Becoming victorious! | Sakar Murli Churnings 07-10-2019
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
1. इस संगम पर पुराने तन-मुख द्बारा… स्वयं ज्ञान-सूर्य सतगुरु बाबा हमें पढ़ाकर… ब्राह्मण रूहानी-योद्धा बनाते
2. सबकुछ भूल, सिर्फ अपने को आत्मा समझ मोस्ट-बिलवेड बाबा को याद करने से रावण पर जीत पाते… और पवित्र-सुख-शान्ति-सम्पत्ति सम्पन्न नई दुनिया-स्वर्ग-अमरलोक-कृष्णपुरी-वैकुण्ठ के मालिक बनते… पुण्यआत्मा-देवता लक्ष्मी-नारायण के रूप में
3. साथ में पवित्र बनना है (बुरी चीज़े देखनी-बोलनी करनी भी नहीं), दिव्यगुण-खुशी सम्पन्न फूल बनना है… सब की सेवा-कल्याण करना है… बाकी समय थोड़ा है
चिन्तन
जबकि बाबा हमें विजयी बनाने आए हैं… तो सदा स्वयं को कल्प-कल्प का विजयी-रत्न समझ, ड्रामा के हर सीन के पीछे कल्याण को जान… अपनी उन्नती वा शक्तिशाली स्थिति बनाने सिर्फ ज्ञान-चिन्तन वा योग-अभ्यास द्बारा सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न शान्ति-खुशी-प्रेम-आनंद से भरपूर बन… अपनी शक्तियों को धारणा-मूर्त ईश्वरीय-दिनचर्या बनाने में लगाते, सब का कल्याण करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings
Thanks for reading this article on ”
Om Shanti Good Attempt. Like this pattern to repeat Sweet Murli
🙏