The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
अपने को अशरीरी-आत्मा समझ यथार्थ रीति-प्रीत बुद्धि बन निराकार पतित-पावन मोस्ट-बिलवेड बाबा को याद करने से देह-दुनिया भुले रहते (यही गीत का आध्यात्मिक-अर्थ है)… यह राजयोग स्वयं ऊँच-ते-ऊँच परमात्मा-भगवान ने हम मीठे ब्राह्मण बच्चे-स्टूडेंट को सिखाया है… जिससे ही मायाजीत-सदा खुश-अतीन्द्रिय सुख से भरपूर बन, नई पवित्रता-सुख-शान्ति-सम्पत्ति सम्पन्न सतयुगी-दुनिया का मालिक बनते… हमारे पास सम्पूर्ण-ज्ञान है, अब बाकी थोड़ा समय है
चिन्तन
जबकि बाबा ने हमें सभी शास्त्र-गीतों का सार तो क्या, सम्पूर्ण-विश्व का सत्य-ज्ञान दे दिया है… तो सदा ज्ञान-स्वरूप हो, अपने सत्य-स्वरूप में टिक, बाबा को यथार्थ-रीति याद कर… सदा जीवन में नेचरल शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर सर्व-प्राप्ति-सम्पन्न स्थिति का अनुभव करते, श्रीमत पर सबको खुशियां बांटते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘The True Meaning of ‘मरना तेरी गली में’ Song | Sakar Murli Churnings 24-01-2020′