A divine Intellect! | Sakar Murli Churnings 13-05-2019

A divine Intellect! | Sakar Murli Churnings 13-05-2019

1. अपने को आत्मा समझ (आत्मा ही पढ़ती, सतयुग में आत्मा-अभिमानी थे, बाबा भी आत्म-अभिमानी है, देह-भान से ही नाम-रूप विकारी भ्रष्टाचारी बनते रावण राज्य)… बाबा को याद करना है (और कोई नहीं, जिसकी हमें सत्य पहचान मिली है, वही हमारा बाप-टीचर-गुरु है)… तो पावन, सतोप्रधान, देवी-देवता, माला का मणका बन जाएँगे… स्वयं ज्ञान सागर बेहद का बाप हमें सबकी biography-राझ-समय की पहचान बताते, इसलिए हम ब्राह्मण सबसे ऊंच चोटी है

2. अब नई दुनिया आने वाली है, इसलिए हम सुप्रीम रूह से रूहानी पढ़ाई वा ईश्वरीय मत ले रहे हैं, पत्थरबुद्धि से पारसबुद्धि बन, श्रेष्ट पद प्राप्त करने… यह ज्ञान सभी धर्म वालों के लिए है, सभी एक बाप के बच्चे भाई-भाई है, वर्सा मिलता है बाप से, सिर्फ विकारों को छोड़ना है

3. भारत की अपरमपार महिमा है, यहा ही भगवान् आते, यह सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है… जहां पवित्र बड़ी आयु थी, बहुत धनवान थे… अब तमोप्रधान बना है, इसलिए मामेकम् याद कर सतोप्रधान बनना है… सारी कहानी भारत पर ही बनी हुई है

4. हम भक्तियान को बाबा आकर विकारों से छुड़ाकर सद्गति करते, अर्थात सचखण्ड में ले जाते, जीवनबन्ध से जीवनमुक्त… मुख्य बात है अपने को आत्मा समझ बाप को याद करना, फिर सतयुग में भी क्षीर-खंड हो रहेंगे

सार

जबकि बाबा ने हमें सत्य ज्ञान देकर दिव्य-बुद्धि का वरदान दे दिया है… तो चलिए आज सारा दिन, ज्ञान का मंथन करते अपनी परिपक्व आत्म-अभिमानी योगयुक्त स्थिति बनाए रखे… सदा माया को परख, उससे सेफ रहते और सबको सेफ करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *