Becoming a fragrant flower! | Sakar Murli Churnings 10-06-2019
रहमदिल बाबा आकर हमें आत्मा का ज्ञान वा सच्ची पढ़ाई पढा़ते, जिससे हम सतोप्रधान नई विश्व के मालिक जीवनमुक्त बन जाते, बाबा हमारे लिए हथेली पर बहिश्त लाए हैं… तो हमें भी ईश्वरीय मत पर सभी अवगुण निकाल देने है, पोतामेल रख गुणदान देते… यह बहुत सहज हो जाता, देही-अभिमानी बन, सिर्फ एक बाबा से सुनने से… टाईम बहुत थोड़ा है, इसलिए सदा बुद्धि में सुखधाम-शान्तिधाम रहे, सजाओं से छूटने लिए बाबा की याद से विकर्म विनाश जरूर करने हैं
सार
तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बागवान बाबा आए है, तो सदा उनकी याद द्बारा उनके सभी गुणों का अपने में अनुभव कर, दिव्यगुण सम्पन्न बन, सदा श्रेष्ठ स्थिति का अनुभव करते रहे… औरों को भी गुणदान करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Becoming a fragrant flower! | Sakar Murli Churnings 10-06-2019’