Keeping attention! | Sakar Murli Churnings 01-11-2019

Keeping attention! | Sakar Murli Churnings 01-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम संगम पर पद्मापद्म-भाग्यशाली है… सिर्फ चलते-फिरते अपने बाप-टीचर-सतगुरु शिवबाबा की याद (बुद्धियोग की लिंक) द्वारा पावन-सतोप्रधान बन… पवित्र-सुखधाम शिवालय-स्वर्ग-विश्व के मालिक बनते (वाया शान्तिधाम-स्वीट होम)… हम स्वदर्शन चक्रधारी है, आत्मा अकाल-तख्तनशीन है

2. माया से बचने… अपने पर पूरी खबरदारी रखनी है, बाबा की आज्ञाओं पर, मन्सा-वाचा-कर्मणा पवित्र रहना है, जैसा कर्म हम करेंगे सब करेंगे… अपने योग-सेवा के चार्ट चेक करते, ज्ञान मुरली सुनना-चिन्तन सदा कायम रखना है

चिन्तन

जबकि बाबा हमें रोज़ ज्ञान-गुण-शक्तियों से श्रृंगारते (और पुराने संस्कार भी हमारे अन्दर है)… तो सदा अटेन्शन के चौकीदार को जागृत रख, माया के चोरों से बचे, सदा आंतरिक शान्ति-प्रेम-सुख-आनंद-शक्तियों के खजा़ने से सम्पन्न रहे… औरों को भी आप-समान पक्के बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Keeping attention! | Sakar Murli Churnings 01-11-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *