Checking our quality of Yog! | Sakar Murli Churnings 06-11-2019

Checking our quality of Yog! | Sakar Murli Churnings 06-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

हम सम्पूर्ण-ज्ञानी ब्रह्माकुमार है… तो जबकि श्रीमत पर अपने को आत्मा समझ पतित-पावन बाबा को याद करने से ही पावन-देवता बनते, ऊँच पद वाले (सचखण्ड-गार्डन ओफ अल्लाह-डीटी वर्ल्ड में)… तो जबकि समय निकाल हम योग में बैठते, चेक-नोट करना है कितना समय बाबा से बुद्धि लगी रही (उतनी ही देर पावन बनते), और कितनी-कहाँ बुद्धि भटकी, तब ही अन्त में सम्पूर्ण-कर्मातीत (दुःखों से परे, विश्व-मालिक बनने लायक) बनेंगे… भारीपन बाबा को सुनाकर हल्का हो जाना है

चिन्तन

जब भी योग में बैठे… सदा आत्म-अभिमानी बनने के श्रेष्ठ संकल्प-दृश्यों द्वारा शक्तिशाली आत्म-अभिमानी स्थिति बनाए… बाबा को बहुत प्यार से देखते-बातें करते, उससे बुद्धि का लिंक जुड़े रख, उनकी शक्तियां मेहसूस कर, सारा पुराना-पन स्वाहा कर दे… भिन्न-भिन्न योग-अभ्यासों द्वारा नवीनता बनाए रख, बहुत शक्तिशाली बनते-बनाते (रोज़ चार्ट चेक कर उन्नति अनुभव करते), सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Checking our quality of Yog! | Sakar Murli Churnings 06-11-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *