The highest result! | Sakar Murli Churnings 13-11-2019
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
1. जबकि अभी संगम पर स्वयं निराकार पतित-पावन बाप-टीचर-सतगुरु शिवबाबा हमें विश्व का मालिक पुण्य-आत्मा लक्ष्मी-नारायण बनाने आते… तो हमें भी उनका पूरा regard रख, निश्चयबुद्धि बन श्रीमत पर खुशी में दिव्यगुण-सम्पन्न जरूर रहना है… बाबा ने हमारे लिए सब सहज कर दिया है
2. इसके लिए पढ़ाई में scholarship लेने का लक्ष्य रख… अपने को छोटी-आत्मा समझ (जिसमें ही wonderful ड्रामा का पार्ट भरा हुआ है) बाबा को याद करना है… तो पावन-सतोप्रधान बन जाएंगे
चिन्तन
जबकि कल्प-कल्पान्तर का सर्वश्रेष्ठ भाग्य हमारे सामने है… तो सदा श्रीमत को सिरमाथे रख फॉलो-फादर कर, सदा ज्ञान-योग में मस्त शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर-सम्पन्न रह… सबको अपने प्रैक्टिकल example द्वारा आप-समान श्रेष्ठ सदा-खुश बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘The highest result! | Sakar Murli Churnings 13-11-2019’