Becoming an invaluable Jewel | Sakar Murli Churnings 11-05-2019
1. पवित्र का ही नमन होता, सर्विसएबुल बनते, बाबा भी बहुत प्यार करते … हमारी पवित्रता की पर्सेंटेज बढ़ रही है, देह-भान घट रहा हैं… श्रेष्ठ मणि, परि, सदा गुलाब बनने लिए बाबा पर बहुत प्यार-याद चाहिए, खुशी में रोमांच खड़े हो जाएँ, दैवी स्वभाव गुणवान, ऎसा प्योर valuable हीरा बनना है
2. हम अपने को समझ सकते कहाँ तक पास होंगे, इसलिए बाबा (जो इतना मीठा-प्यारा है, आप समान पवित्र-सुख-शान्ति सम्पन्न बनाता) को याद कर दिल खिल जाना चाहिए… साथ में चक्र घुमाते खुश दिव्यगुण-सम्पन्न बन अपने एम object को भी जरूर प्राप्त करना है…
3. हमे सभी वर्गों का कल्याण करना है, इसलिए योगयुक्त बनना है, जिसके लिए देह-भान छोड़ देही अभिमानी भाई-भाई की दृष्टि पक्की करनी है… ऎसे कट उतारने से ही ऊंच पद पाएंगे, नहीं तो सजा खानी पड़ेगी
4. जितना बाबा हमें प्यार करते, उतना उसे प्यार करना है याद में रहने से बन्धन भी हल्के होते रहेंगे… आगे चल हम पवित्र सुई बन जाएंगे, तो घड़ी घड़ी बाबा को याद करेंगे, जैसेकी बाबा के पास ही पहुँच जाएँ
सार
तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा ने हमें कोटों में से निकालकर कौड़ी से हीरा बनाया है, तो ऎसा ज्ञान-योग के अभ्यास द्वारा चमकदार अमूल्य रत्न बने… कि सदा शान्ति-प्रेम-आनंद से सर्व प्राप्ति सम्पन्न बन, जहां भी जाए, सर्व का कल्याण करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings: