The fire of God’s love! | (27th) Avyakt Murli Revision 15-09-69

The fire of God’s love! | (27th) Avyakt Murli Revision 15-09-69

1. जितना निराकारी स्थिति में स्थित रह साकार में आते… तो सबको निराकारी स्वरूप का अनुभव-साक्षात्कार कराए, आप समान बना सकते…

2. हम जगत माताएं वारिस-स्टूडेंट तो है ही, अभी नष्टोमोहा बनना है… जिस परिवर्तन के लिए बाबा से स्नेह की अग्नि चाहिए (तो ममता-बन्धन-लोकमर्यादा-आसुरी गुण सब समाप्त हो जाएंगे)

3. जितना याद में रहेंगे, उतना यादगार बनेंगा, यादगार कायम रखने के लिए याद है… और कर्म में सब आत्माओं की विशेषताएं देखनी-ग्रहण करनी है, तो सर्वगुण-सम्पन्न बन जाएँगे

4. चन्द्रमा-समान:

  • गुण (शीतलता)
  • सम्बन्ध (ज्ञान सूर्य के समीप)
  • कर्तव्य (रोशनी देना)

धारण करना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… निराकारी स्थिति में स्थित रह, ज्ञान-सूर्य बाबा की स्नेह-भरी यादों में मग्न रहे… सबकी विशेषताएं देखते , सब को शीतल रोशनी देते, आप समान बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Avyakt Murli Revisions:

Thanks for reading this article on ‘The fire of God’s love! | (27th) Avyakt Murli Revision 15-09-69’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *