Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
1. स्वयं नॉलेजफुल-लिबरेटर-गाइड शिवबाबा एक्यूरेट समय पर आकर … हम मीठे-ब्राह्मण बच्चों को… याद-मन्मनाभव-राजयोग सिखाते (अपने को आत्मा-दीप समझ पतित-पावन शिवबाबा को याद करना)
2. जो सच्चाई से करने से विकर्म-विनाश पावन-खुश बनते (जिससे गोल्डन ऐज-गार्डन ऑफ फ्लावर्स-सतयुग-वर्से-सद्गति में ऊँच पद पाते, सम्पूर्ण सतोप्रधान-पावन-दिव्य रूप में)… शिव-जयन्ती पर खूब अच्छी सजावट-लाइट्स द्वारा योगयुक्त ज्ञान-गंगा बन सेवा करनी है
चिन्तन
जबकि शिव-जयन्ती नजदीक आ रही, जिसमें हमें बहुत योगयुक्त हो सेवा करनी है… तो अभी से अपने सलोने-शिव-साजन से combined शिव-मई शिव-शक्ति बन… सदा मायाजीत शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न बन… सबके लिए भी विघ्न-विनाशक बन जियदान देते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Celebrating Shiv Jayanti inside! | Sakar Murli Churnings 22-01-2020’