The love for Yaad & Seva! | Sakar Murli Churnings 11-11-2019
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
1. जबकि स्वयं निराकार पतित-पावन मोस्ट beloved शिवबाबा ने हमें, ज्ञान वा माया को वश करने का महामंत्र मन्मनाभव दिया है… जिससे नई दुनिया-स्वर्ग, लक्ष्मी-नारायण-देवताओं का राज्य स्थापन होता, पवित्रता-सुख-शान्ति हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस सम्पन्न… हम सारे चक्र को जानते, बाकी समय बहुत थोड़ा है
2. तो सदा श्रीमत पर याद-सेवा में मस्त रहना है, तो बाबा भी हमेंं याद करते, यह कितनी खुशी की बात है… सदा फोलो फादर
चिन्तन
जबकि बाबा ने हमें सर्वश्रेष्ठ ईश्वरीय-जीवन प्रदान किया है, तो सदा अपनी दिनचर्या को ज्ञान-योग-सेवा सम्पन्न बनाते… सम्पर्क में शुभ भावना-खुशियां बांटते, परिस्थिति बाबा को सौप, बाबा से शक्तियां लेते रह… बहुत सहज आगे बढ़ते-बढ़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings
Thanks for reading this article on ‘The love for Yaad & Seva! | Sakar Murli Churnings 11-11-2019’