God’s Accurate Introduction | परमात्मा का सत्य परिचय | Sakar Murli Churnings 08-01-2019

God's Accurate Introduction image

God’s Accurate Introduction | परमात्मा का सत्य परिचय | Sakar Murli Churnings 08-01-2019

1. सबको बाप का परिचय देना है… यह बहुत सहज है:

  • बाप है ऊंच ते ऊंच
  • वह हमारा बेहद का बाप भी है, टीचर भी है, सतगुरु भी है
  • वह सत्य है (और हमें सच्ची सत्य नारायण की कथा सुनाकर नर से नारायण अर्थात सतयुगी बन देते)
  • वह पतित-पावन है, स्वर्ग का रचयिता है
  • वह कलियुग के अंत और सतयुग के आदि के संगम पर आते हैं… ब्रह्मा मुख द्वारा ज्ञान सुनाते
  • वह निराकार ज्योति बिन्दु स्वरूप है
  • ज्ञान, पवित्रता, शान्ति, प्रेम, सुख, आनंद व शक्तियों का सागर है
  • परमधाम में रहते हैं
  • उनका नाम है शिव

2. ऎसे सत्य परिचय के आधार पर बाबा को याद करते से बेहद खुशी में एकरस रहेंगे… और सेवा भी श्रेष्ठ होगी, हमे तो सभी वर्गों को उठाना है!

सार

तो चलिए आज सारा दिन… बाबा को सत्य परिचय के आधार पर बड़े प्रेम से याद कर बहुत बहुत खुशी में रहें… जिससे अपने आप हम बहुत सहज रूप से परिवर्तन होकर, मनुष्य से देवता बन जाएँगे… ओम् शान्ति!

आज का वरदान और विशेष पुरूषार्थ

बीच बीच में 1 मिनट भी शक्तिशाली स्थिति में स्थित होने से, स्वयं को और सर्व को बहुत लाभ मिल सकता है… कोई भी योग की स्थिति:

  • बीजरुप स्थिति
  • लाइट हाउस, माइट हाउस स्थिति… जिससे सब को लाइट और माइट मिले
  • फरिश्ता स्थिति… जिससे सब को अव्यक्त-पने का अनुभव हो

ऎसे अभ्यास को बढ़ाते रहने से, फॉलो फादर कर, हम बाप समान बनते जाएँगे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *