The beautiful traveller! | हसीन मुसाफिर | Sakar Murli Churnings 07-02-2020

The beautiful traveller! | हसीन मुसाफिर | Sakar Murli Churnings 07-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि गोल्डन-ऐजड राज्य लिए स्वयं परमात्मा-truth हमें राजयोग सिखाते (थोड़े समय लिए)… तो पुरानी दुनिया की बातों को न देख, सदा अपने को अविनाशी-पार्टधारी आत्मा समझ देही-अभिमानी बन, हमारे सुप्रीम बाप-टीचर-सतगुरू रूप-बसंत बाबा की स्मृति में रह… सतोप्रधान-गुणवान-सुखदाई बन, सभी आत्मा-भाइयों की सेवा करते रहे

चिन्तन

जबकि दुनिया की सबसे सुन्दर (सत्यम-शिवम-सुन्दरम) आत्मा से हमारा रोज़ मिलन होता.. तो सदा उसके प्यार में जहां को कुर्बान कर, सदा उसकी अति-सुन्दर छबी को निहारते, सर्व ज्ञान-गुण-शक्तियों से सम्पन्न बन… सदा शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर हो, अपने श्रेष्ठ चेहरे-चलन-धारणा द्वारा सबकी सर्वश्रेष्ठ सेवा करते, सतयुग बनाते चले.. ओम् शान्ति! 


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The beautiful traveller! | हसीन मुसाफिर | Sakar Murli Churnings 07-02-2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *