Answers from Sakar Murli 22-04-2020 (& सार)

Answers from Sakar Murli 22-04-2020

1. गुल-गुल कौन बन सकते?

  • जो बाबा को याद करते

2. स्टूडेन्ट लाइफ में क्या होना चाहिए?

  • खुशी

3. याद से अवस्था कैसी रहेंगी? (4 बातें)

  • मीठी, शीतल, खुश-हर्षित, कर्मातीत

4. हलचल में अचल-अड़ोल रहने लिए, बुद्धि की लाइन बहुत क्लीयर चाहिए (ताकि टचिंग और कैचिंग पावर रहे)… जिसके लिए चाहिए इकॉनामी और एकनामी

5. आज की मुरली में परमात्मा के कौन से 4 नये टाइटल आए है?

  • प्राणों से प्यारा, पतियों का पति, बापों का बाप, विचित्र (कोई चित्र नहीं)

और टाइटल्स: (आज की मुरली में)

  • निराकार-सूक्ष्म आत्मा
  • मीठा, पतित-पावन
  • शिवबाबा, परमात्मा, सद्गति दाता, मुक्ति-जीवनमुक्त दाता

6. ब्राह्मणों को आपस में क्षीरखण्ड होना चाहिए।

7. सर्विस में क्या देना है?

  • हड्डियाँ

8. भाग्यवान बच्चों की 4 निशानियाँ?

  • सुख देने का पुरुषार्थ करते हैं
  • मन्सा, वाचा, कर्मणा किसी को दु:ख नहीं देते हैं
  • शीतल होकर चलते हैं
  • अच्छी रीति सुनेंगे

9. किसी भी बात का सामना करने लिए क्या चाहिए?

  • स्थूल-सूक्ष्म कामनाओं का त्याग

सार

जबकि यह वही कल्प-पहले वाले महाभारत के समय पर गीता का भगवान् आकर हमें स्वर्ग का मालिक लक्ष्मी-नारायण बनाने राजयोग सिखला रहे… तो सदा सूक्ष्म-आत्मा समझ प्राणों से प्यारे बाबा की याद (नाम-रूप लड़ाई से परे) द्वारा विकर्म-विनाश कर मीठे-क्षीरखण्ड बन… हुल्लास से सबका कल्याण करते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *