नज़र से निहाल अर्थात क्या | Sakar Murli Churnings 29-04-2019

नज़र से निहाल अर्थात क्या | Sakar Murli Churnings 29-04-2019

1. बाबा हमारा बाप-टीचर-स्वामी-सतगुरु है, जो हमें ज्ञान की आँख दे निहाल अर्थात सद्गति कर देते, विश्व का मालिक बनाते… फिर जितना पवित्र आत्‍म-अभिमानी बन बाबा को याद करते उतना हम ऊंच पद पाएंगे, सचखण्ड के वर्से में… जितना हम याद-सेवा करते, बाबा भी हमें याद करते

2. बाबा अति-सुक्ष्म ज्योति-बिन्दु स्वरूप परम-पवित्र है, जिसकी याद-संग से हम भी पावन-निर्विकारी बनते… तो ऎसे शमा पर तो पूरा फिदा होना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि स्वयं भगवान् की नज़र हम पर है, तो हम भी सदा बाबा को देख-देख भरपूर होते रहे… तो स्वतः यह वाइब्रेशन सभी विघ्न नष्ट करते, सब को सहयोग देते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!

गीत: दिल कहे बाबा, तुम्हे देखता रहूं…

One Reply to “नज़र से निहाल अर्थात क्या | Sakar Murli Churnings 29-04-2019”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *