Applying our specialities in service! | Avyakt Murli Churnings 15-03-2020

Applying our specialities in service! | Avyakt Murli Churnings 15-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. बाबा हमारी 3 विशेषताएं देख रहे… सेवाधारी सेवा में लगाकर वृद्धि करनी है (हर संकल्प-बोल-कर्म में स्वंय-सर्व को अनुभव हो):

  • स्नेही… हम स्नेह की किरणों-सम्पंन मास्टर-स्नेह-सागर लगे, स्नेह की खुशबु का वातावरण बनें… सभी सच्ची स्नेह के भूखे हैं
  • सहयोगी-सहज योगी… सब को लगे, हमें कुछ ज्ञान-स्नेह-बल-शक्ति-सहयोग मिला
  • शक्ति-रूप (लाइट-हाउस माइट-हाउस)... अपनी शक्तियों (सहन-शक्ति) की लाइट-माइट औरों को प्राप्ति कराए

बाबा का दिया हुआ देते, बाबा से जुड़ाते

2. हमारी सेना है विजय पाने वाली… बाबा के है-बाबा के लिए, ऐसे सेवा से लगकर खुशी-शक्ति-भाग्य अनुभव करते… सदा पूज्य की स्मृति में रह हर कर्म करना… सदा संगम के मौजों में रहना


Recent Avyakt Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Applying our specialities in service! | Avyakt Murli Churnings 15-03-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *