Experiencing the drums of happiness, by insuring ourself through God’s remembrance! | Sakar Murli Churnings 02-04-2020

Experiencing the drums of happiness, by insuring ourself through God’s remembrance! | Sakar Murli Churnings 02-04-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि बाबा हम सौभाग्यशाली-ईश्वरीय संतानो को अनेकानेक जन्मों लिए अमर बनाने आए हैं (मुफ्त insurance), अमरलोक-वर्से के मलिक… तो अन्तर्मुखी हो आत्मिक स्थिति-दृष्टि का अभ्यास करते, अपने अति मीठे-प्यारे सुप्रीम पतित-पावन बिन्दी-बाबा को लम्बा-समय याद कर, पावन-खुशी से भरपूर बन… योग में रहकर रूहानी-सेवा कर (खुदा की दी हुई सेवा करने वाले हम खुदाई खिदमतगार है) बल प्राप्त करते, ऊँच पद पाए


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Experiencing the drums of happiness, by insuring ourself through God’s remembrance! | Sakar Murli Churnings 02-04-2020’

Avoiding making ourself an April Fool! | मिया मिट्ठू | Sakar Murli Churnings 01-04-2020

Avoiding making ourself an April Fool! | मिया मिट्ठू | Sakar Murli Churnings 01-04-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि सुखदाई-बाबा हमे सम्पूर्ण सुखी-जीवनमुक्त पावन-देवता बनाने आए है (हम सिताओं को रावन-विकारों से छुड़ाने)… तो खुशी से पढ़, सदा अपने को बिन्दी-स्टाॅर आत्मा समझ सत्-चैतन्य पतित-पावन बिन्दी-परमात्मा को याद कर पावन-सतोप्रधान बन जाए (हमें 16 कला तक जाना हैं, इसलिए मिया-मिट्ठू नहीं बनना)… और सेवा कर ऊँच पद पाना है (हम इस पूरे हार-जीत के खेल को जानते)

चिन्तन

जबकि 16 कला सम्पूर्ण देवता बनना कितनी ऊँची-wonderful मंजिल है, तो अपने को ही मिया-मिट्ठू अप्रैल-फूल बनाने के बदले… सदा ‘तीव्र-पुरूषार्थी भव’ के वरदानी-स्वरुप बन, मन के संकल्पों को धैर्यवत-आत्म अभिमानी रख… “मैं पवित्रता के सागर की सन्तान हूँ” स्मृति द्वारा बाबा से पवित्रता की शक्ति लेते रह, स्वतः सभी कमजोरीयों से परे शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Avoiding making ourself an April Fool! | मिया मिट्ठू | Sakar Murli Churnings 01-04-2020’

Entering the divine gates through God’s light! | Sakar Murli Churnings 31-03-2020

Entering the divine gates through God’s light! | Sakar Murli Churnings 31-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि भगवान् अल्लादिन की बत्ती (ज्ञान-प्रकाश) द्वारा हमें दोनों गेट्स पर ले जा रहे, गेट ऑफ शान्तिधाम एंड सुखधाम (प्योरिटी-पीस-प्रासपर्टी सब)… तो सदा श्रीमत पर अपने को आत्मा समझ पतित-पावन बाबा को याद कर (सवेरे उठकर, नाम-रूपों को भूल) पावन-शान्त-खुश-श्रेष्ठ चलन वाले बन, अंधों की लाठी बने


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Entering the divine gates through God’s light! | Sakar Murli Churnings 31-03-2020’

The greatest happiness! | Sakar Murli Churnings 30-03-2020

The greatest happiness! | Sakar Murli Churnings 30-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि स्वयं पतित-पावन भगवान् हमे स्वर्ग का मालिक देवता बनाने पढ़ाते… तो इसी स्मृति-याद द्वारा स्वच्छ-खुशी से भरपूर होने की कमाई को अनुभव करते… दिव्यगुण-संपन्न रत्न निकालते सदा सेवा में भागते आप समान बनाते, बाबा की दिल पर चढ़ ऊँच पद पाएं


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The greatest happiness! | Sakar Murli Churnings 30-03-2020’

Making silent efforts! | Sakar Murli Churnings 28-03-2020

Making silent efforts! | Sakar Murli Churnings 28-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. झरमुई से परे एकान्त में निराकार पतित-पावन बाबा को याद कर (विकर्म विनाश-पावन हो), आत्म अभिमानी-हर्षित रहना है, नहीं तो देह-विकारों को याद करेंगे… यही शिवबाबा का ज्ञान शीतल करेंगा

2. साथ में वर्सा तो है ही (हम पूज्य-देवता बनने वाले है, पवित्रता-सुख-शान्ति सम्पन्न, एक धर्म-राज्य-भाषा)… बूंद-बूंद सफल कर, सबको आप-समान जरूर बनाना है (सर्विस के ख़्यालात चलते रहे)


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Making silent efforts! | Sakar Murli Churnings 28-03-2020’

The spiritual nature-cure to become ever healthy, wealthy & happy! | Sakar Murli Churnings 27-03-2020

The spiritual nature-cure to become ever healthy, wealthy & happy! | Sakar Murli Churnings 27-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि सबसे बड़ी अथॉरिटी बापदादा हमे सम्मुख आकर श्रीमत दे रहे (श्रेष्ठ देवता लक्ष्मी-नारायण बनाने, स्वर्ग के)… तो त्रिकालदर्शी बन ड्रामा पर अटल रह, अपने को अविनाशी-बिन्दी आत्मा समझ बहुत लव से निराकार पतित-पावन बाबा को याद कर पवित्र-सतोप्रधान-खुशी-चढ़ती कला में आ जाए… इस नाजुक समय में अपना सबकुछ सफल कर रूहानी हॉस्पिटल-कम-यूनिवर्सिटी द्वारा सबको एवर हेल्थी-वेल्थी-हैप्पी बनाते रहे


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The spiritual nature-cure to become ever healthy, wealthy & happy! | Sakar Murli Churnings 27-03-2020’

Becoming a perfect & complete angel! | Sakar Murli Churnings 26-03-2020

Becoming a perfect & complete angel! | Sakar Murli Churnings 26-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि बाबा ब्रह्म-सिंहासन को छोड़ ब्रह्मा-तन के सिंहासन में आए हैं, हमें परिस्तान-शिवालय का मालिक बनाने ज्ञान-वर्षा कर रहे… तो उन्हें बहुत लव से याद कर (स्वयं को बिन्दी-स्टॉर-छोटी आत्मा समझ) पावन बन, धारणा मूर्त बन-सबको बनाते (रहमदिल बन), ऊँच पद पाए… सम्पूर्ण पवित्र दृष्टि अवश्य रखे (लड़ाई-संगदोष से भी परे), ऐसी एकरस अवस्था हो (देखते हुए नहीं देखना), हमें तो परफेक्ट-सम्पूर्ण फ़रिश्ता सो देवता बनना है


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming a perfect & complete angel! | Sakar Murli Churnings 26-03-2020’

Making spiritual efforts with happiness! | Sakar Murli Churnings 25-03-2020

Making spiritual efforts with happiness! | Sakar Murli Churnings 25-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि स्वयं सद्गति-दाता भगवान् सम्मुख आकर हमें सुखधाम के परम-सुखी देवता बनाते… तो बहुत खुशी से ज्ञान-योग (स्वदर्शन-चक्रधारी बन लिफ्ट में बैठ, जागती ज्योत-माशुक बाबा को याद) से चढ़ती-कला द्वारा सबको आप-समान बनाते रहे (भ्रमरी-समान)


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Making spiritual efforts with happiness! | Sakar Murli Churnings 25-03-2020’

Signs of soul- conscious souls! | Sakar Murli Churnings 24-03-2020

Signs of soul- conscious souls! | Sakar Murli Churnings 24-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

देही-अभिमानी बहुत लव से बाबा को याद कर, शीतल-सुखदाई-धारणा मूर्त मीठी चलन वाले खुशी-अतिन्द्रीय सुख से सम्पन्न होंगे (उन्हें नशा होगा भगवान् हमे पढ़ाते, श्रीमत पर चलेंगे)… रूहानी सर्विस पर तत्पर रहेंगे (चाहे चिन्तन कर भाषण करना-ब्रह्मा भोजन-सेंटर ज़माना-चित्र बनाना आदि).. वही बाबा के दिल पर चढ़ ऊँच पद पाएंगे (स्वर्ग की बादशाही में, देवता-रूप में)


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Signs of soul- conscious souls! | Sakar Murli Churnings 24-03-2020’

Being most lovely! | Sakar Murli Churnings 23-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

Being most lovely! | Sakar Murli Churnings 23-03-2020

जबकि स्वयं सद्गति-दाता भगवान् हमें adopt कर ज्ञान-वर्षा कर एक सत्य मत देते, तो अभी मोस्ट-लवली बन सबका कल्याण करने लिए… अपने को निराकार-आत्मा समझ निराकार पतित-पावन मोस्ट-लवली सुख शान्ति सागर परमात्मा को याद कर सतोप्रधान-दिव्यगुण सम्पन्न-क्षीरखण्ड बन, स्वर्ग में ऊँच पद पाए


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ”