Benefits of taking responsibility! | (85th) Avyakt Murli Revision 26-01-71

Benefits of taking responsibility! | (85th) Avyakt Murli Revision 26-01-71

1. हम विश्व परिवर्तन के आधार-उद्धार-उदाहरण मूर्त है, हमारे कदम सब फालो करेंगे, इतनी हम पर जिम्मेवारी है… इस जिम्मेवारी लेने से अनेक प्राप्तियां है:

  • सबकी आशीर्वाद-मदद मिलने से हल्के रहते
  • थकावट मीट जाती
  • अवस्था बनाने में मदद मिलती

2. जिनता संस्कारों को मिटाते जाएंगे… तो बुद्धि-बल से एसे अनुभव होगा कि अभी-अभी यह छोड़ा, ऑर अभी ताज-तख्त धारण किया… जैसे ब्रह्मा-बाप

3. अमृतवेला ही प्रोग्राम बनाना है, कैसे सुबह से रात तक बीच में याद के लिए time निकालना है (भल और कुछ नीचे-ऊपर करना पड़े)… तो बुद्धि को भी रेस्ट मिलेंगी, शक्ति बढ़ेगी, वायुमण्डल बनेगा, और भी फॉलो करेंगे… अनोखापन दिखेगा, साक्षात् फरिश्ता-रूप बन साक्षात्कार-मूर्त बनना है, जिससे सब को प्राप्ति होती

4. बाबा 4 बातेँ देख रहे:

  • Valuable अर्थात अपने संकल्प-समय-सर्विस की वैल्यू रखने वाले.. तो सभी-ड्रामा भी हमारी वैल्यू करेंगे
  • Sensible अर्थात प्लानिंग-बुद्धि… Serviceable अर्थात प्रैक्टिकल में लाने वाले
  • Successful (सफलता-मूर्त) अर्थात अव्यक्त स्थिति का प्रभाव)

5. हम टीचर पहले है स्टूडेंट, स्टडी करने-कराने वाले… हम मास्टर सूर्य है, रोशनी दे कीचड़े (पुराने संस्कार के कीटाणु) को भी समाप्त कर दे… एसे लाइट-माइट सम्पन्न

सार

तो चलिए आज सारा दिन… नम्बर-वन valuable स्टूडेंट बन, अपनी श्रेष्ठ आधार-मूर्त की जिम्मेवारी को स्वीकार कर… सदा sensible बन अपनी दिनचर्या को श्रेष्ठ योगयुक्त बनाते, सब की दुआओं से सम्पन्न बन, सम्पूर्णता की समीपता अनुभव करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Avyakt Murli Revision

Thanks for reading this article on ‘Benefits of taking responsibility! | (85th) Avyakt Murli Revision 26-01-71’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *