Benefit of keeping chart! | Sakar Murli Churnings 10-09-2019
मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है
सार
1. संगम पर बाबा ने हमें अपना सत्य परिचय दिया है (उनका नाम-रूप है, वह हमारा बाप-टीचर है)… इसलिए अब हम बाप-वर्से की याद में बैठते हैं (जिससे ही विकर्म विनाश, कमाई होती, हम बाबा के समीप पहुँचते)… इसलिए चार्ट अवश्य रखना है (इसमें ही कल्याण है)
2. शिवबाबा की याद में ईश्वरीय सेवा जरूर करनी है, जिससे 21 जन्मों की कमाई जमा होती… हम सारे राज़ जानते हैं (ड्रामा 5000 वर्ष का है, कृष्ण, देवियाँ, आदि)
चिन्तन
तो चलिए आज सारा दिन… जबकि इस समय की पुरुषार्थ-स्थिति से ही सारे कल्प का भाग्य बनता, तो सदा चार्ट द्बारा अपनी याद की यात्रा को पक्का बनाते, सर्व प्राप्ति सम्पन्न दिव्यगुण-सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Benefit of keeping chart! | Sakar Murli Churnings 10-09-2019’