Being light! | Sakar Murli Churnings 03-10-2019

Being light! | Sakar Murli Churnings 03-10-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हमें ऊँच-ते-ऊँच विदेही मात-पिता रूद्र-शिवबाबा पढ़ाकर 21 जन्म सुख का वर्सा देते, सतोप्रधान-ब्यूटीफुल-देवता रूप में (तन-मन-प्रकृति सहित)… मुख्य है पवित्र चलन, यही सुख-शान्ति (हल्के-पान) की जननी है, जिसके लिए चाहिए योगबल… हमें सारे चक्र का ज्ञान है

2. हम औरों को भी आप-समान बनाते, पद्मापद्म भाग्यशाली है… सिर्फ माया से बचे रहना है

चिन्तन

जबकि बाबा हमें सर्व दुःखों से हल्का करने आए हैं… तो सदा मन को व्यर्थ-मुक्त ज्ञान-चिन्तन में लगाकर, सदा बाबा से combined रह (बातेँ करते), अतीन्द्रिय सुख-आनंद में जुलतेशक्तिशाली बन, परिस्थितियों से परे रहते-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings

Thanks for reading this article on ‘Being light! | Sakar Murli Churnings 03-10-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *