Being full of spiritual power! | Avyakt Murli Churnings 01-03-2020

Being full of spiritual power! | Avyakt Murli Churnings 01-03-2020

1. जबकि हम रूहानी-शक्ति के अधिकारी बन गये हैं (यादप्यार में भी बाबा रोज़ स्मृति दिलाते), तो परिवर्तन-जीवनमुक्त तो होना ही है (तब ही भविष्य-जीवनमुक्त प्रालब्ध बनेंगी)… इसके लिए मन्सा-वाचा-कर्मणा तीनों शक्तिशाली करना है (तब ही युक्तियुक्त-जीवनमुक्त रह, स्वयं की सम्पन्नता-बाबा को प्रत्यक्ष कर सकेंगे)

2. बन्धन कारण परवश रह, सदा एकरस-अतीन्द्रिय सुख का अनुभव नहीं कर पाते (भल थोड़ी देर सेवा-संगठन-संग-साधन कारण खुश रहें)… मुख्य है मन्सा का बन्धन, जिस कारण हवाई महल बांधने में बिजी-दिलशिकश्त रहते (फिर अभिमान वश दोष देते, मेहसूसता समाप्त), यह सूक्ष्म रीति बाँध उल्टा नशा भी चढ़ाते.. इस लिए इन्हें चेक कर मुक्त होना, व्यर्थ-ईर्षा-आलस्य से भी (स्वयं मुक्त होने के बाद ही भिन्न-भिन्न आत्माओं को मुक्ति दिला सकेंगे)

पार्टियों से

1. सुनने के साथ स्वरूप बनने से शक्तिशाली होते (रोज़ स्वयं औरों प्रति नये उमंग-उत्साह के संकल्प का स्वरूप बन सेवा में लगाना)… अमृतवेला सेट करना, और फिर रात को चेक (ऐसा मनोरंजन प्रोग्राम)

2. शक्तिशाली याद से ही अनुभव-एकरस होते, सभी शक्तियों (तन-मन-धन) को सेवा में लगाने से सफलता होती… अनेक जन्मों के पद्म जमा करने से यह 1 जन्म तो मेहनत-मुक्त रहेंगे ही, इस राज़ को जान खुशी-खुशी सेवा में आगे बढ़ना है

3. सेवाधारी अर्थात लगन में मगन रह, औरों को भी करना (खुशी में रह, खुशी दिलाना).. यह अलौकिक-स्टड़ी ही अविनाशी-प्राप्ति कराती, यह जान आगे बढ़ औरों को आगे बढ़ाते रहना, सदा याद और सेवा (उन्नति प्राप्त करते रहना)

4. (नौकरी वाली कुमारियां)… निर्बन्धन होते भी दो नांव में पैर रखने से परेशान रहेंगे, सिर्फ हिम्मत चाहिए (बाबा भी साथ है)… संगम का हमारा विशेष पार्ट है सेवाधारी बनना (यही गोल्डन चांस-वरदान है), उसमें लगन होने से लौकिक-पढ़ाई विघ्न नहीं बनती (सदा भाग्य बनाते, नशे में रहतेे)

सार (चिन्तन)

सदा हर पॉइंट को स्वरूप में लाते शक्तिशाली-याद द्वारा रूहानी शक्ति से मन्सा-वाचा-कर्मणा सम्पन्न-शक्तिशाली रह… सदा जीवनमुक्त-एकरस-अतीन्द्रिय सुख-सर्व प्राप्ति सम्पन्न रह… हिम्मत रख सेवाधारी बन खुशी-खुशी सेवा में आगे बढ़ते, स्वयं-सर्व का सर्वश्रेष्ठ भाग्य बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Avyakt Murli Churnings

Thanks for reading this article on ‘Being full of spiritual power! | Avyakt Murli Churnings 01-03-2020’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *