The beauty of Mansa Seva! | Avyakt Murli Churnings 15-09-2019

The beauty of Mansa Seva! | Avyakt Murli Churnings 15-09-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. आज सर्वशक्तिमान बाबा अपनी रूहानी शक्ति-सेना की 3 शक्तियां देख रहे, मन्सा-वाचा-कर्मणा… तीनों सम्पन्न हो तब कहेंगे विजयी, विश्व सेवाधारी, विश्व राज्य-अधिकारी

2. मन्सा सेवा:

  • से शुभ भावना-कामना द्बारा दूर बैठी आत्मा को भी प्राप्ति करा कर अचल-हिम्मतवान, समर्थ भाव-स्वभाव वाला, बाबा के समीप, भाग्यवान बना सकते… इसके लिए खुद की मन्सा को श्रेष्ठ-निःस्वार्थ-परोपकारी-प्रेरणादायी बनाना है
  • वायरलेस सेट है… जिससे दूर से भी बाबा का बनने का उमंग-उत्साह, महान शक्ति, अनमोल प्रेरणा दे सकते
  • अन्तर्मुखी-यान है… जिससे बिना ख़र्चे डबल-लाइट बन, चरित्रवान बनने की प्रेरणा दे सकते
  • उड़न तश्तरी समान लाइट दिखेंगे… सबकी नज़र धरती के सितारों पर आएंगी

कुमारों प्रति

1. अब ब्रह्माकुमार से शक्तिशाली-विजयी-समीप कुमार बनना है… माया के भी नॉलेजफुल (दूर से ही उसको भगा सके, नहीं तो समय जाता, कमजोरी के संस्कार बनते)… ऎसे नॉलेजफुल ही पावरफुल है (शस्त्र-समान)… सदा प्राप्तियों के अनुभव में, सदा खुश

2. हम स्वतंत्र-हल्के है, तो पुरुषार्थ में तीव्र-गति होने चाहिए… कल्याणकारी अर्थात संकल्प-स्वप्न में भी कल्याण भाव… संकल्प-कर्म समान

अन्य पॉइंट्स

1. सम्मेलन अर्थात सम-मिलन, सब को आप-समान निश्चयबुद्धि बनाना है… इसलिए सदा दृष्टि-सम्बन्ध-वायुमणडल में मास्टर दाता की स्मृति हो… सबको कुछ न कुछ देना है, बाबा पर रिगार्ड बिठाना है

2. वैसे तो संगम का हर दिन शुभ-श्रेष्ठ उमंग-उत्साह सम्पन्न है… फिर भी आज को विशेष वरदान है, हर संकल्प (बोल-कर्म) मंगलम्-सफल हो, अर्थात शुभ-चिन्तन शुभ-भावना खुशी से भरपूर हो… हर पल बाबा का यादप्यार लेना अर्थात, हर संकल्प-बोल में उसके प्यार में लहराते रहना

सार (चिन्तन)

तो चलिए आज सारा दिन… सदा तीव्र-पुरूषार्थ द्बारा शक्तिशाली-विजयी सर्व प्राप्ति सम्पन्न, सदा खुश बन… कल्याणकारी, मास्टर दाता बन, सब को मन्सा द्बारा शक्तिशाली-समीप-भाग्यवान बनाते, श्रेष्ठ प्रेरणाएं देते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Avyakt Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The beauty of Mansa Seva! | Avyakt Murli Churnings 15-09-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *