Sakar Murli Churnings 13-03-2019

Sakar Murli Churnings 13-03-2019

इस संगम पर भगवान् हमें राजयोग सिखाकर सद्गति कर देते, अर्थात जीवनमुक्त सर्वगुण-सम्पन्न पवित्र देवता बना देते… इसलिए अन्तर्मुखी रह देही-अभीमानी बनना है, माया के तूफानों से घबराना नहीं है… इसके लिए पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना, विचार सागर मंथन करना है, औरों से सिर्फ गुण ही उठाने है… हम शिव शक्ति सेना है, इसलिए सेवा में उमंग उत्साह से आगे बढ़ते रहना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें स्वयं भगवान् ने सर्वश्रेष्ट राजयोग सिखा दिया है, तो इसके अभ्यास द्वारा राजाओं का राजा अर्थात मान का राजा स्वराज्य अधिकारी बन सदा शान्ति, प्रेम और आनन्द के अनुभव में रह.. औरों को भी अनुभव कराते रहे, सतयुग बनाते चले.. ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 12-03-2019

Sakar Murli Churnings 12-03-2019

1. जितना आत्म-अभीमानी (हम अविनाशी आत्मा है, शरीर द्वारा पार्ट बजाते, 84 जन्मों का पार्ट बजाया है, औरों को भी आत्मा भाई के रूप में देखना है) और परमात्म-अभीमानी बनते… बहुत खुशी रहती, दृष्टि बड़ी मीठी banti, उल्टे सुलते शब्द द्वारा किसी को दुख नहीं देंगे, क्षीरखण्ड बन प्यार से रहेंगे

2. सबको यही समझाना है… कैसे इस संगम पर भगवान ब्रह्मा तन में आकर यथार्थ योग सीखाकर आदि सनातन देवी-देवता धर्म स्थापन करते हैं

3. अपने पोतामेल अवश्य रखना है, हम कितना समय आत्म-अभीमानी रहते, क्यूंकि बहुत लम्बे समय का शरीर देखने का अभ्यास है… सब को रास्ता बताना है, किसी को दुःख नहीं देना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सदा योगयुक्त शुध्द पवित्र स्थिति में रह, सदा शान्ति प्रेम और आनंद-मय हल्की स्थिति अनुभव करते रहे… इस अवस्था में सेवा करेंगे तो सभी सहज समझ जाएंगे, हम बहुत जल्द सतयुग स्थापन करने के निमित्त बन जाएंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 11-03-2019

Sakar Murli Churnings 11-03-2019

सदा यही स्मृति में रखना, कि हम परमात्म बाप की रूहानी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं, तो बहुत खुशी रहेंगी और दैवीगुण भी धारण करने है (क्रोध आदि छोड़ देना है)… इसके लिए बाबा को याद करना है, तो लक्ष्मी नारायण समान बन जाएँगे… सर्विस करते रहना है (बैज व चित्रों द्वारा, म्यूज़ियम आदि में), ज्ञान की उछल अवश्य आनी चाहिए

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि स्वयं भगवान् ने हमें चुनकर अपना बनाया है, तो ज्ञान योग धारणा सेवा में सर्वश्रेष्ठ दौड़ी लगाए… नम्बर वन बनने के लिए योगबल द्वारा व्यर्थ को समर्थ में परिवर्तन करते रहें… औरों को भी समर्थ बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 09-03-2019

Sakar Murli Churnings 09-03-2019

1. सदा याद रखना है, यह पुरुषोत्तम संगमयुग है, हम पुरुषोत्तम बन रहे हैं, बाबा आए हमें 5 विकारों रूपी पिंजड़े से छुड़ाने

2. तो ऎसे (क्या से क्या बनाने वाले, बेहद का वर्सा देने वाले) बाबा को बहुत प्यार से याद करना है (महिमा करनी है)…

3. तो पावन गोरे बन सुख-शान्ति सम्पन्न स्वर्ग में पहुंच जाएंगे (जहां सदा बसन्त ऋतु, सुखी, निरोगी, अहिंसा परमोधर्म होते हैं)…

4. जल्दी उठ एकान्त में बैठ छत पर भी जाकर बाबा को याद कर सकते… चेक करना है हमारा मन कहां जाता है, यह सब तो विनाशी है, सिर्फ मैंं और बाबा इसी स्मृति में रह विश्व का मालिक बनना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… अभी संगमयुग चल रहा है, इसी स्मृति में रह बाबा को याद करते सदा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित रह पुरुषोत्तम बनते रहे… और अपने श्रेष्ठ उदाहरण से औरों को भी बनाते रहे, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 08-03-2019

Sakar Murli Churnings 08-03-2019

1. बाबा हम संगमयुगी ब्राह्मणों (ईश्वरीय औलाद) को wonderful बातें सुनाकर रिफ्रेश कर देते हैं… तो मास्टर ज्ञान सागर बन विचार सागर मंथन कर नई-नई topics पार लिखना और फिर भाषण करना है (काल पर विजय प्राप्त कैसे करे?, देवी-देवता धर्म अथवा विश्व में शान्ति कैसे स्थापन होती है?)… फिर एक ही topic पर सब जगह समझाना है, तो बहुत अच्छी सेवा होगी, यूनिटी भी अच्छी दिखेंगी

2. ज्ञान-वन बनने के साथ योग में पक्का अवश्य बनाना है… इसके लिए ऎसी प्रैक्टिस करे (आत्म-अभीमानी, बाबा की याद, आत्मिक दृष्टि आदि के), कि यह अभ्यास जम जाएंयही मेहनत है ऊंच पद पाने की, अथवा विश्व का मालिक बनने की… तो अपने भिन्न-भिन्न titles (लाइट हाउस, सर्जन, धोबी आदि) और स्थानों (मूलवतन, सूक्ष्मवतन, आदि) का चिन्तन कर उनका अनुभव करना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… पावरफुल योग द्वारा सदा योगयुक्त स्थिति में रहे, फिर ज्ञान चिन्तन और सेवा द्वारा अपने समय को सफल करते रहे… तो हम बहुत ही जल्द इस विश्व पर सतयुग लाने में सफल बन जाएँगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 06-03-2019

Sakar Murli Churnings 06-03-2019

इस संगमयुग पर ज्ञान सागर बाबा हमारी झोली ज्ञान रत्नों से भर देते, तो ज्ञान-वन बन अपने को आत्मा समझ बाबा को याद करना है, तो मायाजीत पावन स्वच्छ सुन्दर बन घर उड़ सकेंगे… आयु भी बढ़ेगी, सतयुग में सुखों से भरपूर रहेंगे, और हमारे द्वारा सर्व का भला वा कल्याण हो जाएंगा

सार

तो चलिए आज सारा दिन… मैं विशेष आत्मा हूँ, इस स्मृति द्वारा ज्ञान से भरपूर हो बाबा का सदा साथ अनुभव करते रहे… जिससे स्वतः दिव्य गुण सम्पन्न बनेंगे और बनाते रहेंगे, सतयुग बनाते चलेंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 05-03-2019

Sakar Murli Churnings 05-03-2019

1. जबकि बाबा हमें सर्वश्रेष्ठ ज्ञान देते, तो इसे ऎसा श्रेष्ठ धारण करना है, कि अन्त में रचता और रचना के सिवाए और कुछ याद न आए… इसके लिए स्वदर्शन चक्रधारी बन बाबा को याद करते रहना है…

2. इसे और सहज करने मुरली कभी भी मिस नहीं करनी है, समय सफल करना है,चाहे कुछ भी हो जाएं, हमें अपना पार्ट श्रेष्ठ बनाना है…

3. फिर सच्चा ब्राह्मण वह जिसे ज्ञान कण्ठ हो, सदा ज्ञान-दान कर आप समान बनाता रहें, बुद्धि की लाइन क्लियर हो, मतभेद से परे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… मास्टर मुरलीधर बन ज्ञान की मस्ती में अपना योग बढ़ाते जाएं, जिससे सहज दिव्यगुण सम्पन्न धारणा-मूर्त बन जाएंगे … तो हर कदम सेवा स्वतः होती रहेंगी, हम सर्व की जीवन श्रेष्ठ करते सतयुग बनाने के निमित्त बन जाएंगे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 04-03-2019

Sakar Murli Churnings 04-03-2019

यह संगमयुग है, जब हमें सम्पूर्ण सत्य ज्ञान मिला है, मुख्य बात कि हम ही देवता थे और अब पवित्र योगी बनने के पुरूषार्थ द्वारा फिर से सतोप्रधान सर्वगुण सम्पन्न देवता बनेंगे… तो मोह की रगें तोड़, सेवा का सबूत जरूर देना है, बाबा से आफरीन लेनी है… हमें अपनी सेवा करनी है, बीज जरूर डालना है, फिर वह अपने पार्ट अनुसार धारण करेंगे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें स्वयं ज्ञान सागर सुप्रीम टीचर बाप पढ़ाते हैं, तो ऎसा सर्वश्रेष्ठ Godly student बने की हम नम्बर वन सूर्यवंशी बनने की प्राइज़ प्राप्त कर ले … औरों को भी आप समान योग्य बनाते रहें, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 02-03-2019

Sakar Murli Churnings 02-03-2019

बाबा न सिर्फ हमें पढ़ाते, लेकिन sakash वा दृष्टि भी देते हमें सहज ashariri बनाने… तो हमें भी dead silence का अभ्यास, और बाबा की तरफ बुद्धि रखनी है… तो पावन बन जाएँगे, और ड्रामा प्लेन अनुसार घर चले जाएंगे… फिर सतयुग में आएंगे, इसलिए अपना पद श्रेष्ठ बनाने ज्ञान चिन्तन और दिव्यगुणों की धारणा अवश्य करनी है… फिर तो यह पढ़ाई होगी नहीं, और उतरना शुरू हो जाएगा, इसलिए अभी हो श्रेष्ठ पुरूषार्थ करना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें बाबा का सत्य परिचय मिल गया है, तो उसी की याद में रह ऎसा number one student बनें कि हम स्वयं और सारे विश्व को भाग्य सतयुगी बना दे… ओम् शान्ति!

Sakar Murli Churnings 01-03-2019

Sakar Murli Churnings 01-03-2019

1. संगमयुग पर बाबा आकर दो क्लास कराते हैं, ज्ञान की और योग की… तो अपने को आत्मा (कैसे हम शरीर लेकर पार्ट बजाती है, आदि में सतोप्रधान देवी देवता ही) बाबा को याद करना है (कैसे वह हमारा बाप पतित पावन है, उनको याद), उसी के संग में ज्ञान गुण शक्तियों के रंगे रहना है

2. ऎसे ही देवताएं बनते हैं, इसलिए औरों को भी समझाकर आप समान पावन बनाना है {बैज पर समझाना, हॉस्पिटल में मरीज़ों को बताना सुप्रीम सर्जन आया है हमें 21 जन्म निरोगी बनाने, फूड मिनिस्टर को कैसे सतयुग में अथाह अनाज था, आदि)

सार

तो चलिए आज सारा दिन… अपने को आत्मा समझ बाबा के संग रह, अतिन्द्रीय सुख का अनुभव करते रहे… इसी श्रेष्ठ स्थिति में रह औरों की भी सेवा कर आप समान बनाते रहे, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Almost exactly 5 years ago, Baba had given me this most wonderful divine opportunity of conducting Murli class for the very 1st time, a great fortune indeed… That same Murli has got repeated today

Hence, please find the entire Murli Class 01-03-2019 by BK Viral below… It’s a really really wonderful class, with numerous very beautiful insights shared in between!… Indeed a must-watch! ?

Please find the video below:

Note : The first 5 minutes video is of low resolution, after which the video is perfect… Hence, kindly bear with it..