल्ड सतयुग में जा रहे (जहां सम्पूर्ण सुख है)… तो सदा अपने को दिव्य आत्मा समझ, ज्ञान-योग-ईश्वरीय मर्यादा-सम्पन्न दिनचर्या बनाकर… सदा दिव्यता-शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर स्थिति बनाकर हर कार्य करते, सब के लिए प्रत्यक्ष प्रमाण बन आप-समान बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The single wonder of the world! | Sakar Murli Churnings 22-11-2019’

Becoming Mayajeet through honesty & Baba’s protection! | Sakar Murli Churnings 21-11-2019

Becoming Mayajeet through honesty & Baba’s protection! | Sakar Murli Churnings 21-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम रूहानी बच्चें उसी रूहानी-Incorporeal बाप-ईश्वर के सामने बैठे हैं… जिससे 5000 वर्ष पहले जुड़ा हुए थे… वह अभी आए हैं पुराने-तन में, फिर से दुनिया को नई बनाने

2. तो उनकी श्रीमत पर चल कल्याण-ऊँच पद जरूर पाना है… मुख्य बात, अच्छे से पढ़कर-पढ़ाना, याद द्वारा पुण्य आत्मा-मुलायम बनना, अपना सच्चा-सच्चा चार्ट रखना… तब ही सच्ची खुशी वा बाबा की रक्षा का अनुभव होगा, बाबा का शो करेंगे… बाकी ड्रामा में सबका पार्ट accurate है, माया भी बड़ी दुस्तर-आकर्षक है

3. “आप और बाप” को कोई जुड़ा नहीं कर सकता… हम कभी अकेले नहीं, बाबा को बुलाते ही सेकण्ड में उसका साथ-सहयोग मेहसूस होता… इसी रूहानी नशे में रहना है

चिन्तन

जबकि सर्वशक्तिमान-बाबा सदा हमारे साथ है, हमें मायाजीत बनाने… तो सदा ज्ञान-योग द्वारा उसकी सूक्ष्म उपस्थिति को मेहसूस कर, बार-बार उससे बातें करते, सच्चे-साफ-ईमानदार रह… हर पल बाबा की रक्षा-छत्रछाया-मर्यादाओं के अन्दर रहते, बहुत तेज़ प्रगति-उन्नती का अनुभव करते… सदा शान्ति-प्रम-आनंद से भरपूर, सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming Mayajeet through honesty & Baba’s protection! | Sakar Murli Churnings 21-11-2019’

Gathering happiness! | Sakar Murli Churnings 19-11-2019

Gathering happiness! | Sakar Murli Churnings 19-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. ओम् शान्ति अर्थात्‌ आत्मा स्वयं का परिचय देती, मैं आत्मा उस परमात्मा की सन्तान हूँ, हम स्प्रीचुअल बाप-बघ्चें है… हमें सारे चक्र का ज्ञान है (पहले है दिन-सुख, ज्ञान की प्रालब्ध, सतयुग-त्रेता… फिर है रात-भक्ति-दुःख… फिर पुरानी दुनिया से वैराग्य, बाबा ले जाते घर-विज्ञान में)

2. जो बाबा-टीचर से सुना, वह सब को सुनाना है (समझने वाले समझ जाएंगे … मुख्य बात, हम सब आत्माएं भाई-भाई है, पतित-पावन बाबा को याद करना है… जिससे पावन-सतोप्रधान-मायाजीत दिव्यगुण-सम्पन्न खुश बनते, नई दुनिया वैकुण्ठ-स्वर्ग के मालिक

3. एकरस खुश मूड के लिए मन से सबको सुख शान्ति प्रेम की अंचली देने वाला देवता-दाता रहना है

चिन्तन

जबकि हम आधा-कल्प का सुख जमा कर रहे, तो सदा खुश रह सबको खुशियां लुटाते रहे… इसलिए सदा पुराने संस्कारों से बचने-समाप्त करने, ज्ञान-योग-सेवा सम्पन्न दिनचर्या में बिजी़ रह… सदा अपने योग के चार्ट को बढ़ाते, अपनी सतोप्रधान शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर स्थिति तक पहुंचते-पहुंचाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Gathering happiness! | Sakar Murli Churnings 19-11-2019’

The divine love-marriage! | Sakar Murli Churnings 18-11-2019

The divine love-marriage! | Sakar Murli Churnings 18-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

इस संगम-यूनिवर्सिटी-ब्रह्मा तन द्वारा स्वयं बाप-टीचर-सतगुरु-मार्शल शिवबाबा हमें rejuvenate-श्रृंगार करते… आत्मा समझ बाबा को प्यार से याद कर सतोप्रधान बनने के साथ, बहुत दिव्यगुण-सम्पन्न खुशी-नशा-उमंग-रोयल्टी रहें, कि… हम श्रीमत पर परिस्तान-स्वर्ग-सुखधाम के मालिक बन रहें (जहां लम्बी आयु, गोल्डन स्पुन इन माउथ होगा)… तो कीचड़पट्टी-ख्याल-कमी-लूनपानी-शो-अभिमान से परे, अन्तर्मुखी-साफ-स्वच्छ रहेंगे

चिन्तन

जबकि हमारी बाबा के साथ लव-मैरेज हुई है, तो सदा समर्पित-बुद्धि बन… व्यर्थ-हद की बातों से परे रह, बाबा के श्रेष्ठ ज्ञान-योग के ख्यालो में अपनी आंतरिक कमाई-शक्ति को बढ़ाते… गहरी-अलौकिक शान्ति-प्रेम-आनंद की दिव्य अनुभूति से सम्पन्न रहते-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The divine love-marriage! | Sakar Murli Churnings 18-11-2019’