Answers from Sakar Murli 30-04-2020 (& सार)

सार

जबकि ऊँच ते ऊँच भगवान् हमें श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ देवता बनाने आए हैं.. तो सदा उस एक से सुन अविनाशी आत्मा समझ देही अभिमानी बन पारित-पवन बाबा की याद द्वारा देवता-समान बन (लड़ाई से परे, पूरी परहेज और चेकिंग के साथ) ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 30-04-2020

1. अरे, _____ की फुर्सत है और ऐसा बाबा जो विश्व का मालिक बनाते हैं उनको याद करने की फुर्सत नहीं।

° *खाने *

2. तुम बच्चे जितना _____ बनेंगे उतना तन्दुरूस्त और निरोगी बनते जायेंगे। इस _____ से ही तुम 21 जन्म निरोगी बनेंगे।
° *देही-अभिमानी* , योगबल

3. देही-अभिमानी बनने के लिए *कौन से संकल्प* / अभ्यास आज मुरली में है? 
° अपने को आत्मा समझ देह से पार्ट बजाओ।
° हम आत्मा है, आत्मा ही सब कुछ करती है।
° आत्मा अविनाशी है, शरीर विनाशी है।
° आत्मा समझ मुझ बाप को याद करो। 

4. असुल मेरा नाम _____ है
° *शिव*

5. _____ जीवन द्वारा परमात्म ज्ञान का प्रूफ देने वाले विजयी भव
° *प्रैक्टिकल*

6. *देवताओं* की कौन सी *महिमा* आज मुरली में है _(5)_
° ऊँच ते ऊँच, श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ, श्रेष्ठाचारी, सर्वगुण सम्पन्न, पावन, सदा सुखी (सोने के महल-सिक्के सम्पन्न)

7. कदम-कदम _____ पर चलें तो कदम में पदम हैं। तुम अनगिनत धनवान बनते हो। बाप की _____ तुम्हें सदा सुखी बनाने वाली है।
° श्रीमत, *श्रीमत*

8. आत्मा को _____ बनाने के लिए परमात्म स्मृति से मन की _____ को समाप्त करो।
° *उज्जवल* , उलझनों

9. जिन बच्चों को अपना _____ करने का ख्याल रहता है – वह हर प्रकार से पूरी-पूरी परहेज़ करते रहेंगे… कौन सी *3 मुख्य परहेज / धारणा की बातें* आज मुरली में है?
° *कल्याण*
° पहले तो पवित्र बनने की प्रतिज्ञा
° खान-पान बड़ा सात्विक
° पोतामेल निकालना

10. शिवबाबा को याद नहीं करते हो तो गोया _____ करते हो। बाप के सिवाए और किसी को याद किया तो _____ हुए ना।
° पाप, व्यभिचारी

11. किन बच्चों की बुद्धि का भटकना अभी तक बन्द नहीं हुआ है?
° जिन्हें ऊंच ते ऊंच बाप की मत में वा ईश्वरीय मत में भरोसा नहीं है

12. अब मैं आकर _____ बनाता हूँ, तो भी बनते नहीं। ब्रह्मा मुख वंशावली न बनें तो ब्राह्मण बनने बिगर _____ कैसे बनेंगे।
° देवता, *देवता*

13. *चेकिंग* के लिए कौन से 2 मुख्य प्रश्न आज मुरली में है?
° हमारा खान-पान ऐसा तो नहीं? लोभी तो नहीं हैं?
° हम क्या सर्विस करते हैं? कितने को आप-समान नर से नारायण बनाते हैं?

14. ज्ञान मार्ग में बीमार-रोगी कौन हैं?
° जो आप समान बनाने की सेवा नहीं कर सकते, तेरे-मेरे की चिंताओं में रहते… (आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं। मैं बहुत अच्छा हूँ, ऐसा हूँ…….।)

15. _____ से ही मनुष्य ग़फलत करते हैं।
° *देह-अभिमान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *