Answers from Sakar Murli 20-04-2020 (& सार)

Answers from Sakar Murli 20-04-2020 (& सार)

1. बाबा हमें कौन से गेट पर ले जाते?

  • स्वर्ग का गेट… गेट वे टू हेवन

2. पास विद् आनर बनने के लिए क्या करना है?

  • सभी सब्जेक्ट पर अटेन्शन देना है (सिर्फ एक पर नहीं):
    • ज्ञान-योग
    • दिव्यगुणों की धारणा-चलन
    • स्थूल सर्विस

3. परमात्मा के लिए आज की मुरली में कौन-कौन से टाइटल आए है? (4 बताए, टोटल 7 में से)

  • भगवान्, परमपिता परमात्मा
  • ऊँच ते ऊँच सुप्रीम सोल, गॉड फादर
  • गाइड
  • पतित-पावन, बहुत मीठा माशुक

4. आत्मा के स्वरूप पर कौन-कौन से शब्द आए है? (2 बताए, 5 में से)

A. छोटी, सूक्ष्म, बिन्दी, अविनाशी, अशरीरी

5. कौन-कोन से गुण धारण करने है / कैसा बनना है? (3 बताए, 5 में से)

  • मीठा
  • क्षीरखण्ड
  • सुखदाई (मन्सा-वाचा-कर्मणा सुख देने वाला)
  • मधुर (प्यार से बात करना)
  • सतोप्रधान

6. इस झाड़ को कीड़े क्यूँ लगते? इसकी दवाई क्या है?

  • क्योंकि यह बहुत मीठा झाड़ है
  • दवाई है मन्मनाभव (उठतेेे-बैठते कर्म करते, आशीक-माशुक समान, मामेकम् याद करना)

7. शुभ संकल्पों की शक्ति जमा करने से कौन सी 3 प्राप्तियां होती? (वरदान में)

  • सहज ही अपने व्यर्थ संकल्प समाप्त होते
  • शुभ भावना-कामना के स्वरूप से औरों को भी परिवर्तन कर सकते
  • मन्सा सेवा के सहज अनुभवी बनते

8. विजयी बनने के लिए क्या करना है? (स्लोगन)

A. सदा के लिए मन से ईर्षा-द्वेष को विदाई

सार

जबकि बाबा गाइड बनकर हमें स्वर्ग के गेट पर ले जा रहे (पवित्रता-सुख-शान्ति सम्पन्न देवता रूप में), तो सदा अपने को छोटी-सूक्ष्म-बिन्दी-अशरीरी आत्मा समझ पतित-पावन माशुक बाबा की याद-मन्मनाभव द्वारा सतोप्रधान-गुणवान बन (मीठे-क्षीरखण्ड-सुखदाई), अंधों की लाठी हो सबकी सेवा करे

One Reply to “Answers from Sakar Murli 20-04-2020 (& सार)”

  1. Om Shanti, 7 ANS. RIGHT ONE Question is Half, In this way knowledge become power, शुक्रिया बाबा का और आपका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *