Sakar Murli Churnings 16-03-2019

Sakar Murli Churnings 16-03-2019

जब हम सतोप्रधान थे, हमारा आपस में बहुत रूहानी प्रेम था, हम बहुत मीठे सुखदाई थे… तो औरों के अवगुण आदि देखना सबकुछ भूल एक बाप की याद में लग जाना है, क्यूंकि मंज़िल बहुत ऊंची है… इसलिए चेक करते रहना है, हम देही अभीमानी कितना बने है, हम कितना बाबा को याद करते, श्रीमत पर चल, कितनी सर्विस करते हैं… बहुत खुशी में जरूर रहना है, कि स्वयं भगवान हमें पढ़ाकर विश्व का मालिक बना रहे हैं

सार

तो चलिए आज सारा दिन… आत्मिक, परमात्मा की और प्रैक्टिकल जीवन की लाइट द्वारा ज्ञान का चिन्तन और बाबा की याद द्वारा सदा श्रेष्ठ स्थिति का अनुभव करते रहे… तो स्वतः हमारे श्रेष्ठ वाइब्रेशन, बोल और व्यवहार द्वारा औरों को भी श्रेष्ठ गुणवान बनने की प्रेरणा मिलती रहेंगी, हम सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 15-03-2019

Sakar Murli Churnings 15-03-2019

संगम पर बाबा हमें अपना बनाकर, ज्ञान (अपना वा सृष्टि ड्रामा का) सुनाकर विश्व का मालिक बनाते हैं… तो बाबा को बहुत प्रेम से याद करना है, नई-नई पॉइन्ट्‍स attention से सुननी है, अन्तर्मुख हो विचार सागर मंथन कर खुशी और नशे में रहना है, औरों को भी सुनाकर खुशी बांंटते रहना है बाप समान टीचर बन

सार

तो चलिए आज सारा दिन… मैं गोपी वल्लभ की गोपी हूँ, इसी स्मृति में रह, सदा अतिन्द्रीय सुख में झूमते रहे… औरों को भी सुख का रास्ता बताते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 14-03-2019

Sakar Murli Churnings 14-03-2019

1. बाबा हमें सच्चा-सच्चा ज्ञान दे राजयोग सिखाकर पावन पूज्य दिव्यगुण-सम्पन्न विश्व का मालिक बनाते हैं… तो अपने को आत्मा समझ बाबा को याद कर पावन एवर-हेल्थी बनना है

2. जैसे बाबा निरहंकारी सादगी-सम्पन्न है, निष्काम सेवा करते, हमें भी बाप समान बनना है… बुद्धि से सबकुछ बाबा को सौप सच्चा-सच्चा ट्रस्टी बनना है

गीत: बाबा कितने निरहंकारी…

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सबकुछ बाबा को सौप डबल लाइट फरिश्ता बन उड़ते चले… औरों को भी उड़ाते अर्थात शान्ति, प्रेम खुशी का बहुत हल्का सुखद अनुभव कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 13-03-2019

Sakar Murli Churnings 13-03-2019

इस संगम पर भगवान् हमें राजयोग सिखाकर सद्गति कर देते, अर्थात जीवनमुक्त सर्वगुण-सम्पन्न पवित्र देवता बना देते… इसलिए अन्तर्मुखी रह देही-अभीमानी बनना है, माया के तूफानों से घबराना नहीं है… इसके लिए पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना, विचार सागर मंथन करना है, औरों से सिर्फ गुण ही उठाने है… हम शिव शक्ति सेना है, इसलिए सेवा में उमंग उत्साह से आगे बढ़ते रहना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें स्वयं भगवान् ने सर्वश्रेष्ट राजयोग सिखा दिया है, तो इसके अभ्यास द्वारा राजाओं का राजा अर्थात मान का राजा स्वराज्य अधिकारी बन सदा शान्ति, प्रेम और आनन्द के अनुभव में रह.. औरों को भी अनुभव कराते रहे, सतयुग बनाते चले.. ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 12-03-2019

Sakar Murli Churnings 12-03-2019

1. जितना आत्म-अभीमानी (हम अविनाशी आत्मा है, शरीर द्वारा पार्ट बजाते, 84 जन्मों का पार्ट बजाया है, औरों को भी आत्मा भाई के रूप में देखना है) और परमात्म-अभीमानी बनते… बहुत खुशी रहती, दृष्टि बड़ी मीठी banti, उल्टे सुलते शब्द द्वारा किसी को दुख नहीं देंगे, क्षीरखण्ड बन प्यार से रहेंगे

2. सबको यही समझाना है… कैसे इस संगम पर भगवान ब्रह्मा तन में आकर यथार्थ योग सीखाकर आदि सनातन देवी-देवता धर्म स्थापन करते हैं

3. अपने पोतामेल अवश्य रखना है, हम कितना समय आत्म-अभीमानी रहते, क्यूंकि बहुत लम्बे समय का शरीर देखने का अभ्यास है… सब को रास्ता बताना है, किसी को दुःख नहीं देना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सदा योगयुक्त शुध्द पवित्र स्थिति में रह, सदा शान्ति प्रेम और आनंद-मय हल्की स्थिति अनुभव करते रहे… इस अवस्था में सेवा करेंगे तो सभी सहज समझ जाएंगे, हम बहुत जल्द सतयुग स्थापन करने के निमित्त बन जाएंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 11-03-2019

Sakar Murli Churnings 11-03-2019

सदा यही स्मृति में रखना, कि हम परमात्म बाप की रूहानी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं, तो बहुत खुशी रहेंगी और दैवीगुण भी धारण करने है (क्रोध आदि छोड़ देना है)… इसके लिए बाबा को याद करना है, तो लक्ष्मी नारायण समान बन जाएँगे… सर्विस करते रहना है (बैज व चित्रों द्वारा, म्यूज़ियम आदि में), ज्ञान की उछल अवश्य आनी चाहिए

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि स्वयं भगवान् ने हमें चुनकर अपना बनाया है, तो ज्ञान योग धारणा सेवा में सर्वश्रेष्ठ दौड़ी लगाए… नम्बर वन बनने के लिए योगबल द्वारा व्यर्थ को समर्थ में परिवर्तन करते रहें… औरों को भी समर्थ बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 09-03-2019

Sakar Murli Churnings 09-03-2019

1. सदा याद रखना है, यह पुरुषोत्तम संगमयुग है, हम पुरुषोत्तम बन रहे हैं, बाबा आए हमें 5 विकारों रूपी पिंजड़े से छुड़ाने

2. तो ऎसे (क्या से क्या बनाने वाले, बेहद का वर्सा देने वाले) बाबा को बहुत प्यार से याद करना है (महिमा करनी है)…

3. तो पावन गोरे बन सुख-शान्ति सम्पन्न स्वर्ग में पहुंच जाएंगे (जहां सदा बसन्त ऋतु, सुखी, निरोगी, अहिंसा परमोधर्म होते हैं)…

4. जल्दी उठ एकान्त में बैठ छत पर भी जाकर बाबा को याद कर सकते… चेक करना है हमारा मन कहां जाता है, यह सब तो विनाशी है, सिर्फ मैंं और बाबा इसी स्मृति में रह विश्व का मालिक बनना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… अभी संगमयुग चल रहा है, इसी स्मृति में रह बाबा को याद करते सदा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित रह पुरुषोत्तम बनते रहे… और अपने श्रेष्ठ उदाहरण से औरों को भी बनाते रहे, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 08-03-2019

Sakar Murli Churnings 08-03-2019

1. बाबा हम संगमयुगी ब्राह्मणों (ईश्वरीय औलाद) को wonderful बातें सुनाकर रिफ्रेश कर देते हैं… तो मास्टर ज्ञान सागर बन विचार सागर मंथन कर नई-नई topics पार लिखना और फिर भाषण करना है (काल पर विजय प्राप्त कैसे करे?, देवी-देवता धर्म अथवा विश्व में शान्ति कैसे स्थापन होती है?)… फिर एक ही topic पर सब जगह समझाना है, तो बहुत अच्छी सेवा होगी, यूनिटी भी अच्छी दिखेंगी

2. ज्ञान-वन बनने के साथ योग में पक्का अवश्य बनाना है… इसके लिए ऎसी प्रैक्टिस करे (आत्म-अभीमानी, बाबा की याद, आत्मिक दृष्टि आदि के), कि यह अभ्यास जम जाएंयही मेहनत है ऊंच पद पाने की, अथवा विश्व का मालिक बनने की… तो अपने भिन्न-भिन्न titles (लाइट हाउस, सर्जन, धोबी आदि) और स्थानों (मूलवतन, सूक्ष्मवतन, आदि) का चिन्तन कर उनका अनुभव करना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… पावरफुल योग द्वारा सदा योगयुक्त स्थिति में रहे, फिर ज्ञान चिन्तन और सेवा द्वारा अपने समय को सफल करते रहे… तो हम बहुत ही जल्द इस विश्व पर सतयुग लाने में सफल बन जाएँगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 06-03-2019

Sakar Murli Churnings 06-03-2019

इस संगमयुग पर ज्ञान सागर बाबा हमारी झोली ज्ञान रत्नों से भर देते, तो ज्ञान-वन बन अपने को आत्मा समझ बाबा को याद करना है, तो मायाजीत पावन स्वच्छ सुन्दर बन घर उड़ सकेंगे… आयु भी बढ़ेगी, सतयुग में सुखों से भरपूर रहेंगे, और हमारे द्वारा सर्व का भला वा कल्याण हो जाएंगा

सार

तो चलिए आज सारा दिन… मैं विशेष आत्मा हूँ, इस स्मृति द्वारा ज्ञान से भरपूर हो बाबा का सदा साथ अनुभव करते रहे… जिससे स्वतः दिव्य गुण सम्पन्न बनेंगे और बनाते रहेंगे, सतयुग बनाते चलेंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 05-03-2019

Sakar Murli Churnings 05-03-2019

1. जबकि बाबा हमें सर्वश्रेष्ठ ज्ञान देते, तो इसे ऎसा श्रेष्ठ धारण करना है, कि अन्त में रचता और रचना के सिवाए और कुछ याद न आए… इसके लिए स्वदर्शन चक्रधारी बन बाबा को याद करते रहना है…

2. इसे और सहज करने मुरली कभी भी मिस नहीं करनी है, समय सफल करना है,चाहे कुछ भी हो जाएं, हमें अपना पार्ट श्रेष्ठ बनाना है…

3. फिर सच्चा ब्राह्मण वह जिसे ज्ञान कण्ठ हो, सदा ज्ञान-दान कर आप समान बनाता रहें, बुद्धि की लाइन क्लियर हो, मतभेद से परे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… मास्टर मुरलीधर बन ज्ञान की मस्ती में अपना योग बढ़ाते जाएं, जिससे सहज दिव्यगुण सम्पन्न धारणा-मूर्त बन जाएंगे … तो हर कदम सेवा स्वतः होती रहेंगी, हम सर्व की जीवन श्रेष्ठ करते सतयुग बनाने के निमित्त बन जाएंगे… ओम् शान्ति!