सार
सदा देही-अभिमानी बन एक विदेही पतित-पावन बाबा की याद द्वारा शीतल-खुश-उन्नति का अनुभव कर (आसुरी चलन से परे), होशियार सेवाधारी बन ऊँच पद पाए
Answers from Sakar Murli 01-05-2020
1. _____ को गुल-गुल (फूल) कहा जाता है।
° *देही-अभिमानी*
2. बाप आकर _____ सिखलाए आदि सनातन दैवी राजधानी की स्थापना कराते हैं।
° *राजयोग*
3. ब्रह्मा बाबा को कौन सी *खुशी* है?
° बाबा को कितनी खुशी है। मैं बूढ़ा हूँ, यह शरीर छोड़कर हम *प्रिन्स* बनने वाला हूँ। तुम भी पढ़ते हो तो खुशी का पारा चढ़ना चाहिए।
4. अपनी _____ स्टेज द्वारा सर्व की शुभ कामनाओं को पूर्ण करने वाले महादानी भव
° *पावरफुल*
5. इस रूहानी पढ़ाई से तुम _____ बन जाते हो। इसमें तो सिर्फ बाप को याद करते रहो तो एकदम _____ अंग हो जायेंगे।
° शीतल, *शीतल*
6. *मर्यादा पुरूषोत्तम* कैसे बन सकते?
° सदा *ईश्वरीय मर्यादाओं* पर चलते रहने से
7. बाप ईश्वर पढ़ाते हैं तो उनको अपनी पढ़ाई का _____ दिखाना है। तब तो बाप भी _____ जायेंगे।
° *जलवा, कुर्बान*
8. *अमरनाथ* बाप क्या कहते?
° तुम सब पार्वतियाँ हो। अभी तुम मामेकम् याद करो तो तुम अमरपुरी में चले जायेंगे। और तुम्हारे पाप नाश हो जायेंगे।
9. तुम बच्चों को तो एकदम _____ होकर रहना चाहिए। _____ से भी यहाँ बाप तुमको ऊंच बनाते हैं।
° *क्षीरखण्ड, सतयुग*
10. बाप तुम बच्चों को _____ सब बातें समझाते हैं।
° *आलराउण्ड*
11. *ईश्वरीय रेस* में आगे जाने क्या करना है?
° कोई दौड़ी आदि नहीं लगानी है सिर्फ *बुद्धि से प्यारे बाबा को याद* करना है।
12. _____ बोलना है।
° *सच*
13. कोई ऐसी खराब चलन चलते हैं तो समझा जाता है इनमें अभी _____ है
° *भूत की प्रवेशता*
14. हमें किसके साथ *बुद्धि का योग* जोड़ना है?
° सिर्फ उस एक विदेही पतित-पावन बाप से, जिसको परमपिता परमात्मा शिव कहा जाता है (रहमदिल, कालों का काल)। … कोई देहधारी को याद नहीं करना है।
15. *भूल* हो तो क्या करना है? इससे क्या फायदा होता?
° तुरन्त बाबा को बता देना, जिससे आधा माफ हो जाता (फिर अपने को सुधारना भी है)
16. *पोतामेल* में कौन सी 3 बाते *चेक* करनी है?
° आज कोई भी आसुरी काम / पाप तो हमने नहीं किया?
° किसको हमने दु:ख तो नहीं दिया?
° सारे दिन में क्या सर्विस की?