Becoming a beautiful fairy, by using the biggest treasure! | Sakar Murli Churnings 03-03-2020

Becoming a beautiful fairy, by using the biggest treasure! | Sakar Murli Churnings 03-03-2020

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. यह संगमयुगी-पढ़ाई (पतित-पावन से बुद्धियोग द्वारा पावन-दिव्यगुण सम्पन्न-खुशी-नशे से भरपूर बनने की) ख़ज़ाना-कमाई है (जिससे नई दुनिया-स्वर्ग में चैन पाते, सुन्दर परी-देवता रूप में)

2. इस यूनिवर्सिटी में जो अच्छे से पढ़ते-श्रीमत पर चलते, उनपर ही बृहस्पति की दशा कहेंगे (कोई बहाना-उबासी-भटकना नहीं)… स्वच्छ-सतोप्रधान बुद्धि वाले पक्की योगी बन, सच्ची-सेवा करने वाले मातेले बनना है

चिन्तन

जबकि इस spiritual-स्टडी़ के सर्वश्रेष्ठ-ख़ज़ाने से हम स्वर्ग की सुन्दर-परियां बन रहे… तो सदा इन अमूल्य ज्ञान-खज़ानो का बुद्धि में सिमरण कर योग द्वारा जीवन में लाते, सदा हर्षित-दिव्यगुण सम्पन्न चलन वाले सुन्दर परी-फरिश्ता बन… सबका कल्याण करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming a beautiful fairy, by using the biggest treasure! | Sakar Murli Churnings 03-03-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *