Getting absorbed in God’s love | Sakar Murli Churnings 10-04-2019

Getting absorbed in God’s love | Sakar Murli Churnings 10-04-2019

1. इस पुरुषोतम संगमयुग पर स्वयं पतित-पावन सुखकर्ता अमरनाथ बाप ब्रह्मा-तन में आकर हमें सृष्टि के आदि-मध्य-अंत का ज्ञान वा राजयोग सीखाकर पावन अमरपूरी का मालिक बनाते

2. तो पूरा निश्चय चाहिए मैं आत्मा हूँ, और स्वयं निराकार परमात्मा मुझे पढ़ाते हैं, इसी स्मृति से ज्ञान घृत से भरपूर हो सदा मायाजीत रहना है… माया-झमेले तो अन्त तक आएंगे, हमें अपनेे योग पर attention देना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सच्चा रूहानी परवाना बन परमात्म प्यार में सम्पूर्ण समा जाएं… और इस प्रेम मनसरोवर से निकली हुई परी बन सबको शुभ-भावना वरदानों से भरपूर कर, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

मधुरता-सम्पन्न बनने की सहज विधि | Becoming full of Sweetness | Sakar Murli Churnings 09-04-2019

मधुरता-सम्पन्न बनने की सहज विधि | Becoming full of Sweetness | Sakar Murli Churnings 09-04-2019

1. 84 जन्म पूरे हुए, अब अपने को आत्मा समझ (आत्मा में ही सारा पार्ट है)पारसनाथ बाबा (जो सुप्रीम सोल, ज्ञान-सागर, पतित-पावन सद्गति-दाता, सुख-सागर है) को याद करना है, तो पावन-गौरा सतोप्रधान जीवन-मुक्त विश्व का मालिक पारसनाथ बन जाएँगे…

2. बहुत निर्माण-चित्त निरहंकारी बन सबको समझाते रहना है… आगे चल बहुत महिमा , इसलिए अभी से योग्य, होशियार, चमत्कारी बनना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… अति मीठे बाबा को याद कर, अपने को इतनी मिठास से भर ले… कि सारा दिन मधुरता-सम्पन्न रह हम सबको भी मीठा बनाते, सम्पूर्ण सतोप्रधान दुनिया सतयुग स्थापन कर ले… ओम् शान्ति!

Remembering Baba with love | Sakar Murli Churnings 08-04-2019

Remembering Baba with love | Sakar Murli Churnings 08-04-2019

ज्ञान-सागर पतित-पावन बाबा आए है, हमारी सारी कहानी बताएं पतित से पावन बनाकर, रोना-प्रूफ विश्व का मालिक बनाने… तो पवित्र ब्राह्मण जरूर बनना है, अपने को देह-दुनिया से ऊपर आत्मा समझ (जैसे बाबा शरीर से अलग है) सर्वशक्तिमान बाप को याद करके… बाबा को याद करते प्रेम से आँसू आ जाएं, जो बाबा हमें इतना सुख देते, जिससे हमनें भक्ति मार्ग में इतने वायदे किए है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… अपने प्यारे रूहानी साजन बाबा को, एकव्रता बन इतना प्यार से याद करे… कि उनका सारा प्यार हममें भरकर, हम भी मास्टर प्रेम के सागर बन, सबको रूहानी स्नेह बांटते, क्षीरखण्ड राजधानी सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

सेन्टर के श्रेष्ठ वातावरण का सर्वोत्तम लाभ कैसे ले | Using the very pure environment of the Centre | Sakar Murli Churnings 06-04-2019

सेन्टर के श्रेष्ठ वातावरण का सर्वोत्तम लाभ कैसे ले | Using the very pure environment of the Centre | Sakar Murli Churnings 06-04-2019 image

सेन्टर के श्रेष्ठ वातावरण का सर्वोत्तम लाभ कैसे ले | Using the very pure environment of the Centre | Sakar Murli Churnings 06-04-2019

1. बाबा ने हमें आत्मा, परमात्मा, समय का सारा ज्ञान इतना अच्छा समझाया है, कि हम सहज औरों को समझाकर श्रीमत पर श्रेष्ठ राजधानी स्थापन करते… जिसकी प्राइज़ हम 21 जन्म काल से मुक्त रहते, और दिल स्वतः बहला रेहता

2. घर-जिम्मेवारियों संभालते सिर्फ अपने को आत्मा समझ अपने माशूक बाबा को याद करना है (और शान्तिधाम-सुखधाम को), बाकी सब भूलना है.. हम ही सतोप्रधान देवता थे, अब फिर से बाबा हमें पवित्रता, शान्ति, प्रेम, सुख से भरपूर कर रहे हैं, इसलिए कैरक्टर सदा श्रेष्ठ रखना है

3. मधुबन वा सेन्टर पर वातावरण बहुत शान्त श्रेष्ठ रहता, और प्यारा ईश्वरीय परिवार है, जिससेे पढ़ाई सहज होती है इसलिए सेन्टर पर रोज़ जाना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सेन्टर के श्रेष्ठ वातावरण को use कर, इतना श्रेष्ठ योग कर अपने को शान्ति, प्रेम, आनंद से ऎसा भरपूर कर दे… कि न सिर्फ हमारी स्थिति श्रेष्ठ रहती, साथ में हम अपने घर-office का वातावरण भी ऎसा श्रेष्ठ बनाकर सबको सूक्ष्म सहयोग देते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

सदा श्रेष्ठ स्थिति अनुभव करने की सहज विधि | Creating an elevated stage | Sakar Murli Churnings 05-04-2019

सदा श्रेष्ठ स्थिति अनुभव करने की सहज विधि | Creating an elevated stage | Sakar Murli Churnings 05-04-2019

1. हम पद्मपद्म भाग्यशाली है, जिनको पढ़ाने स्वयं भगवान् पतित दुनिया में आए हैं… तो अपने को आत्मा समझ एक बाप को याद करने का श्रेष्ठ पुरूषार्थ करना है, तो पावन गौरा विश्व के मालिक बन जाएँगे

2. बाबा खुद गुणवान सर्विसएबुल आज्ञाकारी फूलों को याद कर सर्चलाइट देते… इसके लिए चार्ट रखना, और विचार सागर मंथन जरूर करना है… बाबा को वारिस बनाए उस एक की ही यादों में रह, श्रेष्ठ कर्म वा सेवा का सबूत देना है

3. सेवा में योग का जौहर चाहिए, तब ही सभी बुराइयों को छोड़ सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनने की हिम्मत रखेंगे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… अपने श्रेष्ठ भाग्य वा प्राप्तियों को स्मृति में रख, सहज पुरूषार्थी बन सदा श्रेष्ठ स्थिति का अनुभव करते, सर्व को शान्ति, प्रेम, खुशी बांटते सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 03-04-2019

Sakar Murli Churnings 03-04-2019

बाबा ने हमें इतना wonderful सृष्टि चक्र का ज्ञान दिया है, तो सदा इसका सिमरण कर हर्षित रहना है… ड्रामा accurate है, इसलिए किसी बात में मुँझना नहीं… व्यर्थ बातें वा संग से अपनी संभाल करनी है… अपनी उन्नति करते, ज्ञान-योग के आधार से मनुष्य से देवता बनते रहना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… यह समय बहुत कीमती कमाई का है, इसी स्मृति में रह व्यर्थ से मुक्त रूहानी कमाई जमा करते रहे, तो बहुत ही जल्द सतयुग आ जाएंगा… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 01-04-2019

Sakar Murli Churnings 01-04-2019

1. पारलौकिक बाबा ने हमें सम्पूर्ण सत्य ज्ञान दिया है कैसे अब मुक्तिधाम जाना है, इसके लिए बाबा को याद कर पवित्र बनना है… साथ में दिव्यगुण भी धारण करने है, औरों को समझाने से साथ खुद भी पक्का रहना है, तो पवित्रता-सुख-शान्ति सम्पन्न गोरा नैचुरल beauty वाले बन जाएँगे

2. हम त्रिमूर्ति शिवबाबा के सम्मुख है जो ब्रह्मा द्वारा नई दुनिया को स्थापना कर… हम सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण कुल है, जो विजयी बनते हैं, इसी नशे में रहना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… बाबा ने हमें कितना ऊंच बनाया है, इसी नशे और खुशी द्वारा श्रेष्ठ ज्ञान-योग का पुरूषार्थ करते रहे… तो इस स्व-परिवर्तन से सहज विश्व-परिवर्तन हो, सतयुग स्थापन हो जाएँगा… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 30-03-2019

Sakar Murli Churnings 30-03-2019

1. बाबा ने हमें सम्पूर्ण ज्ञान दे दिया है, मुख्य बात बाकी थोड़ा समय है जिसमें सतोप्रधान फूल चार्ज बनना है… इसके लिए बाबा रोज़ सकाश सर्चलाइट current देते, इसे कैच करने बुद्धि और तरफ हटाकर बाबा को याद करना है, तो फूल चार्ज हो जाएँगे

2. बाबा हमें देही-अभिमानी (भ्रूकुटी के बीच विराजमान आत्मा) और भाई-भाई की दृष्टि भी पक्की कराते, फिर सतयुग में भी हम आपस में बहुत प्रेम से रहेंगे… ड्रामा अनुसार जिनका पार्ट होगा वह समझेंगे, हमें अपना पार्ट श्रेष्ठ करना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… यही समय है सतोप्रधान बनने का, इसी स्मृति में रहते व्यर्थ से अपने को समेट ज्ञान-योग की तीखी दौडी़ लगाते रहे … तो सदा स्थिति श्रेष्ठ रहेंगी, और दिनों-दिन सतोप्रधान बनते जाएंगे… औरों की भी सेवा होते, सतयुग बनाते चलेंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 29-03-2019

Sakar Murli Churnings 29-03-2019

सभी को शरीर छोड़ने का बहुत डर रहता, इसलिए ज्ञान सागर बाप आकार हमें देह से ममत्व छुड़ाए सम्पूर्ण पावन हिसाब-किताब-मुक्त कराए भय से मुक्त करते, फिर सतयुग में कोई डर नहीं रहता… लेकिन माया याद में रहने नहीं देती, और सभी याद दिलाती, इसलिए अपना चार्ट रख रोज़ उन्नति को पाते रहना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… यही ख्याल रहे, कि जैसे भरतू हो आए थे, ऎसे ही भरतू हो वापिस जाना है… इसलिए सदा बाबा की यादों में रह सर्व खज़ानौं से सम्पन्न, व्यर्थ से मुक्त रहना है… तो स्वतः औरों को भी खजाने बांटते रहेंगे, सतयुग बनाते चलेंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 27-03-2019

Sakar Murli Churnings 27-03-2019

1. भगवान है बिन्दु रूप जो हमें पावन बनाने आया है, तो वाणी से परे बाबा को याद करते रहना है, तब ही पावन सुखी बनेंगे… आँखों पर पूरी संभाल, समय का ध्यान रखना है… सर्वशक्तिमान बाबा हमारी कितनी रॉयल रूप से पालना कर रहे हैं, तो पूरा पुरूषार्थ करना है (अपने को आत्मा समझ बाबा को याद करने का)… सबको ईश्वरीय पैगाम भी देते रहना है

आज का वरदान!

2. मन से बाबा कहना है योग, और मुख द्वारा बाबा कहना है सेवा, यह है सबसे सहज विधि… तो सदा दिल से बाबा कहते, उसका प्रत्यक्शफल खुशी और शक्ति अनुभव करते रहे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा हमारी सब तरह से इतनी श्रेष्ठ पालना कर रहे हैं, तो इसके रिटर्न में सदा ऊँची योगयुक्त स्थिति द्वारा शान्ति, प्रेम, आनंद का अनुभव करते रहे… तो स्वतः सेवा होती रहेंगी, सतयुग बनता रहेगा… ओम् शान्ति!