Passing the exam! | Sakar Murli Churnings 29-02-2020

Passing the exam! | Sakar Murli Churnings 29-02-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

जबकि बाबा ने हम ब्राह्मण-बच्चों को adopt किया है, सतयुग-स्वर्ग-सुखधाम का वर्सा देकर देवता बनाने (सम्पूर्ण-धनवान)… तो सदा माया को डोंट केयर कर, अच्छे से पढ़कर, अपने को बिन्दी-आत्मा समझ एक-निराकार पतित-पावन बिन्दी शिवबाबा की याद द्वारा विकर्म-विनाश पावन-खुश बन ऊँच पद पा ले (बाकी सब ड्रामा है)… सेवा भी करते रहना

चिन्तन

जबकि हमारी बुद्धि में पढ़ाई का तन्त समा गया है (मन्मनाभव-मध्याजीभव, अल्प-बे)… तो सदा ज्ञान-चिन्तन वा योग द्वारा ज्ञान-याद-गुण स्वरूप सर्व प्राप्ति सम्पन्न बन… सदा अपनी डबल-लाइट फरिश्ता स्थिति का अनुभव करते, सबको प्रेरणा देकर आप-समान बनाते, इम्तिहान में सम्पूर्ण पास हो, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Passing the exam! | Sakar Murli Churnings 29-02-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *