Benefits of remembering Baba! | Sakar Murli Churnings 25-09-2019

Benefits of remembering Baba! | Sakar Murli Churnings 25-09-2019

गीत: तुम्हारी याद बाबा एक…

1. नई-दुनिया स्थापन करने वाला विदेही बाप, संगम पर ब्रह्मा तन द्बारा हमें पढ़ाकर, राजयोग सीखाते (याद की यात्रा, मन्मनाभव)… जिसमें ही safety-खुशी है, कर्मेन्द्रियां शीतल होती, मायाजीत बनते, पावन-सतोप्रधान मीठे-सुखदाई characters बनते, कोई नाराज नहीं होता, याद का जौहर-बल भरता… Battery चार्ज हो, ऊंच पद बनता

2. साथ में बाबा से निश्चयबुद्धि-सच्चा रहना है, सबकी सेवा करते रहना है… विस्मृत होना माना पुरानी दुनिया-कलियुग में चले जाना, अब तो माया के pomp का अन्त है… बाकी बहुत थोड़ा समय है, फिर हम दैवी दुनिया स्वर्ग-हेवन-paradise-अमरलोक-शिवालय के मालिक होंगे, देवता-रूप में

चिन्तन

जबकि याद में ही सर्व-प्राप्तियां समाई हुई है… तो सदा ज्ञान-मनन की शक्ति से समर्थ बन, सहज एकाग्रता का अनुभव करते, गहराई से आत्मिक स्थिति वा बाबा की याद में पवित्रता-शान्ति-प्रेम-सुख-आनंद के शक्तिशाली अनुभवों से सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Also read:


Recent Sakar Murli Churnings

Thanks for reading this article on ‘Benefits of remembering Baba! | Sakar Murli Churnings 25-09-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *