The power of checking! | Sakar Murli Churnings 25-11-2019

The power of checking! | Sakar Murli Churnings 25-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हमें मंत्र तो मिल गया है… घर-गृहस्थ में भी जितना देह-अभिमानी बन (आत्मा ही सबकुछ करती, इसलिए पुराने-स्थूल का लगाव न हो)… और बाबा को याद करते (मीठी बाते, चिन्तन, आदि)… उतना वर्सा मिलता (खुशी रहती, पावन बनते)

2. तो स्वयं की जांच करनी है (कितना सम्पन्न बने है, क्या कमी-खामी-भूत-अवगुण है)… क्योंकि हमारा लक्ष्य बहुत ऊंचा है (परफेक्ट बन, लक्ष्मी को वरना, सुखधाम में)

3. खूब सेवा करनी है (मन्दिरों-गांवों में, चित्र-सहित)… सेवा तो बहुत है, सिर्फ शौक चाहिए… योग में रहने से ही तीर लगता, बाकी सबका अपना पार्ट है, माया भी अजगर-डुबन है

चिन्तन

जबकि सर्व प्राप्तियों के सागर बाबा (और उनसे शक्ति लेने की सर्वश्रेष्ठ विधि) हमारे सामने है… तो सदा चेकिंग द्वारा सभी व्यर्थ-leakage को बन्द कर, अपनी आत्मा-रूपी गागर को भरपूर-सम्पन्न करते रहे… तो सदा हमारी स्थिति शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर-सम्पन्न रह… हमारे वाइब्रेशन-चेहरे-चलन से स्वतः सेवा होंगी, हम सबकी जीवन को सर्वश्रेष्ठ बनाते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The power of checking! | Sakar Murli Churnings 25-11-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *