Understanding everyone’s part! | Sakar Murli Churnings 19-03-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
जबकि हम निराकार-रूहानी बच्चों को निराकार-रूहानी बाप adopt कर-पढ़ाकर हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस का सतयुगी-वर्सा दिला रहे… तो सदा अपने को छोटी-सी अकाल-मूर्त अविनाशी-पार्टधारी आत्मा समझ, पतित-पावन बाबा को मामेकम् याद कर पावन-श्रेष्ठाचारी-खुश बन जाए… पैगम्बर बन सबका कल्याण करते रहे (पूरे 84 जन्म-भक्ति वाले जट समझ जाएंगे, इशारे से)
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Understanding everyone’s part! | Sakar Murli Churnings 19-03-2020’