Passing the exam! | Sakar Murli Churnings 29-02-2020

Passing the exam! | Sakar Murli Churnings 29-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि बाबा ने हम ब्राह्मण-बच्चों को adopt किया है, सतयुग-स्वर्ग-सुखधाम का वर्सा देकर देवता बनाने (सम्पूर्ण-धनवान)… तो सदा माया को डोंट केयर कर, अच्छे से पढ़कर, अपने को बिन्दी-आत्मा समझ एक-निराकार पतित-पावन बिन्दी शिवबाबा की याद द्वारा विकर्म-विनाश पावन-खुश बन ऊँच पद पा ले (बाकी सब ड्रामा है)… सेवा भी करते रहना

चिन्तन

जबकि हमारी बुद्धि में पढ़ाई का तन्त समा गया है (मन्मनाभव-मध्याजीभव, अल्प-बे)… तो सदा ज्ञान-चिन्तन वा योग द्वारा ज्ञान-याद-गुण स्वरूप सर्व प्राप्ति सम्पन्न बन… सदा अपनी डबल-लाइट फरिश्ता स्थिति का अनुभव करते, सबको प्रेरणा देकर आप-समान बनाते, इम्तिहान में सम्पूर्ण पास हो, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Passing the exam! | Sakar Murli Churnings 29-02-2020’

Welcoming the Supreme Guest! | Sakar Murli Churnings 28-02-2020

Welcoming the Supreme Guest! | Sakar Murli Churnings 28-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि सबसे बड़ी-आसामी (Highest-अथॉरिटी) बाबा हम सिताएं-ब्राइड्स के बुलावे पर पुरानी दुनिया में गेस्ट ऑफ आनर बन आकर हमें सम्पूर्ण ज्ञान दिया है, तो इसका सम्पूर्ण निश्चय-नशा हो… उनकी श्रीमत पर, अपने को निराकार-बिन्दी अकालमूर्त-आत्मा समझ निराकार-बिन्दी पतित-पावन परमात्मा को याद कर, पावन-अतीन्द्रिय सुख से सम्पन्न-कर्मातीत बन, देवता-राजा बन जाए… बाकी सब ड्रामा है, जिसका भी हमे पूरा ज्ञान है

चिन्तन

जबकि सबसे प्यारे ये प्यारा सर्वोत्तम-मेहमान हमारे लिए आया है… तो उनकी दिल की दुआएं प्राप्त करने, उनकी श्रीमत-मदद-वरदानों का सम्पूर्ण लाभ उठाने… सदा अपनी ईश्वरीय ज्ञान-योग सम्पन्न दिनचर्या को दिल से निभाते… सदा शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर, सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ”Welcoming the Supreme Guest! | Sakar Murli Churnings 28-02-2020

Becoming divine! | Sakar Murli Churnings 27-02-2020

Becoming divine! | Sakar Murli Churnings 27-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

ज्ञान-सागर बाबा ने हमे सारा ज्ञान दे दिया है (कैसे अब हम कलियुगी से सतयुगी-पावन-पूज्य-देवता बन रहे)… तो फिर से ऐसे दैवी-श्रेष्ठ धर्म-कर्म वाले बनने, जरा भी देह प्रति बुद्धि न जाए (कुदृष्टि-ख़यालात-हंसी-वचन से परे), ऐसा पक्का आत्म-अभिमानी बनना है (एक-निराकार-रूहानी पवित्र-शान्ति सागर की याद द्वारा, सदा बाबा-बाबा ही करते)… ऐसे पावन-सतोप्रधान धारणा-मूर्त होकर, सब को मुक्ति-जीवनमुक्ति का रास्ता दिखाते रहे (लेबर-फोरेनर्स को भी)

चिन्तन

जबकि हमारी ऐम-ओबजेक्ट सदा हमारे सामने है… तो आज योग के पहले इस चित्र को देख, फिर बहुत खुशी-दृढ़ता से आत्मिक-स्वरूप में एकाग्र हो, सर्व गुण-शक्तियों के सागर बाबा की शीतल लहरों में लहराते… सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते-बनाते, सारा दिन स्वयं-सर्व का सर्वश्रेष्ठ भाग्य बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming divine! | Sakar Murli Churnings 27-02-2020’

कितना मीठा, कितना प्यारा, शिव भोला भगवान्.. | Sakar Murli Churnings 26-02-2020

कितना मीठा, कितना प्यारा, शिव भोला भगवान्.. | Sakar Murli Churnings 26-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि बुद्धिवानों की बुद्धि बाबा ने हमे सम्पूर्ण ड्रामा-झाड़ का ज्ञान देकर, उसका सहज बीज़-सार दे दिया है, कि…

2. अपने को अकाल-तख्तनशीन आत्मा समझ एक निराकार पतित-पावन मीठे-प्यारे भोलेनाथ-माशूक को याद कर… विकर्म-विनाश पावन-शान्त-खुशी से भरपूर-अचल बन, ताऊसी-तख्तनशीन (विश्व के मलिक) देवता लक्ष्मी-नारायण बन जाए…

3. सेवा भी करते रहना (गीतों से रिफ्रेश हो अर्थ भी निकाल सकते), इम्तिहान के दिन अब नजदीक आ रहे

चिन्तन

बाबा के wonderful गीतों को सुनने के साथ-साथ, वाह बाबा-ड्रामा-भाग्य-मैं वाह के दिल से खुशी के गीत गाने लिए… सदा अपने को ज्ञान-योग के सहज-शक्तिशाली अभ्यासों द्वारा सर्व-प्राप्ति-सम्पन, शान्ति-प्रेम आनंद से भरपूर कर… समस्याओं से अधिक शक्तिशाली स्थिति में स्थित रह, सबके जीवन को भी श्रेष्ठ-सुखी बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘कितना मीठा, कितना प्यारा, शिव भोला भगवान्.. | Sakar Murli Churnings 26-02-2020’

Pouring jewels of spiritual wisdom! | Sakar Murli Churnings 24-02-2020

Pouring jewels of spiritual wisdom! | Sakar Murli Churnings 24-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि रत्नागर-बाबा ने हमे अविनाशी ज्ञान-रत्नों के जवाहारातो से सम्पन्न कर दिया है, हम जानते हैं अभी अमरलोक-बगीचे में जाना है श्रेष्ठाचारी-पावन-देवता रूप में (सम्पूर्ण solvent-अमर-सुखी)… तो sensible बन एक रूहानी-पावन-सत्य बाबा की याद में रह, पावन हीरे-तुल्य खुश फूल बन (संग की सम्भाल रखते)… सबको ज्ञान के जवाहारातो से साहूकार बनाते-बरसते, ऊँच पद पाएं

चिन्तन

जबकि ज्ञान-गुण-शक्तियों के सागर बाबा हमें सबकुछ देने लिए तैयार है… तो सदा उनके सर्वश्रेष्ठ संग में रह, भरपूर-सम्पन्न रूहानी-बादल बन… अपने दिव्य-वाइब्रेशन, खुशी-श्रेष्ठता सम्पन्न जीवन-सम्पर्क द्वारा सबको आप-समान सर्वश्रेष्ठ बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Pouring jewels of spiritual wisdom! | Sakar Murli Churnings 24-02-2020’

Entering Krishnapuri! | Sakar Murli Churnings 22-02-2020

Entering Krishnapuri! | Sakar Murli Churnings 22-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

क्योंकि बाबा निराकार जन्म-मरण रहित सूक्ष्म-बिन्दु है, उनका ही सतसंग-प्रीत से याद द्वारा विजयी बनते (कृष्णपुरी-नई दुनिया-स्वर्ग के मलिक, पावन सर्वगुण-सम्पन्न कृष्ण समान)… इसलिए अच्छे से पढ़ना है (साक्षात्कार की आश नहीं… हम ही ड्रामा के हीरो ऐक्टर्स है), पावन-धारणा मूर्त ईश्वरीय-नशे में रह सबकी सेवा करनी है, 21 जन्म ऊँच-पद जरूर प्राप्त करना है

चिन्तन

जबकि भगवान् हमारे लिए स्वर्ग की सौगात लाये है… तो सदा अपनी ऐम-ओबजेक्ट को सामने रख, ज्ञान-चिन्तन वा योग के प्रयोग द्वारा सदा पावन शान्ति-प्रेम-आनंद से सम्पन्न स्थिति का अनुभव कर… सबकी विशेषताएं देखते, सम्मान देते, मीठे बोल द्वारा सर्वश्रेष्ठ सेवा करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Entering Krishnapuri! | Sakar Murli Churnings 22-02-2020’

Realizing the self! | Sakar Murli Churnings 20-02-2020

Realizing the self! | Sakar Murli Churnings 20-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि स्वयं भगवान् ने हमें पढ़ाकर आत्मा-परमात्मा-देवता-समय-चक्र-ड्रामा की सम्पूर्ण-सत्य समझ दे दी है (सेल्फ realization कराकर देवता बना रहे, वैकुण्ठ-विष्णुपुरी के मालिक)… तो दौड़ी लगाकर, हमारे पतित-पावन सद्गति-दाता सुप्रिम बाप-टीचर-सतगुरू को याद कर (तमोप्रधान देह-दुनिया से जरा भी लगाव नहीं).. बहुत खुशी में रह, बाबा के मददगार-सच्ची salvation आर्मी बन सबको शान्ति का रास्ता-salvation देते रहे

चिन्तन

जबकि आत्मा में ही सम्पूर्ण-देवताई संस्कार समाए हुए है, तो सेल्फ realization करने… बार-बार एकान्त में जाकर अपने से बातें कर (वा बाबा से कनेक्शन जोड़), अपनी आन्तरिक दिव्यता-शान्ति-प्रेम-आनंद का अनुभव कर, श्रेष्ठ दिव्यगुण-सम्पन्न स्थिति-चेहरे-चलन द्वारा सबका भी कल्याण करते, सतयुग बनाते रहे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Realizing the self! | Sakar Murli Churnings 20-02-2020’

Our wonderful remembrance! | Sakar Murli Churnings 19-02-2020

Our wonderful remembrance! | Sakar Murli Churnings 19-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि स्वयं डोक्टर ओफ spiritual knowledge बाबा हमें नई-सतयुगी-दुनिया के वर्से के 21 जन्म अधिकारी बनने की सर्वश्रेष्ठ युक्ति बताते, कि… सिर्फ अपने को अविनाशी-रूहानी आत्मा समझ बिन्दी-स्टार ज्ञान-सुख-शान्ति सागर almighty पतित-पावन बाबा को चलते-फिरते कार्य-व्यवहार करते आशिक-माशुक समान याद करते पावन बन जाए (नेष्ठा-साक्षातकार की आवश्यकता नहीं)… अच्छे से पढ़ते, सबकी सेवा करते, कर्मातीत-पास विद् आनर बनने की ओर आगे बढ़ते रहे

चिन्तन

जबकि हमारी याद इतनी सहज है (लेकिन खिसक भी जाती)… तो बाबा की इस याद की श्रीमत को पूरा regard देने, अपनी दिनचर्या को ही श्रीमत-अनुसार सेट कर, बार-बार बीच-बीच में अपने में ज्ञान-योग का घृत डालते, सहज शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते रहे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Our wonderful remembrance! | Sakar Murli Churnings 19-02-2020’

Being a fragrant flower! | Sakar Murli Churnings 18-02-2020

Being a fragrant flower! | Sakar Murli Churnings 18-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि अमरनाथ-बागवान-बाबा आए है ब्रह्मा-तन में, हमारी तकदीर जगाकर खुशबूदार फूल-देवता-राजा बनाने… तो सदा पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे (कोई बहाना नहीं) पारस-बुद्धि बन, आत्मा समझ बाबा की याद द्वारा दिव्यगुण-सम्पन्न बन, सबको कांटों से फूल बनाने वाले माली अवश्य बनें… शरीर छूटने से पहले अपने दिव्य संस्कार-भाग्य जरूर बनाना है

चिन्तन

जबकि दिव्यगुणों की धारणा = ज्ञान + योग… तो दिव्यगुण-सम्पन्न बनने, अपने ज्ञान-योग की दिनचर्या को पक्का-श्रीमत अनुसार बनाते रहे… तो सदा हमारी श्रेष्ठ-खुश स्थिति रहेंगी, दिव्यगुणों की धारणा शक्तिशाली बनते… हम सबका कल्याण करते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Being a fragrant flower! | Sakar Murli Churnings 18-02-2020’

Becoming angelic by remembering the beautiful traveller! (हसीन मुसाफिर) | Sakar Murli Churnings 17-02-2020

Becoming angelic by remembering the beautiful traveller! (हसीन मुसाफिर) | Sakar Murli Churnings 17-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि निराकार परमपिता-परमात्मा भगवान् हमें सतयुगी-राज्य में सम्पूर्ण धनवान-सुन्दर-पावन-देवता बनाने जगा रहे… तो सदा देही-अभिमानी अशरीरी-detach हो, आशिक-माशूक समान, हसीन पतित-पावन मुसाफिर बाबा को याद करते, दिव्यगुण-सम्पन्न बन, फरिश्ता सो देवता बन जाएं


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming angelic by remembering the beautiful traveller! (हसीन मुसाफिर) | Sakar Murli Churnings 17-02-2020’