Finding time! | Sakar Murli Churnings 15-07-2019

Finding time! | Sakar Murli Churnings 15-07-2019

1. जबकि हम इस ईश्वरीय विद्यालय में एक ही बार आते (5000 सालों में) और स्वयं भगवान् बाप-टीचर-सतगुरु बन पढ़ाते… तो एक दिन भी मुरली मिस नहीं करनी चाहिए

2. जबकि बाबा हमें इतना प्यार से आप समान भगवान-भागवती बनाते (और liberate कर घर ले जाते)… तो उनको कितना याद करना चाहिए

3. बस बाप और वर्से को याद करना है, जिससे आत्मा पवित्र-viceless-श्रेष्ठ कैरक्टर वाली बन जाती… तो इसके लिए थोड़ा समय जरूर निकालना है, औरों को भी समझाना है…

4. यह wonderful बातें हैं, जो 7 रोज़ में बाबा समझा देते, सच्ची शान्ति का रास्ता भी मिल जाता

चिन्तन

तो अपने ज्ञान-योग के लिए समय निकालने, सदा याद रखे:

  • यह बाबा की श्रीमत है… बाबा-निमित्त ने हमें कितना समय दिया है, तो क्या हम समय नहीं दे सकते?
  • मन शक्तिशाली होने से एकाग्रता बढ़ती, कार्य-सम्बन्ध (और नींद) सहज हो, बहुत-बहुत समय बचता
  • बहुत कार्य (ब्रश, तैयार होना, नाश्ता, ट्रैवल, रोज़ के कार्य) हाथों से करते, मन फ्री रहता… तो उसे अच्छे क्लास सुनने, बाबा को याद करने में लगाना है
  • 1 घण्टे में एक मिनट निकाले (ट्रेफिक कंट्रोल)… Silence का अभ्यास, मुरली की एक पॉइंट पढ़ने, आदि
  • हम-बाबा आशिक-माशुक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *