The power of Brahma Bhojan! | Sakar Murli Churnings 21-10-2019
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
1. बैहद का बाप हम आत्माओं को पढ़ाते, सेवा की भिन्न-भिन्न युक्तियां बताते (हमें भी सेवा का शौक होना चाहिए)… हम पूछ सकते देवताओं के चित्र काले क्यूँ है, क्यूंकि वही पावन से पतित बने है, अब फिर पतित-पावन बाप-सतगुरु आकर हमें पावन-जीवनमुक्त-देवता बनाते, यही उसका जादू है… घर-गृहस्थ में तो रहना ही है, बाकि सबका कल्याण भी जरूर करना है, हम सारे चक्र को जानते
2. पवित्रता से ही सुख-शान्ति है (जिससे शरीर-प्रकृति-विश्व सब सतोप्रधान बनता)… इसके लिए बहुत सहज है चलते-फिरते अपने को छोटी आत्मा समझ बाबा को याद करना (जिससे सुख से भर जाते, सभी मनोकामनाएं पूरी, कलह-क्लेश समाप्त होते)
3. याद में रहकर भोजन बनाने-खाने से… भोजन में ताकत भरती, ह्रदय शुद्ध होता
चिन्तन
जबकि याद में बने हुए भोजन में इतनी ताकत है… तो सदा अपना भोजन बनाने-स्वीकर करने के पूरे समय को योग का समय समझ… बाबा के गीत सुनते भोजन बनाए, भोग लगाकर दृष्टि देकर भोजन स्वीकार करे (जैसे कि बाबा स्वयं माँ-रूप में मुझे खिला रहे, गिट्टी-गिट्टी)… तो हमारा तन-मन सम्पूर्ण स्वस्थ होते, हमारे घर का वातावरण भी मन्दिर जैसा बन, सबको श्रेष्ठ जीवन बनाने की प्रेरणा मिलते, हम सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘The power of Brahma Bhojan! | Sakar Murli Churnings 21-10-2019’
*****5STAR
EXCELLENT SERVICE OM SHANTI