How to overcome Weaknesses? | भूतों (अर्थात कमज़ोरियां) को भगाने की सहज विधि | Sakar Murli Churnings 03-12-2018

How to overcome Weaknesses imageHow to overcome Weaknesses? | भूतों (अर्थात कमज़ोरियां) को भगाने की सहज विधि

Sakar Murli Churnings 03-12-2018

आज बाबा हमे भूतों (अर्थात कमज़ोरियां) को भगाने के लिए कह रहे थे

भूतों की लिस्ट

बाबा ने मुख्य भूतों (विकारों) की बात की… लेकिन उनके और भी कई बाल बच्चे है:

  • देह अभिमान… नकारात्मक, व्यर्थ चिंतन (भूतकाल,  परचिंतन आदि), ज्यादा सोचना
  • काम… अपवित्रता, कामनाएं, इच्छाएं, आकर्षण
  • क्रोध… चिड़चिड़ापन, disturbance, प्रभाव, blame, control, conflict, लड़ना जगड़ना, नफरत, वैर, हिंसा
  • लोभ… जल्दीबाज़ी , exploitation,  भ्रष्टाचार
  • मोह… चिंता, भय, insecurity, anxiety, possessiveness, अपेक्षाएं, फीलिंग (Hurt), sensitive nature
  • अहंकार… Superiority complex, रोब, competition… Inferiority complex, ईर्षा, Comparison
  • आलस्य, अलबेलापन, अधिक सोना, आदि

भूतों को भगाने की सहज विधि

और भूतों को भगाने का उस्ताद परमात्मा है… जिसने हमें भूतों को भगाने की बहुत सुन्दर और सहज विधि बताई है:

  • देह अभिमान को मिटाने के लिए … ज्ञान की शक्ति
  • काम को मिटाने के लिए … पवित्रता की शक्ति
  • क्रोध को मिटाने के लिए … शान्ति की शक्ति
  • मोह को मिटाने के लिए … रूहानी प्रेम (आत्मिक स्नेह) की शक्ति
  • लोभ को मिटाने… अतिन्द्रीय सुख और आनंद की शक्ति
  • अहंकार को मिटाने … स्वमान की शक्ति
  • आलस्य को मिटाने… उल्लास (उमंग उत्साह) की शक्ति

तो जितना हम आत्मा के 7 अनादि गुणों का अनुभव करते जाएंगे… तो सभी भूत भागते जाएँगे!

इसको ही बाबा कहते हैं कि… भूतों को भगाने के लिए ज्ञान योग की वास-धुप लगाओ!

सार

तो चलिए आज से… अपने ज्ञान के चिंतन और योग के चार्ट को बढ़ाते जाए, और सदा के लिए इन दुखों से मुक्त हो जाएँ… अर्थात सदा शान्ति, प्रेम और खुशियों के ज़ुले में जुलते रहे… ओम् शान्ति!

Thanks for reading this article on ‘How to overcome Weaknesses? | भूतों (अर्थात कमज़ोरियां) को भगाने की सहज विधि’