Sakar Murli Churnings 07-12-2018
आज बाबा ने ज्ञान, पढ़ाई और श्रीमत पर मुरली चलाई
बाबा की महिमा
- बाबा ज्ञान का सागर है, उनमे नॉलेज है
- जो हमें बाबा ब्रह्मा मुख द्वारा direct देते हैं
- जिससे मम्मा समान हम Goddess of Knowledge बन जाते हैं
- और फिर मनुष्य से देवता, अर्थात फिर Goddess of Wealth बन जाते हैं… उसमे health, wealth, happiness सब आ जाता है!
तो हमें क्या करना है?
- सच्ची कमाई करनी है
- और कमाई का आधार पढ़ाई है
- और पढ़ते नहीं हैं, जब संग खराब होता है… फिर नापास होते, रसातल में चले जाते… श्रीमत पर नहीं चलते, और डिस-सर्विस के निमित्त बन जाते
- इसलिए कदम कदम पर बाबा की राय पर चलना है, कुछ भी छिपाना नहीं है, गलती हो तो बाबा से क्षमा मांगनी है… तो हमसे गलतियों नहीं होगी, हमारा पद बच जाएगा
- एकव्रता अर्थात एक बाबा की याद में रेहकर भोलेनाथ को राज़ी कर वरदानो से अपनी झोली भरनी है, खुशियों के जुले में जुलते रहना है!
- याद और सेवा में busy रहना है… मन्सा वाचा दोनों सेवाएं साथ-साथ करनी है, तो डबल फल प्राप्त होगा
सेवा के पॉइंट्स
- मनुष्य देवताओं की पूजा करते हैं, लेकिन उनके occupation को नहीं जानते, इसलिए पूरी प्राप्ति नहीं होती
- तो समझाना है… की धर्म स्थापको को 2500 वर्ष हुए, तो जरूर उनके पहले देवताएं होंगे… देवताओं को भी आधाकल्प देना पड़े… तो जैसे हमारे पूर्वज देवताएं इतने दिव्य थे, हमें भी ऎसा बनना है!
- और समझाने के साथ, अपने चेहरे और चलन से भी सेवा करनी है!
सार
तो चलिए आज सारा दिन, एक बाबा की याद में रहते, खुशियों में नाचते रहे!
ओम् शान्ति!