Becoming full of happiness, in this return journey! | Sakar Murli Churnings 10-04-2020
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
जबकि अब नाटक पूरा हो हम वापिस शान्तिधाम-घर जा रहे (फिर नई सतयुगी-दुनिया सुखधाम में आएंगे)… तो सदा और चीजों से परे अपने को आत्मा समझ निराकार-बिन्दी सुख-कर्ता बाबा को याद कर विकर्म विनाश-पावन हो, खुश-हर्षित-दिव्यगुण सम्पन्न बन… टीचर बन सबको आप-समान बनाकर बाबा के दिल पर चढ़े रहे
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Becoming full of happiness, in this return journey! | Sakar Murli Churnings 10-04-2020’