Finding time! | Sakar Murli Churnings 15-07-2019

Finding time! | Sakar Murli Churnings 15-07-2019

1. जबकि हम इस ईश्वरीय विद्यालय में एक ही बार आते (5000 सालों में) और स्वयं भगवान् बाप-टीचर-सतगुरु बन पढ़ाते… तो एक दिन भी मुरली मिस नहीं करनी चाहिए

2. जबकि बाबा हमें इतना प्यार से आप समान भगवान-भागवती बनाते (और liberate कर घर ले जाते)… तो उनको कितना याद करना चाहिए

3. बस बाप और वर्से को याद करना है, जिससे आत्मा पवित्र-viceless-श्रेष्ठ कैरक्टर वाली बन जाती… तो इसके लिए थोड़ा समय जरूर निकालना है, औरों को भी समझाना है…

4. यह wonderful बातें हैं, जो 7 रोज़ में बाबा समझा देते, सच्ची शान्ति का रास्ता भी मिल जाता

चिन्तन

तो अपने ज्ञान-योग के लिए समय निकालने, सदा याद रखे:

  • यह बाबा की श्रीमत है… बाबा-निमित्त ने हमें कितना समय दिया है, तो क्या हम समय नहीं दे सकते?
  • मन शक्तिशाली होने से एकाग्रता बढ़ती, कार्य-सम्बन्ध (और नींद) सहज हो, बहुत-बहुत समय बचता
  • बहुत कार्य (ब्रश, तैयार होना, नाश्ता, ट्रैवल, रोज़ के कार्य) हाथों से करते, मन फ्री रहता… तो उसे अच्छे क्लास सुनने, बाबा को याद करने में लगाना है
  • 1 घण्टे में एक मिनट निकाले (ट्रेफिक कंट्रोल)… Silence का अभ्यास, मुरली की एक पॉइंट पढ़ने, आदि
  • हम-बाबा आशिक-माशुक है

Hear no evil! | Sakar Murli Churnings 13-07-2019

Hear no evil! | Sakar Murli Churnings 13-07-2019

1. हमारी डबल कमाई है, ज्ञान से (जिससे सद्गति) और मामेकम् माशुक की याद से (जिससे आयु बढ़ती, पवित्र-पूज्य बनते, दुःख-अशान्ति से मुक्त), हमें सम्पूर्ण निश्चय है…

2. साथ में रहमदिल-कल्याणकारी बन औरों को भी आप समान बनाने की सर्विस करनी है, आत्मा-रचता-रचना-समय का refine रूप से समझाना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा रोज़ हमें ज्ञान रत्नों से इतना सम्पन्न-शक्तिशाली करते, तो व्यर्थ बातें सुनने-देखने से तो बिल्कुल कान बन्द कर दे… तो हमारी frequency सदा ऊँची रह, हम हर दिन बहुत-बहुत तेज उन्नति अनुभव करते… सदा शक्तिशाली शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर स्थिति में स्थित रह, सबको करते, सतयुग बनाते रहेेंग… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Hear no evil! | Sakar Murli Churnings 13-07-2019’ 

A divine Intellect! | Sakar Murli Churnings 12-07-2019

A divine Intellect! | Sakar Murli Churnings 12-07-2019

1. हम निराकार आत्माएं ऊपर से यहां अकाल-तख्त पर आती, अब अन्त में पतित-दुःखी-रोगी बन गई है… अब फिर बाबा आकर हमें स्वीट-silence-home में ले जाते, फिर नई सुख की दुनिया स्वर्ग में भेज देते

2. हमें सम्पूर्ण निश्चय है, इसलिए हम श्रेष्ठ पुरूषार्थ करते-कराते… बाबा के संग में रह, हम पारसबुद्धि बन पवित्रता-सुख-शान्ति के सागर बनते… सबको सुनाते की बेहद के बाप (परमपिता) से बेहद का वर्सा मिलता (जहां सबकुछ नया है), जिसके लिए वह आए हैं वायदे अनुसार

चिन्तन

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा ने हमें दिव्य-पारस बुद्धि का वरदान दिया है, तो सदा अपने ज्ञान-योग-धारणा-सेवा को फर्स्ट priority देते रहे… तो स्वतः हमारे सभी कार्य-सम्बन्ध श्रेष्ठ-सहज-सुन्दर होते, हम सतयुग स्थापन करते रहेंगे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘A divine Intellect! | Sakar Murli Churnings 12-07-2019’

Remembering the somersault! | बाजोली का खेल | Sakar Murli Churnings 11-07-2019

Remembering the somersault! | बाजोली का खेल | Sakar Murli Churnings 11-07-2019

1. यह सतगुरूवार, ब्रहस्पति-वार, वृक्षपति-डे है… बाबा है मनुष्य सृष्टि का बीज है, जो ब्रह्मा के रथ में आकर हमें adopt कर ब्राह्मण बनाते, सत्य ज्ञान वा राजयोग सिखाकर, मनुष्य से देवता बनाते, सतयुग का वर्सा देते (जहां सबकुछ नया होगा), यह सारी बाजोली है

2. हमें ईश्वरीय बुद्धि मिली है, जिससे सारे खज़ाने-गुण हम स्वयं में समाते, सदा ज्ञान रत्नों से भरपूर रहते… मामेकम् पतित-पावन बाबा को याद करना है, तब ही सुखी-एवर हेल्थी बनेंगे, 21 जन्मों के लिए

सार 

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा ने हमें सर्वश्रेष्ठ स्मृति दिलाई है कि, हम ही देवता थे अब फिर बनना है… तो इसी दृढ निश्चय द्बारा ज्ञान-योग की तीव्र दोड़ी लगाए फिर से दिव्यगुणों-दिव्यता से भरपूर, सर्व प्राप्ति सम्पन्न बन… सबको बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Remembering the somersault! | बाजोली का खेल | Sakar Murli Churnings 11-07-2019’

The wholesale business of Baba’s yaad! | Sakar Murli Churnings 10-07-2019

The wholesale business of Baba’s yaad! | Sakar Murli Churnings 10-07-2019

1. बाबा नई दुनिया के लिए राजयोग सिखाते… अर्थात सबकुछ करते सिर्फ अपने को आत्मा समझ… अपने बाप-टीचर-सतगुरु सद्गति-दाता ज्ञान-शान्ति के सागर बाबा… और शान्तिधाम-सुखधाम को याद करना है

2. ऎसे:

  • अपने वायदे अनुसार बाबा पर वारी जाने वाले
  • श्रीमत पर चलने वाले
  • सबकुछ भूलने वाले

बच्चों को बाबा स्वयं receive करते!

3. पुरुषार्थ कर माया पर सम्पूर्ण विजयी बन, ऊंच पद पाना है… जब हम सुखी-देवता-विश्व के मालिक थे, तभी विश्व में शान्ति थी… बाबा की याद-मन्मनाभव है होलसेल, बाकी सब है रीटेल

चिन्तन

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा ने हमें याद का होलसेल व्यापार सिखाया है… तो सदा मुरली में से नई-नई योग की विधियां उठाते, रोज़ एक स्वमान व बाबा के title पर 5 पॉइंट्स लिखते रहे… तो स्वतः हमारे योग में रुचि-प्राप्तियां बढ़ते, हम सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!

Having full regard for Gyan! | Sakar Murli Churnings 09-07-2019

Having full regard for Gyan! | Sakar Murli Churnings 09-07-2019

इस समय गरीब-साहूकार-नेता सब दुःखी है (बीमारी, अकाले मृत्यु, मच्छर, आदि), सम्पूर्ण सतोप्रधान स्वर्ग आया कि आया, यह संगमयुग है जबकि विदेही बाप हमें पढ़ते (बहुत प्यार से)… मुख्य रास्ता देते, सबकुछ विनाशी भूल अपने को आत्मा समझ बाबा को याद करना है, बाकी पार्ट से छूट नहीं सकते, हमें सारे झाड़ का ज्ञान है… जैसे पहले पुरुषार्थ-सेवा कर रहे थे, ऎसे ही अब भी कर रहे हैं

2. गीता-पाठशालाएं खोल बैज आदि पर समझाते रहना है… ज्ञान का पूरा regard रखना है, शरीर छोड़ने से पहले अवस्था श्रेष्ठ-शान्त अवश्य बनानी है

चिन्तन

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा हमें इतना अमूल्य सर्वश्रेष्ठ ज्ञान देते, तो इसका पूरा regard रखे… अर्थात अपने जीवन के हर पहलू को श्रीमत-अनुसार सेट करते, हर पल उन्नति को प्राप्त करते, सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते रहे… सबको भी आप-समान श्रेष्ठ बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Having full regard for Gyan! | Sakar Murli Churnings 09-07-2019’

How to be peaceful | शान्त रहने की सहज विधि | Sakar Murli Churnings 08-07-2019

How to be peaceful | शान्त रहने की सहज विधि | Sakar Murli Churnings 08-07-2019

1. इस पुरुषोत्तम संगमयुग पर बाबा आकर हम रूहों को रूहानी ज्ञान देते, अथवा शान्ति का रास्ता बताते… कामकाज करते भी अन्तर्मुखी देही-अभिमानी बन बाबा को याद करे (जो हमें सुख का वर्सा दे, स्वर्ग का महाराजा बनाते, ऊंच पद दिलाते, पावन बनाए साथ ले जाते)… तो बाबा के समीप रहेंगे, ताकत मिलेंगी, विकर्म विनाश हो शीतल बनेंगे

2. नहीं याद करेंगे तो माया देह-अभिमान में लाए उल्टा कर्म, क्रोध, लडना, बुरी दृष्टि लाए, निंदा कराएंगी… इसलिए घर में बहुत शान्त हो रहना है (हम शान्त-स्वरूप, शान्ति के सागर की सन्तान, शान्तिधाम के वासी, विश्व में शान्ति स्थापन करते हैं), भले कोई कुछ भी कहे, व्यर्थ बातें आदि, हमें तो सुख-शान्ति का वरदान मिला हुआ है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सदा अन्तर्मुखी रह अपनी आंतरिक सुख-शान्ति-खुशी का अनुभव करते रहे… पूराने संस्कार से बचे रहने, बाबा को बहुत प्यार से याद करते रहे… इस आंतरिक सम्पन्नता को सबके साथ बांटते (भल कोई कुछ भी कहे, हमें उन्हें देना है), सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘How to be peaceful | शान्त रहने की सहज विधि | Sakar Murli Churnings 08-07-2019’

The power of churning! | चिन्तन की शक्ति | Sakar Murli Churnings 06-07-2019

The power of churning! | Sakar Murli Churnings 06-07-2019

1. विचार करना है, बाबा ने हमें कितना ऊंच-सतोप्रधान-विश्व का मालिक-सुखी बनाया था शिवालय-स्वर्ग-हेवन में, फिर रावण-वश हम कितने विकारी-पापी-दुःखी बन भटक गए… अब फिर से पुरूषोत्तम संगमयुग पर बाबा राजयोग का ज्ञान देकर हमें सिखाते घर गृहस्थ में रहकर पवित्र बन अपने को आत्मा समझ बाबा को याद-संग में रहने का पुरुषार्थ करना, जिससे पाप नष्ट हो फिर से निर्विकारी फूल बन जाते

2. इसको सहज करने पढ़ाई अच्छे से पढ, ड्रामा पर अचल रहना है… औरों को भी सुनाते रहना है, जो समझने वाले होंगे वह समझेंगे, बाकी हमारी सेवा निष्फल नहीं जाती

चिन्तन

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा ने हमें विचार सागर मंथन करने की इतनी सुन्दर कला सिखाई है, तो रोज की मुरली में से कम-से-कम 5 पॉइन्ट लिखने की आदत डाले… फिर धीरे-धीरे हम सारा दिन मुरली पढ़ते-चिन्तन करते सदा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर-सम्पन्न रहते… सबको करते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The power of churning! | Sakar Murli Churnings 06-07-2019’ 

Decorating ourselves with Baba’s remembrance! | Sakar Murli Churnings 05-07-2019

Decorating ourselves with Baba’s remembrance! | Sakar Murli Churnings 05-07-2019

1. हमने बाबा को बुलाया ही था पावन-सुखी बनाने, अब बाबा आया है नई दूनिया-सुखधाम बनाने, पुरानी दुनिया को थोड़ा समय है

2. तो डबल सिरताज बनने लिए, श्रीमत पर:

  • पवित्र बन
  • अपने को आत्मा समझ बाबा को याद करना है (योग से अपने श्रृंगार करना है, जिससे पुराने पाप भी भस्म होतेे… बाकी दुनिया का तो कुछ भी रहना नहीं है)
  • सेवा में लग-बिजी रहना है (जबकि हमें सत्य ज्ञान मिला हैै… और देेह-अभिमानी बन योग में रहकर समझाना है)..

3. जबकि बाबा हमें अमरलोक-स्वर्ग में ले जाते, तो बहुत खुशी में रहना है… इसी रुहानी कमाई में लगना है, सबको भी खुशी से भरपूर करने के निमित्त बनना है

चिन्तन

तो चलिए आज सारा दिन… बाबा की प्यार-भरी यादों में रह, अपनी आंतरिक अवस्था को शक्तिशाली शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर-सम्पन्न अनुभव करते रहे… यही सच्चा श्रृंगार है, जो चेहरे-चलन की दिव्यता-रॉयलती-अलौकिकता के रूप में प्रत्यक्ष होता… और हम सबको आप समान श्रृंगारते, सतयुग बनाते रहते… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Decorating ourselves with Baba’s remembrance! | Sakar Murli Churnings 05-07-2019’

Increasing enthusiasm for seva! | Sakar Murli Churnings 04-07-2019

Increasing enthusiasm for seva! | Sakar Murli Churnings 04-07-2019

1. मुरली सुनकर जो सेवा करते वह समाचार Magazine में आते, जिसे पढ़ने से उमंग आता, कि हम भी हमारे श्रेष्ठ भाई-बहनों जैसे सेवा कर, ऊंच पद पाएं… मुख्य है ही पढ़ना और पढ़ाना

2. हम संगम पर खड़े कलियुग-सतयुग के अपार दुःख-सुख स्वर्ग-नर्क का contrast समझते, आत्मा का पार्ट अविनाशी रिपीट होता रहता… यह सब धारण कर, सबको आत्मा समझ सुनाना है

3. यह wonderful रूहानी यूनिवर्सिटी है, सुप्रीम रूह हम रूहों को समझाते, हम उनके adopted ब्राह्मण बच्चें है… फिर हमारे श्रेष्ठ-दैवी संस्कार ट्रांसफ़र हो हम सतयुग में पहुंच जाएंगे, ऊंच पद, जैसे कि कपड़ा बदली करते

चिन्तन 

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमारे भाई-बहनें श्रीमत पर इतनी श्रेष्ठ सेवा कर रहे… तो हम भी श्रेष्ठ ज्ञान-योग द्बारा सर्वश्रेष्ठ धारणा-मूर्त बन जाए… तो स्वतः हमारे हर संकल्प-बोल-कर्म द्बारा सेवा होते, हम सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति! 


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Increasing enthusiasm for seva! | Sakar Murli Churnings 04-07-2019’