Becoming free from sorrow! | Sakar Murli Churnings 16-07-2019

Becoming free from sorrow! | Sakar Murli Churnings 16-07-2019

1. विद्या अर्थात् ज्ञान, जिसका सागर है एक भगवान्, उनका नाम है शिव, वही रचता-रचना के आदि-मध्य-अन्त का ज्ञान देते, राजयोग दिखाकर आप-समान सतोप्रधान बनाते

2. साइंस ने भल स्थूल सुख दिया है, लेकिन आत्मा पतन की ओर है, और ही दुःख आने है, विनाश की सामग्री भी तैयार है… हम अभी संगमयुगी है जबकि दोनों तरफ देख सकते… नई दुनिया होगी पवित्रता-सुख-शान्ति-हेल्थ-वेल्थ सम्पन्न

चिन्तन 

जबकि दुःखहर्ता-सुखकर्ता बाप खास हमारे लिए आए है… तो सदा ज्ञान-योग-समर्पण द्बारा स्वयं को ऎसा सम्पन्न-शक्तिशाली बना के रखे, कि कोई भी परिस्थिति आए, हम सदा शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर श्रेष्ठ स्थिति में स्थित रह, सबको करते, सतयुग बनाते रहे… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Becoming free from sorrow! | Sakar Murli Churnings 16-07-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *