Remaining in Self Respect always| स्वमान में स्थित रह समय को पहचानना | Baba Milan Murli Churnings 17-02-2019

Remaining in Self Respect always | स्वमान में स्थित रह समय को पहचानना | Baba Milan Murli Churnings 17-02-2019 image

Remaining in Self Respect always | स्वमान में स्थित रह समय को पहचानना | Baba Milan Murli Churnings 17-02-2019

1. वैसे तो हम सभी परमात्म प्यार के पात्र स्वमान की सीट पर सेट हैं, लेकिन कोई एकाग्रता सेेे सेट है, कोई बार-बार अपसेट होते हैं… बाबा भी हमें एकाग्र-चित्त देखना चाहते, हम भी एकरस रहना चाहते… इसके लिए सिर्फ़ attention रखना है, हमें बाबा ने कितने स्वमान दिए हैं:

  • हम बाबा की पहली रचना, direct नम्बरवन सन्तान है
  • हम परमात्म दिल-तख्त-नशीन, लाइट के ताज-धारी, श्रेष्ठ स्मृति (हम कौन है, हमारा स्वमान क्या है) के तिलक-धारी है
  • हम ब्राह्मण सो फरिश्ता सो देवता है
  • हम विशेष पूर्वज, पूज्य, आधार-मूर्त, उद्धार-मूर्त उदाहरण-मूर्त आत्माएं हैं
  • हम बालक सो मालिक है, सर्व अविनाशी बेहद अनगिनत अख़ुत खजानों के मालिक हैं
  • हम मास्टर सर्वशक्तिमान है

जब इस स्वमान की शान को भूलते हैं, तब ही देह-भान देह-अभिमान से परेशान अपसेट होते हैं… इसलिए knowledgeful के साथ-साथ powerful भी बनना है

2. अभी स्वमान की सीट पर सदा सेट रहना है, इस सदा शब्द को प्रैक्टिकल लाइफ में underline करना है… करना चाहते हैं करेंगे नहीं, करना ही है!

3. मेरा बाबा कहना अर्थात शिवबाबा के साथी बनकर जाना (बाराती नहीं!), और ब्रह्मा बाबा के साथ आदि में आना… प्यार की निशानी वा सबूत ही है श्रीमत का हाथ पकड़कर साथ रहना, साथ चलना, साथ आना… इस वायदे को याद रख, निभाने में ही फायदा है

4. जीतना स्वमान में रहते, समय का महत्व realize होता… यह महान संगमयुग बहुत छोटा सा युग है, जिसमें सारे कल्प के भाग्य केे बीज बोए जाते हैं… हमारे शरीर का विनाश कभी भी हो सकता है, इसलिए अलबेलापन छोड़ अलर्ट, होशियार, खबरदार, ever-ready रहना है… पाना था सो पा लिया, इसी नशे में रहना है!

5. मेरा बाबा कहा अर्थात विश्व कल्याण के जिम्मेवारी के लाइट का ताज मिलना (हमारा प्रभाव सब पर पड़ता है)… तो अभी डबल सेवा करनी है, एक ही समय स्वयं और विश्व दोनों की सेवा साथ-साथ… सारे विश्व में सुख-शान्ति की किरणें फैलानी है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… बाबा के दिए हुए भिन्न-भिन्न स्वमानों को स्मृति में रख सदा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित रह, डबल सेवा करते रहे… तो समय के महत्व को realize कर, सर्व खजा़नों से सम्पन्न ever-ready रहेंगे… जिससे हम बहुत ही जल्दी सबको दुःखों से लिबरेट कर सतयुग की स्थापना सम्पन्न कर लेंगे… ओम् शान्ति!

Also read: List of 191 Swamans | 191 स्वमानों की लिस्ट

5 Replies to “Remaining in Self Respect always| स्वमान में स्थित रह समय को पहचानना | Baba Milan Murli Churnings 17-02-2019”

  1. Om shanti
    It was very amazing and powerful Bap Dada milan ki avykt murli. Time value under line practical life mera Baba always be in remembrance. Churning self realization ever ready. Stay in swamaan. I Love you Baba. Do double seva. I Love you Baba ? IBY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *