Sakar Murli Churnings 04-01-2019
1. बाबा हमें सभी दुःखों से लिबरेट कर, जीवनमुक्ति दे देते हैं… और कितना सुन्दर हसीन बनाते हैं… तो ऎसे बाबा का तो बन जाना चाहिए!… मुरली तो कभी miss न हो!
2. साथ में देही-अभिमानी स्थिति और बाबा की याद भी चाहिए… तो माया से बचे रहेंगे, बहुत खुशी में रहेंगे और हर्षितमुख मीठे रमणीक बन जाएँगे!
3. श्रीमत पर सर्विस की उछल आनी चाहिए, अपना सब कुछ transfer करना है… बाबा का ज्ञान सबको सुनाना है:
- आत्मा का परिचय… कैसे आत्मा निराकार है, शरीर धारण कर पार्ट बजाती, भ्रूकुटी के बीच विराजमान है, एक शरीर छोड़ दूसरा लेती है, संस्कार ले जाती है, ऎसे 84 जन्मों का पार्ट नुन्धा हुआ है
- परमात्मा का परिचय… हम सभी आत्माओं का बाप, हमारी तरह निराकार ज्योति बिन्दु स्वरूप, पुनर्जन्म रहित, ज्ञान पवित्रता शान्ति प्रेम के सागर, संगम पर आकर हमें सद्गति देते हैं (अर्थात देवता बनाते हैं)!
सार
तो चलिए आज सारा दिन… बाबा के मूल ज्ञान (A – आत्मा, B – बाबा, C Connection वा Cycle, D – Drama) मनन करते धारण करते जाएं, और सबको सुनाते रहे… ऎसे हर कदम बाबा की श्रीमत पर चलने से हम बहुत सुन्दर, हसीन वा सतयुगी बन जाते हैं… ओम् शान्ति!