कविता – पवित्रता मेरा स्वधर्म, पवित्रता मेरी पहचान
पवित्रता मेरा स्वधर्म, पवित्रता मेरी पहचान
मेरा आदि-अनादि गुण है पवित्रता, जिसमें समाई सुख-शान्ति-एकता
पवित्रता मेरा श्रृंगार, जीवन का है आधार; पवित्रता मेरी पर्सनालिटी, पवित्रता है रॉयल्टी
पवित्रता है मन की स्वच्छता
(पवित्रता मेरा स्वधर्म, पवित्रता मेरी पहचान)
पवित्रता भगवान् को अति-मनभावन, मन्सा-वाचा-कर्मणा बनना हमें पावन
ज्ञान-योग को करके जीवन में धारण, खत्म करेंगे माया रावण
पवित्रता मेरी शक्ति, है सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा
(पवित्रता मेरा स्वधर्म, पवित्रता मेरी पहचान)
पवित्रता है ज्ञान का सार, पवित्रता है योग का आधार
पवित्रता सर्वश्रेष्ठ है धारणा, कराती नम्बर-वन सेवा
पवित्रता देती खुशियों की बौछार
(पवित्रता मेरा स्वधर्म, पवित्रता मेरी पहचान)
Also read:
- Creative Song / Poem | Amritvela Song Brahma Kumaris
- देकर सर्व ख़ज़ानो की चाबी, बनाया पद्मापद्म भाग्यवान – कविता
- ऐसी पिलाई ज्ञान की मीठी सैक्रीन, हो गये तेरी यादों में लवलीन – कविता
- स्वयं भगवान् बना हमारा बागवान – कविता
- कविता – पहनाए हमे दिव्यगुणों के गहने
Thanks for reading this poem on ‘पवित्रता मेरा स्वधर्म, पवित्रता मेरी पहचान’